Hindi News Today LIVE Updates: पीएम मोदी के गुजरात मॉडल की विश्वभर में चर्चा हुई- योगी आदित्यनाथ
Hindi News Today LIVE Updates: देश की पहली प्राइवेट स्पेस कंपनी अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) का रॉकेट Vikram-S सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है। इस मिशन का नाम 'प्रारंभ' रखा गया है। विक्रम-एस रॉकेट ने श्रीहरिकोटा में ISRO के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी।
नई दिल्ली, एजेंसी। देश की पहली प्राइवेट स्पेस कंपनी अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) का रॉकेट Vikram-S सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है। इस मिशन का नाम 'प्रारंभ' रखा गया है। विक्रम-एस रॉकेट ने श्रीहरिकोटा में ISRO के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी। वहीं आतंकी फंडिंग के खिलाफ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन भी दिया। मोदी ने कहा कि यह अद्भुत है कि यह सम्मेलन भारत में हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे डोनी पोलो का उद्घाटन करेंगे।
Hindi News Today LIVE Updates
हेमंत सोरेन ने कहा- सरकार बनने के एक दिन के बाद ही शुरू हो गई थी गिराने की कोशिश
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में मौजूदा सरकार को गिराने की कोशिश सरकार बनने के अगले दिन से ही शुरू हो गई थी। कुछ तथाकथित आदिवासी हमारे प्रतिद्वंद्वियों के साथ मिलकर राज्य के मूल आदिवासियों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि 20 साल से चली आ रही आपकी साजिश को लोग अब पहचानने लगे हैं। इसलिए 2019 में उन्होंने इस डबल इंजन के एक इंजन को उखाड़ फेंका था।
There are discussions today that attempts to topple the current Govt in Jharkhand started the day after it came to power. Some so-called tribals who are like middlemen, along with our rivals, are trying to instigate native tribals of the state: Jharkhand CM Hemant Soren,in Ranchi pic.twitter.com/d4FaQWPH2b
— ANI (@ANI) November 18, 2022
पीएम मोदी के गुजरात विकास मॉडल की चर्चा पूरी दुनिया में हुई - सीएम योगी
मोरबी में यूपी सीएम योगी ने कहा- पीएम मोदी के गुजरात विकास मॉडल की चर्चा पूरी दुनिया में हुई । COVID के दौरान, पीएम मोदी ने अलग-अलग चरणों में अलग-अलग तरीकों से स्थिति का मुकाबला किया... पहले लॉकडाउन के दौरान जान है तो जहान है अभियान के तहत पीएम मोदी ने लोगों को घर पर सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित किया।
नर्मदा का पानी अबडासा की तस्वीर व किसानों की तकदीर बदलेगा- CM शिवराज सिंह चौहान
अबडासा में आयोजित एक जनसभा में म.प्र. CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मां नर्मदा ने म.प्र. और गुजरात को ऐसा जोड़ा है कि हम कभी अलग नहीं हो सकते। नर्मदा जी का पानी पाइप से यहां आएगा और किसानों के सूखे खेतों की प्यास बुझाएगा। नर्मदा जी का पानी यहां की तस्वीर व किसानों की तकदीर बदलेगा।
धर्मांतरण पर बनेगा सख्त कानून- धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धर्मांतरण को लेकर भी हमने कड़ा फैसला लिया है। धर्मांतरण पर हम बहुत कठोर कानून बनाने वाले हैं। हमने देश में सबसे अधिक सजा का प्रावधान इस धर्मांतरण के कानून में करने का निर्णय लिया है।
Jio अब दिल्ली-एनसीआर में True-5G सेवाएं प्रदान करने वाला एकमात्र ऑपरेटर
Jio अब दिल्ली-एनसीआर में True-5G सेवाएं प्रदान करने वाला एकमात्र ऑपरेटर है, जिसमें दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और अन्य प्रमुख स्थान शामिल हैं।
वीर सावरकर के अपमान को लोग माफ नहीं करेंगे - सीएम शिवराज सिंह चौहान
