Hindi Breaking News Today 18 July: NIIO सेमिनार 'स्वावलंबन' में बोले पीएम मोदी- रक्षा क्षेत्र में जल्द भारत होगा आत्मनिर्भर
Breaking News in Hindi Today: सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर की याचिका पर उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज सभी छह प्राथमिकी रद्द करने और एसआईटी के गठन को चुनौती देने वाली याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया।
नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में मंकीपाक्स का एक और मामला सामने आया है। देश के केरल राज्य में मंकीपाक्स का मामला मिला है। बता दें कि मंकीपाक्स का पहला मामला भी केरल में ही मिला था। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। मध्य प्रदेश के धार जिले में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां यात्रियों से भरी एक बस नर्मदा नदी में गिर गई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र रोडवेज की बस धार जिले के खलघाट संजय सेतु से गिर गई। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 15 को बचा लिया गया है।संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी। वहीं, नवनिर्वाचित सांसदों ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। हालांकि, संसद परिसर में राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि संसद का यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि अभी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव हो रहे हैं।
कांग्रेस की उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार-
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मारग्रेट अल्वा विपक्ष की बैठक के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पहुंचीं।
Oppositions Vice-Presidential candidate Margaret Alva arrives at NCP chief Sharad Pawar Residence for an Opposition meeting pic.twitter.com/owYHjoj7Zs
— ANI (@ANI) July 18, 2022
देश को हानि पहुंचाने वालों की हर कोशिश को नाकाम करना है: पीएम
पीएम मोदी ने कहा- जैसे-जैसे भारत ग्लोबल स्टेज पर खुद को स्थापित कर रहा है, वैसे-वैसे मिस इनफार्मेशन और डिस इनफार्मेशन अपप्रचार के माध्यम से लगातार हमले हो रहे हैं। खुद पर भरोसा रखते हुए भारत के हितों को हानि पहुंचाने वाली ताकतें चाहे देश में हों या फिर विदेश में, उनकी हर कोशिश को नाकाम करना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें-
आज हम बड़े एक्सपोटर की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं: पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- हमने सरलतम उत्पादों के लिए भी विदेशों पर निर्भर रहने की आदत विकसित कर ली है। नशा करने वालों की तरह हम भी विदेशों से आयातित उत्पादों के आदी थे। इस मानसिकता को बदलने के लिए, हमने 2014 के बाद मिशन मोड पर काम किया। रक्षा का एक नया इकोसिस्टम बनाने के लिए हमने अतीत के दृष्टिकोण से सीखकर, सबका प्रयास की मदद ली। पीएम मोदी ने कहा- बीते 4-5 सालों में हमारा डिफेंस इम्पोर्ट लगभग 21 प्रतिशत कम हुआ है। आज हम सबसे बड़े डिफेंस इम्पोर्टर के बजाय एक बड़े एक्सपोटर की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
In just the short span of the last 4-5 years, our Defence imports have decreased by around 21%... We are moving forward from being a defence importer to becoming a defence exporter: PM Narendra Modi pic.twitter.com/SyLkjMpQBW
— ANI (@ANI) July 18, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा-
प्रधानमंत्री मोदी ने NIIO सेमिनार स्वावलंबन को संबोधित करते हुए कहा-रक्षा में आत्मनिर्भर भारत 21वीं सदी के भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगले साल 15 अगस्त तक नौसेना के लिए 75 स्वदेशी तकनीक तैयार करना पहला कदम है। उन्होंने कहा- हमें इनकी संख्या को लगातार बढ़ाने के लिए काम करना है। आपका लक्ष्य होना चाहिए कि भारत जब अपनी आजादी के 100 वर्ष का पर्व मनाए, उस समय हमारी नौसेना एक अभूतपूर्व ऊंचाई पर हो।
Delhi| Aatmanirbharta in defence is very crucial for the India of 21st century... Creating 75 indigenous techs for Navy by Aug 15 next year is the first step; goal should be to take Indias defence to unprecedented heights by the time we celebrate 100yrs of independence:PM Modi pic.twitter.com/vHYIZrYFZn
— ANI (@ANI) July 18, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्प्रिंट का अनावरण किया। यह NIIO और DIO की एक सहयोगी परियोजना है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हमने कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता हासिल की है और जिसके कारण दुनिया में भारत की एक नई छवि उभरी है। आत्मनिर्भर अभियान के तहत, नौसेना ने पिछले वित्तीय वर्ष में घरेलू खरीद के लिए अपने पूंजीगत बजट का 64 प्रतिशत से अधिक खर्च किया और इस वर्ष यह 70 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।
Weve achieved self-reliance in many areas & due to which, a new image of India has emerged in the world. Under AatmaNirbhar Abhiyaan, Navy spent over 64% of its capital budget for domestic procurement in last financial year &this year itll increase up to 70%: Defence Minister pic.twitter.com/wDMw1zNpTG
— ANI (@ANI) July 18, 2022
मुंबई में भाजपा नेता सुल्ताना खान पर हमला