मांडवी में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- वीर सावरकर के खिलाफ राहुल गांधी जिस तरह के बयान दे रहे हैं, क्या देश उसे बर्दाश्त करेगा? कांग्रेस ने हमेशा नेहरू परिवार का सम्मान किया है। क्या उन्होंने कभी श्यामजी कृष्ण वर्मा और सरदार पटेल के योगदान को गिना है? लोग अपमान को माफ नहीं करेंगे।
पूरा देश मोरबी के लोगों के साथ खड़ा था - CM योगी आदित्यनाथ
मोरबी के वांकानेर में उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- विगत दिनों मोरबी में हुई दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने परिजनों, निकट संबंधियों को खोया उन सबके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना भी करता हूं। पूरा देश मोरबी के लोगों के साथ खड़ा था।
सबके प्रयासों से देश को आगे बढ़ाने का काम किया - अनुराग ठाकुर
गुजरात के मांगरोल में आयोजित एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- अगर गुजरात दंगा मुक्त है तो यह BJP की सरकार और PM मोदी के कारण हुआ है। मोदी सरकार ने पूरे देशभर में एक ही मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयासों से देश को आगे बढ़ाने का काम किया है।
गुजरात का विकास मतलब भारत का विकास - केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
गुजरात के मांगरोल में आयोजित एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- गुजरात का विकास मतलब भारत का विकास है। गुजरात जितना आगे बढ़ेगा, भारत उतना ही आगे बढ़ेगा।
नए समीकरणों ने टेरर फंडिंग की समस्या को और गंभीर बनाया - अमित शाह
दिल्ली में नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- अगस्त 2021 के बाद दक्षिण एशियाई क्षेत्र में स्थिति में बहुत परिवर्तन आया है। सत्ता परिवर्तन तथा अल कायदा, ISIS का बढ़ता प्रभाव क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए एक महत्तवपूर्ण चुनौती के रूप में उभरा है। नए समीकरणों ने टेरर फंडिंग की समस्या को और गंभीर बनाया है।
पीएम मोदी ने ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़कर भारत को आगे बढ़ा दिया- CM हिमंता बिस्वा सरमा
कच्छ ज़िले के अंजार में एक जनसभा में असम CM हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा- जो ब्रिटिश हमारे ऊपर हुकूमत चलाया करते थे, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़कर भारत को आगे बढ़ा दिया है। इस रफ्तार से चलते रहे तो 2029 तक हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।
आतंकवादी लगातार वित्तीय संसाधन जुटाने के नए तरीके खोज रहे हैं- अमित शाह
दिल्ली में नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- आतंकवादी लगातार हिंसा को अंजाम देने, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और वित्तीय संसाधन जुटाने के नए तरीके खोज रहे हैं। आतंकवादी अपनी पहचान छुपाने और कट्टरपंथी सामग्री को फैलाने के लिए डार्क नेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए महत्वपूर्ण मोड़- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
भारत का पहला निजी रॉकेट विक्रम-एस का प्रक्षेपण हुआ। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- यह भारत के स्पेस इकोसिस्टम को विकसित करने के लिए एक बड़ा कदम है और विश्व समूह के समुदाय में एक सीमावर्ती राष्ट्र के रूप में भी उभर रहा है। यह भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए भी एक महत्वपूर्ण मोड़ है।
भारत का पहला निजी रॉकेट विक्रम-एस हुआ लॉन्च
आंध्र प्रदेश: श्रीहरिकोटा में भारत का पहला निजी रॉकेट विक्रम-एस का प्रक्षेपण हुआ। यह स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा बनाया गया है जिसके मिशन का नाम प्रारंभ रखा गया है। विक्रम-एस रॉकेट ने श्रीहरिकोटा में #ISRO के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी। रॉकेट का निर्माण स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा किया गया है।