मुंबई में भाजपा अल्पसंख्यक महिला मोर्चा की मुखिया सुल्ताना खान पर बाइक सवार दो हमलावरों ने हमला किया। घटना की जानकारी काशीमीरा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सैय्यद जिलानी ने दी। उन्होंने बताया कि सुल्ताना पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने पति के साथ डाक्टर के पास जा रही थीं। तभी उन्हें दो अजनबियों का अचानक सामना करना पड़ा। जल्द ही उनके बीच बहस छिड़ गई। पीड़िता दहशत की स्थिति में है। उसने अभी तक इस घटना के बारे में हमसे बात नहीं की है।
Mumbai | BJP leader Sultana Khan attacked by two bike-borne assailants
— ANI (@ANI) July 18, 2022
While on road, couple encountered two strangers. An argument soon ensued between them. The victim is in a state of fear. She is yet to open up to us about the incident: Inspector Sayyed Zilani, Kashimira PS pic.twitter.com/B6iQvwkv7p
छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव का अपने इस्तीफे पर बयान-
छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने इस्तीफे पर कहा- मुझे लगने लगा था कि मैं जनता के हिसाब से काम नहीं कर सकता। इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया और मैंने इस बारे में सीएम को लिखा। मैंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है, मैंने अभी सिर्फ अपने पद से इस्तीफा दिया है।
I had started to feel that I couldnt work according to public. So I decided to resign & I wrote to CM regarding this. Ive not resigned from party, Ive just stepped down from my post: TS Singh Deo on his resignation from the post of states Panchayat &Rural Development Minister pic.twitter.com/W2kJ5ocdnb
— ANI (@ANI) July 18, 2022
उद्धव गुट ने शिंदे-फडणवीस सरकार पर बोला हमला
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी हमलों का दौर चल रहा है। शिवसेना ने सोमवार को एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार पर करारा हमला बोला। शिवसेना ने कहा कि मौजूदा सरकार बिना कैबिनेट के मनमाने फैसले ले रही है। शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े का कहना है कि शिंदे-फडणवीस सरकार अवैध है क्योंकि बागी विधायकों की अयोग्यता पर अभी फैसला नहीं आया है और याचिका सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज का बयान
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने बताया कि कन्नूर के 31 वर्षीय व्यक्ति का परियाराम मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है। मरीज की स्वास्थ्य स्थिति संतोषजनक बताई जा रही है। उनके निकट संपर्क में रहने वालों को निगरानी में रखा गया है।
"The 31-year-old man from Kannur is currently undergoing treatment at Pariyaram Medical College. The patients health condition is reported to be satisfactory. Those in close contact with him have been put under surveillance," says Kerala Health Minister Veena George
— ANI (@ANI) July 18, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/4G7q0s3bq8
तलाक-ए-हसन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में तलाक-ए-हसन को चुनौती देने वाली याचिका पर चार दिन बाद सुनवाई होगी। याचिका में सभी के लिए तलाक की एक समान प्रक्रिया के लिए दिशानिर्देश तैयार करने के लिए केंद्र को निर्देश जारी करने की मांग की गई है।
Talaq-e-Hasan: तलाक-ए-हसन को चुनौती देने वाली याचिका पर चार दिन बाद सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
बस हादसे पर बोले परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बस हादसे पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं सुबह से लगातार अधिकारियों के साथ संपर्क में हूं। मुआवजे के तौर पर 4-4 लाख रुपए मृतकों के परिवार को दिए जाएंगे। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।
तमिलना़डु के शिक्षा मंत्री ने किया स्कूल का दौरा
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में राज्य के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश ने डीसी, पीडब्ल्यूडी और आरटीओ अधिकारियों के साथ निजी स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से बात की। बता दें कि कल 17 जुलाई को कल्लाकुरिची हिंसा हुई थी।
Kallakurichi, Tamil Nadu | State School Education Minister Anbil Mahesh, along with DC, PWD & RTO officials visited, spoke with parents at the private school where Kallakurichi violence took place on July 17 pic.twitter.com/ehjxWMj96A
— ANI (@ANI) July 18, 2022
केरल में मिला मंकीपाक्स का दूसरा केस
केरल में मंकीपाक्स के दूसरे सकारात्मक मामले की पुष्टि कन्नूर जिले में हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
हाई कोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता अजय माकन
हरियाणा में हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत को चुनौती देने वाली याचिका दायर करने हाईकोर्ट पहुंचे कांग्रेस महासचिव अजय माकन।
मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को जारी किया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर की याचिका पर उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज सभी छह प्राथमिकी रद्द करने और एसआईटी के गठन को चुनौती देने वाली याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया।
सुप्रीम कोर्ट से मोहम्मद जुबैर को राहत
सुप्रीम कोर्ट में ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुनवाई जारी है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि उत्तर प्रदेश में दर्ज सभी एफआईआर में जुबैर के खिलाफ कोई प्रारंभिक कार्रवाई नहीं की जाएगी।
Supreme Court posts for hearing on July 20 the plea of Alt News co-founder Mohammed Zubair seeking interim bail in FIRs filed against him in UP.
— ANI (@ANI) July 18, 2022
Supreme Court says in the meantime no precipitative action shall be taken against Zubair in all the FIRs registered in Uttar Pradesh. pic.twitter.com/lcdZrJX58r
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल राम शुक्ला को लोक सेवा आयोग सदस्य नियुक्त किया गया
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने बताया कि पूर्व सेना प्रशिक्षण कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राम शुक्ला (सेवानिवृत्त) को संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है।
Former Army Training Command chief Lt Gen Ram Shukla (Retd) has been appointed as a member of the Union Public Service Commission: Department of Personnel and Training pic.twitter.com/R5aZq8H4LV
— ANI (@ANI) July 18, 2022
बस दुर्घटना पर बोले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस
बस दुर्घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। सीएम एकनाथ शिंदे और मैंने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात की। अभी भी लापता लोगों को खोजने के लिए सभी प्रयास जारी हैं।
So far 13 people dead. Eknath Shinde Ji & I spoke with MP CM Shivraj Singh Chouhan. All efforts are on to find those still missing: Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis on Dhar bus accident in MP pic.twitter.com/FtERlUnKIG
— ANI (@ANI) July 18, 2022
मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
सुप्रीम कोर्ट में मोहम्मद जुबैर द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज सभी 6 एफआईआर को रद्द करने और एसआईटी के गठन को चुनौती देने की मांग की गई थी।
अखिलेश यादव के बयान पर शिवपाल का पलटवार
President Election 2022 अखिलेश यादव ने विपक्ष के राष्ट्रपति के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में मतदान किया वहीं चाचा शिवपाल यादव ने उनका विरोध करते हुए कहा कि हम उनका समर्थन नहीं करते जिन्होंने नेताजी को आईएसआई का एजेंट बताया था।
सूडान में मरने वालों की संख्या 65 हुई
Tribal clashes in Sudan सूडान के ब्लू नाइल राज्य में दो जनजातियों के बीच हुई हिंसक झड़प में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 65 हो गई है। वहीं 192 लोग घायल हैं। शुक्रवार को बर्टी और हौसा जनजातियों के बीच यह संघर्ष हुआ था।
Tribal clashes in Sudan: सूडान में दो जनजातियों के बीच हिंसक झड़प, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 65
दिल्ली कोर्ट ने चित्रा रामकृष्ण की रिमांड बढ़ाई
दिल्ली कोर्ट ने स्टाक एक्सचेंज के कर्मचारियों की कथित फोन टैपिंग और जासूसी से जुड़े मनी लान्ड्रिंग मामले में नेशनल स्टाक एक्सचेंज की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण की 4 दिन की रिमांड बढ़ा दी है।
दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसले को रखा बरकरार
दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने उपहार सिनेमा अग्नि साक्ष्य छेड़छाड़ मामले में मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा पारित आदेश को बरकरार रखा है। साथ ही कोर्ट ने रियल एस्टेट कारोबारी सुशील, गोपाल अंसल और दो अन्य लोगों द्वारा उनकी सजा को चुनौती देने वाली अपील को खारिज कर दिया है।
एक उत्कृष्ट और प्रेरक उपराष्ट्रपति होंगे जगदीप धनखड़- पीएम मोदी
नामांकन दाखिल करने के लिए NDA के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि वह एक उत्कृष्ट और प्रेरक उपराष्ट्रपति होंगे।
"I am certain that he will be an excellent and inspiring Vice President," PM Modi after accompanying NDAs VP candidate Jagdeep Dhankhar for nomination filing pic.twitter.com/HgODAiADxe
— ANI (@ANI) July 18, 2022
उड़ान भरते ही विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशु के अदन अब्दुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने स्टेट मीडिया को बताया कि चालक दल सहित सभी 30 लोगों को बचा लिया गया है।
#BREAKING: A plane has crashed at #Mogadishu’s Adan Abdulle International Airport shortly after it took off, on Monday. All 30 people on board including crews have been rescued, Airport Authorities confirmed to State Media.#Somalia pic.twitter.com/gM7ppnPn8W
— SNTV News (@sntvnews1) July 18, 2022
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शिखा अनिर्बान पर पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें कि बहादुर जवानों ने बांग्लादेश की मुक्ति के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए थे।
Indian Army chief General Manoj Pande laid a wreath at Shikha Anirban and paid tributes to the Bravehearts who laid down their lives for the liberation of Bangladesh: Indian Army pic.twitter.com/3JwdXlHqdB
— ANI (@ANI) July 18, 2022
कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही
संसद के मानसून सत्र आगाज हो गया है। मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही कल 19 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
बारिश से मौसम हुआ सुहावना
केरल के कोट्टायम शहर में भारी बारिश से मौसम सुहावना हो गया है।
#WATCH | Heavy rain lashes the city of Kottayam in Kerala pic.twitter.com/8v96Q51YeY
— ANI (@ANI) July 18, 2022
शिवसेना नेता रामदास कदम ने दिया इस्तीफा
शिवसेना नेता रामदास कदम ने शिवसेना के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है। वह उद्धव ठाकरे के गुट में थे।
Shiv Sena leader Ramdas Kadam has given resignation from the leader post of Shiv Sena. He was in Uddhav Thackerays faction.
— ANI (@ANI) July 18, 2022
(file pic) pic.twitter.com/JKbnhh47Na
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की एयरलाइन कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज उड़ान सुरक्षा मानदंडों की समीक्षा के लिए एयरलाइन कंपनियों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक एयरलाइन को सुरक्षा निगरानी बढ़ाने के लिए सभी स्तरों पर कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं।
Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia chaired a one-on-one meeting with heads of airline companies to review flight safety norms today. Instructions have been issued to each airline to take steps at all levels to enhance security surveillance.
— ANI (@ANI) July 18, 2022
(File pic) pic.twitter.com/ZGhze4zXXH
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में भारतीय वायु सेना के चार सेवानिवृत्त अधिकारियों को समन
दिल्ली की एक विशेष अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकाप्टर कथित घोटाला मामले में भारतीय वायु सेना (IAF) के चार सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ समन जारी किया है। कोर्ट ने बताया कि इसके लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आवश्यक मंजूरी ली गई है। मामला 30 जुलाई का है।
सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख देने की घोषणा की
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने एमपी में हुई बस दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एमएसआरटीसी (महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम) को मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है।
पीएम मोदी ने बस हादसे पर जताया दुख
मध्य प्रदेश के धार जिले में हुए हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। बचाव कार्य चल रहा है और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
PM Modi saddened by the loss of lives in Dhar bus accident in Madhya Pradesh
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 18, 2022
"Rescue work is underway and local authorities are providing all possible assistance to those affected," says PM. pic.twitter.com/otU8vM04uk
NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का बयान
एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे जैसी विनम्र पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को यह अवसर मिलेगा।
नामांकन दाखिल करने के बाद बोले जगदीप धनखड़
एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि मैं हमेशा देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ाने का प्रयास करूंगा।
पीएम मोदी की मौजूदगी में जगदीप धनखड़ ने किया नामांकन
एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने पीएम नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
#WATCH | Delhi: NDA candidate Jagdeep Dhankhar files his nomination for the Vice Presidential elections in the presence of PM Narendra Modi.
— ANI (@ANI) July 18, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/jyUOddtxOe
दक्षिण बेंगलुरु के एक स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
दक्षिण बेंगलुरु के राजराजेश्वरीनगर के आइडियल टाउनशिप के एक निजी स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। स्कूल को धमकी मिलने पर कांग्रेस नेता पर डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे आज सुबह इसकी सूचना मिली, तुरंत मैंने पुलिस से संपर्क किया। मैंने अपने स्टाफ को स्कूल परिसर को खाली कराने के निर्देश दिए और वहां से सभी को निकाला गया है। बम निरोधक दस्ता वहां जांच के लिए मौजूद हैं। मुझे लगता है कि ये एक फेक कॉल था।
मृतकों की संख्या में हुआ इजाफा
महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है।
The death toll rises to 105 due to heavy rains & flood situation in Maharashtra. pic.twitter.com/kavFtJWGxw
— ANI (@ANI) July 18, 2022
इंडिगो ने तीन शख्स पर लगाया प्रतिबंध
केरल के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाना यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया। इंडिगो की ओर से मामले की जांच के लिए गठित समिति ने दो सप्ताह के लिए इनकी हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Flying Ban: इंडिगो ने तीन शख्स पर लगाया प्रतिबंध, केरल मुख्यमंत्री के खिलाफ प्लेन मे लगाए थे नारे
शिवसेना नेता संजय राउत की बढ़ी मुश्किलें
महाराष्ट्र के मझगांव मजिस्ट्रेट की अदालत ने भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया द्वारा दायर मानहानि मामले में अपनी याचिका दर्ज करने के लिए 6 अगस्त को शिवसेना नेता संजय राउत को तलब किया।
NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने किया नामांकन
NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे।
Delhi | Jagdeep Dhankhar files his nomination for the Vice Presidential elections, as the candidate of NDA.
— ANI (@ANI) July 18, 2022
Prime Minister Narendra Modi, HM Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, Union Minister Nitin Gadkari, BJP national president JP Nadda and other BJP leaders present. pic.twitter.com/iBRfuXC0pO
कल्लाकुरिची अदालत में 120 आरोपियों को किया गया पेश
तमिलनाडु पुलिस ने कल्लाकुरिची अदालत में कुल 120 आरोपियों को पेश किया है। बता दें कि कल शहर में हिंसा हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने 12 वीं कक्षा की एक लड़की की मौत पर न्याय की मांग करते हुए एक स्कूल में प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने बसों में आग लगा दी और स्कूल की संपत्ति को तोड़ दिया।
Police produces a total of 120 accused in Kallakurichi court of Tamil Nadu in relation to violence that broke out in the town yesterday after protesters seeking justice over the death of a Class 12 girl entered a school, set buses ablaze & vandalized school property. pic.twitter.com/6jGf9ZgBE2
— ANI (@ANI) July 18, 2022
मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका
अल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट से यूपी के कई जिलों में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की। इस पर कोर्ट ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ के समक्ष याचिका को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया।
मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, यूपी में दर्ज एफआईआर पर तत्काल सुनवाई की मांग की
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मिले NCP नेता
महाराष्ट्र में NCP नेता अजीत पवार, जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने आज सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी डीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित लोगों के लिए तत्काल मदद की मांग की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद भवन पहुंचे
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at the Parliament Library Building. pic.twitter.com/X1guo2gQl2
— ANI (@ANI) July 18, 2022
संसद भवन पहुंचे जगदीप धनखड़
एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ संसद भवन पहुंचे। वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
#WATCH | Delhi: NDAs Vice Presidential candidate Jagdeep Dhankhar arrives at the Parliament Library Building. He will file his nomination today. pic.twitter.com/DC3wkaNURp
— ANI (@ANI) July 18, 2022
राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित
संसद के मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने महंगाई और जीएसटी दरों में बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है।
#MonsoonSession | Opposition MPs protest in Rajya Sabha and walk up to the Well of the House over inflation and GST rate hikes.
— ANI (@ANI) July 18, 2022
House adjourned for the day. pic.twitter.com/TikF0Qg05i
राज्यसभा में दिवंगत हस्तियों को दी गई श्रद्धांजलि
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे, पूर्व-संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान, महान हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा और अन्य को श्रद्धांजलि दी।
Rajya Sabha observes silence as a mark of respect to the memory of the departed.
— ANI (@ANI) July 18, 2022
Chairman Naidu made obituary reference to former Japanese PM Shinzo Abe, ex-UAE President Sheikh Khalifa Bin Zayed Al Nahyan, legendary Hindustani classical musician Pandit Shivkumar Sharma & others pic.twitter.com/GlWBNIVPhc
19 जुलाई को संसद में होगी व्यापार सलाहकार समिति की बैठक
राज्यसभा की व्यापार सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक 19 जुलाई को संसद में होगी।
मध्य प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा
मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र रोडवेज की बस धार जिले के खलघाट संजय सेतु से गिर गई। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 15 को बचा लिया गया है।
12 people dead, 15 rescued after a Maharashtra Roadways bus going from Indore to Pune falls off Khalghat Sanjay Setu in Dhar district, says Madhya Pradesh minister Narottam Mishra. pic.twitter.com/h4FuW2B3Ch
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 18, 2022
लोकसभा में शत्रुघ्न सिन्हा ने ली शपथ
संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है। आसनसोल उपचुनाव में TMC के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा में संसद सदस्य के रुप में शपथ ली।
लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
संसद के मानसून सत्र का आगाज हो गया है। संसद परिसर में राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
Monsoon session of Parliament | Lok Sabha adjourned till 2pm for voting in Presidential election in Parliament premises pic.twitter.com/knnvVEhl22
— ANI (@ANI) July 18, 2022
जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को दी श्रद्धांजलि
संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही जारी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी।
Monsoon session of Parliament | Lok Sabha Speaker Om Birla pays tribute to former Japanese PM #ShinzoAbe pic.twitter.com/Vv3bjhV4Ht
— ANI (@ANI) July 18, 2022
संसद के मानसून सत्र का आगाज
संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है। आज नवनिर्वाचित सांसदों ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में दिया नोटिस
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अग्निपथ योजना पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत व्यावसायिक नोटिस दिया है।
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू
Parliament Monsoon Session 2022 मानसून सत्र के शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने प्रेस को संबोधित कर कहा कि सदन को चलाना केवल सरकार का काम नहीं है बल्कि इसमें सबका सहयोग चाहिए होता है। उन्होंने विपक्ष को भी साथ देने को कहा।
संसद पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संसद पहुंचे।
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा संसद पहुंचे। #PresidentialElection pic.twitter.com/7eyLWAWQhH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2022
पीएम मोदी ने संसद परिसर में की कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक
संसद के मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद परिसर में अपने शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की।
संसद में मतदान जारी
भारत के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में संसद में मतदान जारी है।
#WATCH Voting in the election being held for the post of President of India is underway at Parliament pic.twitter.com/L2TGHQmuBh
— ANI (@ANI) July 18, 2022
संजय सिंह ने राज्यसभा में दिया नोटिस
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री को सिंगापुर जाने की अनुमति नहीं देने पर नियम 267 के तहत राज्यसभा में व्यावसायिक नोटिस दिया और इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।
ओम बिरला की अध्यक्षता में होगी एडवाइजरी कमेटी की बैठक
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में आज लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होनी है।
सीपीआई (एम) के सांसद ने दिया राज्यसभा में नोटिस
राज्यसभा में सीपीआई (एम) के सांसद एलाराम करीम ने व्यापार को निलंबित करने और आवश्यक वस्तुओं पर मूल्य वृद्धि और 5% जीएसटी लगाने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया है।
संवाद का सक्षम माध्यम हैं सदन- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम हमेशा सदन को संवाद का सक्षम माध्यम मानते हैं, जहां खुले मन से संवाद हो, खुले मन से वाद-विवाद हो, आलोचना भी हो और उत्तम प्रकार से विश्लेषण हो ताकि नीति और निर्णय में बहुत ही सकारात्मक योगदान हो सके।
संसद के पुस्तकालय भवन पहुंचे केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद एस जयशंकर, सर्बानंद सोनोवाल, हरदीप सिंह पुरी और अर्जुन मुंडा संसद के पुस्तकालय भवन पहुंचे। बता दें कि संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है।
Delhi | Union Ministers and BJP MPs S Jaishankar, Sarbananda Sonowal, Hardeep Singh Puri, and Arjun Munda arrived at Parliament Library Building.#Monsoon session of the Parliament commences today. Voting for the Presidential election will also take place from 10 am - 5 pm. pic.twitter.com/KSvVmfvQKK
— ANI (@ANI) July 18, 2022
कांग्रेस सांसद ने अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर दिया नोटिस
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर राज्यसभा में कामकाज को स्थगित करने का नोटिस दिया।
संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद भवन पहुंचे। आज से मानसून सत्र की शुरूआत हो रही है।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi at the
— ANI (@ANI) July 18, 2022
Parliament as the Monsoon session commences today pic.twitter.com/sRkvFdiZWr
पीएम मोदी ने की सांसदों से अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसदों से अपील करते हुए कहा कि संसद में खुले दिमाग से बातचीत होनी चाहिए, जरूरत पड़ने पर बहस भी होनी चाहिए। मैं सभी सांसदों से गहराई से विचार करने और चर्चा करने का आग्रह करता हूं।
There should be dialogue in the Parliament with an open mind, if necessary, there should be a debate. I urge all MPs to contemplate deeply & discuss: Prime Minister Narendra Modi at Parliament pic.twitter.com/vyC3wDhGDk
— ANI (@ANI) July 18, 2022
जल्द ही नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति देश का मार्गदर्शन करेंगे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि यह सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अभी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस दौरान नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति देश का मार्गदर्शन करना शुरू करेंगे।
संसद का ये सत्र बहुत महत्वपूर्ण- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि संसद का यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है। यह आजादी का अमृत महोत्सव का दौर है। 15 अगस्त और आने वाले 25 वर्षों का एक विशेष महत्व है। जब राष्ट्र स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा, यह हमारी यात्रा तय करने का संकल्प करने का समय होगा।
This period is very important. It is the period of Azadi ka Amrit Mahotsav. There is a special significance of 15th Aug & coming 25 yrs - when nation would celebrate 100 yrs of independence, would be the time to make a resolution to decide our journey&the new heights we scale: PM pic.twitter.com/SjDq9gneSd
— ANI (@ANI) July 18, 2022
कोरोना के केसों में आई कमी
भारत में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 16,935 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 16,069 ठीक हुए और 51 लोगों की मौत हुई।
#COVID19 | India reports 16,935 fresh cases, 16,069 recoveries, and 51 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 18, 2022
Active cases 1,44,264
Daily positivity rate 6.48% pic.twitter.com/CXVSDdvXpY
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में दिया नोटिस
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने देश में घरेलू सिलेंडरों और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
रेलवे ने कैंसिल की 149 गाड़ियां
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 18 जुलाई को करीब 148 ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancelled Today) कर दिया है। अलग-अलग जोन में चल रहे मरम्मत कार्यों और परिचालन संबंधी दिक्क्तों के कारण ये ट्रेनें निरस्त की गई है। इनमें 126 ट्रेनें पूरी तरह निरस्त की गई हैं, जबकि 23 गाड़ियां आंशिक रूप से कैंसिल की गई हैं।
महाकालेश्वर मन्दिर में भस्म आरती की गई
मध्य प्रदेश के उज्जैन में सावन के पहले सोमवार के दिन महाकालेश्वर मन्दिर में भस्म आरती की गई।
#WATCH मध्य प्रदेश: सावन के पहले सोमवार के दिन उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में भस्म आरती की गई। pic.twitter.com/2etXYJtSjP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2022
ED ने पूर्व वित्त मंत्री थॉमस इसाक को किया तलब
सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड के वित्तीय लेनदेन के संबंध में केरल के पूर्व वित्त मंत्री थॉमस इसाक को 19 जुलाई को पेश होने के लिए तलब किया है।
सावन के पहले सोमवार को शिवमय हुआ देश
Sawan Somwar 2022 देशभर के शिवालयों में भक्तों की जमकर भीड़ दिख रही है। मंदिरों में भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज सुबह से ही लोग भारी संख्या में भगवान शिव के दर्शन करने जा रहे हैं और हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
देश के कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी हालात बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे के लिए कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य भारत के कुछ हिस्सों में दो वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिससे अच्छी बारिश हो रही है।
पटना के महादेव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
बिहार में सावन माह के पहले सोमवार को पटना के महादेव मंदिर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे।
Bihar | Devotees throng Mahadev Temple in Patna to offer prayers on the first Monday of #Sawan month. pic.twitter.com/mUGv3uAR2y
— ANI (@ANI) July 18, 2022
पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए रवाना हुए भाजपा विधायक
पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक राष्ट्रपति चुनाव के लिए उत्तर 24 परगना में स्थित राजारहाट के वेस्टिन होटल से पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए रवाना हुए।
#WATCH | West Bengal BJP MLAs leave from The Westin Kolkata Rajarhat for the State Assembly.
— ANI (@ANI) July 18, 2022
Voting for the Presidential Election will be held from 10 am to 5 pm today. pic.twitter.com/KFBSYfbTQK
मानसून की दस्तक के साथ जुलाई में घटी पेट्रोल-डीजल की मांग
Monsoon के दस्तक देने के साथ ही 1 से 15 जुलाई के दौरान पेट्रोल और डीजल की मांग में कमी देखने को मिली है। हालांकि 1 से 15 जुलाई के दौरान एटीएफ की मांग सालाना आधार पर 77.2 प्रतिशत बढ़ी है।
मानसून की दस्तक के साथ जुलाई में घटी पेट्रोल-डीजल की मांग, ATF की डिमांड में आया उछाल
पीएम मोदी नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन संगोष्ठी 'स्वावलंबन' को करेंगे संबोधित
NIIO Seminar Swavlamban प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन (NIIO) की संगोष्ठी स्वावलंबन को संबोधित करेंगे। यह संगोष्ठी डा आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में होगी। यह संगोष्ठी दो दिन (18 और 19 जुलाई) तक चलेगी।
श्रीलंका में इमरजेंसी की घोषणा
श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देश में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। उन्होंने देश के हालात को देखते हुए ये कदम उठाया है।
Acting Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe declares a State Of Emergency in the country. pic.twitter.com/ycDwJupUa3
— ANI (@ANI) July 18, 2022
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे NDA उम्मीदवार
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नए उपराष्ट्रपति के लिए आगामी 6 अगस्त को चुनाव होने हैं।
विपक्षी उम्मीदवार Margaret Alva को शिवसेना का समर्थन
शिवसेना सांसद संजय राउत ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनावों में विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी। राष्ट्रपति चुनाव के लेकर उन्होंने कहा कि शिवसेना द्रौपदी मुर्मू को सद्भावना से समर्थन देगी क्योंकि मुर्मू एक आदिवासी महिला हैं और महाराष्ट्र में आदिवासी लोगों की बड़ी तादाद है।
काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सावन के पहले सोमवार के दिन श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए।
#WATCH | Uttar Pradesh: Devotees offer prayers at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi, on the first Monday of #Sawan month.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 18, 2022
(Source: Kashi Vishwanath PRO) pic.twitter.com/uPUpYddbk6
इंडियाना माल के फूड कोर्ट में गोलीबारी
संयुक्त राज्य अमेरिका में इंडियाना राज्य के ग्रीनवुड पार्क माल में 17 जुलाई की शाम एक बंदूकधारी सहित चार लोगों की मौत हो गई। बंदूकधारी व्यक्ति ने फूड कोर्ट में गोली चला दी, जिसके बाद हथियार से लैश एक नागरिक ने उसे गोली मार दी। समाचार एजेंसी एपी ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी।
Indiana Mass Shooting: इंडियाना माल के फूड कोर्ट में गोलीबारी, 4 लोगों की मौत; 2 घायल
स्कूल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में कल एक स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा की मौत पर हिंसा भड़क गई थी। आज कल्लाकुरिची में शक्ति ईसीआर इंटरनेशनल स्कूल कनियामूर के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Tamil Nadu | Police security tightened outside Sakthi ECR International school, Kaniyamoor in Kallakurichi where violence and vandalism broke out yesterday during the protests over the death of a girl studying in class 12th. pic.twitter.com/Tovsj83X4W
— ANI (@ANI) July 18, 2022
मिजोरम में मिले COVID-19 के 57 नए केस
मिजोरम में COVID-19 के 57 नए मामले आए हैं और कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।
मिज़ोरम में #COVID19 के 57 नए मामले आए हैं और कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2022
कुल मामले: 2,30,646
सक्रिय मामले: 1249
कुल डिस्चार्ज: 2,28,691
कुल मृत्यु: 706 pic.twitter.com/lXNlZEpC8V
ASI विनोद कुमार को दी गई अंतिम श्रद्धांजलि
श्रीनगर में सीआरपीएफ जवानों ने दिवंगत सीआरपीएफ ASI विनोद कुमार को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि कल पुलवामा के गंगू इलाके में एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ जवान ASI विनोद कुमार ने अपनी जान गंवाई थी।
J&K | Security officials lay a wreath on the mortal remains of CRPF personnel ASI Vinod Kumar who lost his life in a terrorist attack in the Gangoo area of Pulwama yesterday.
— ANI (@ANI) July 18, 2022
Visuals from CRPF RTC Humhama in Srinagar. pic.twitter.com/tZTGLnRLw6