भाजपा के लिए सावरकर प्रेम नकली - संजय राउत
शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, वीर सावरकर पर ऐसा आरोप लगाना यह न महाराष्ट्र को और न शिवसेना को मंजूर है। महाराष्ट्र के कांग्रेस के नेता भी समर्थन नहीं करेंगे। यह मुद्दा लाने की जरूरत नहीं थी। इससे MVA में भी दरार आ सकती है। हम 10 साल से उनको भारत रत्न देने की बात कर रहे हैं, केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बाद भी वह उनको सम्मान क्यों नहीं दे रहे हैं? क्या उनका सावरकर प्रेम नकली हैं? BJP और RSS के लिए वह आदर्श पुरुष कभी नहीं रहे। उनका सावरकर प्रेम नकली है।
अमेरिका के नौसेना सचिव कार्लोस डेल टोरो ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
दिल्ली में संयुक्त राज्य अमेरिका के नौसेना सचिव कार्लोस डेल टोरो ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कट्टरवाद और उग्रवाद की समस्या का हम समाधान करें - पीएम मोदी
दिल्ली में नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- यह महत्वपूर्ण है कि हम संयुक्त रूप से कट्टरवाद और उग्रवाद की समस्या का समाधान करें। कट्टरवाद का समर्थन करने वाले का किसी भी देश में कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
कुछ देश अपनी विदेश नीति के तहत आतंकवाद का करते हैं समर्थन - पीएम मोदी
दिल्ली में नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- कुछ देश अपनी विदेश नीति के तहत आतंकवाद का समर्थन करते हैं। वे उन्हें राजनीतिक, वैचारिक और वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं। अंतरराष्ट्रीय संगठन को यह नहीं सोचना चाहिए कि युद्ध की अनुपस्थिति का अर्थ शांति है।
#WATCH ...कुछ देश अपनी विदेश नीति के तहत आतंकवाद का समर्थन करते हैं। वे उन्हें राजनीतिक, वैचारिक और वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं। अंतरराष्ट्रीय संगठन को यह नहीं सोचना चाहिए कि युद्ध की अनुपस्थिति का अर्थ शांति है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/3p0qwclP5H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2022
हमें आतंकवादियों के वित्त पर चोट करनी चाहिए - पीएम मोदी
दिल्ली में नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- आतंकवाद को खत्म करने के लिए एक व्यापक, सक्रिय, व्यवस्थित प्रतिक्रिया की जरूरत है। अगर हम चाहते हैं कि हमारे नागरिक सुरक्षित रहें, तो हम तब तक इंतजार नहीं कर सकते जब तक कि आतंक हमारे घरों में न आ जाए। हमें आतंकवादियों के वित्त पर चोट करनी चाहिए।
हमें आतंवाद की जड़ों पर हमला करना है - पीएम मोदी
दिल्ली में नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- आतंकवाद का दीर्घकालिक प्रभाव गरीबों और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर होता है,चाहे फिर वह पर्यटन हो या व्यापार। कोई भी उस इलाके को पसंद नहीं करता जहां लगातार खतरा बना रहता है। इसकी वजह से वहां के लोगों की आजीविका पर भी असर पड़ता है। इसलिए यह अहम है कि हम आतंकवाद की जड़ों पर हमला करें।
जबतक आतंकवाद जड़ से खत्म न हो, हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे - पीएम मोदी
दिल्ली में नो मनी फॉर टेरर कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक आतंकवाद को जड़ से खत्म नहीं कर दिया जाता है।
हमने आतंकवाद का बहादुरी से मुकाबला किया - प्रधानमंत्री मोदी
दिल्ली में नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी बोले- हमारे देश ने आतंक की विभीषिका का सामना दुनिया के गंभीरता से लेने से बहुत पहले से किया है। दशकों से अलग-अलग रूपों में आतंकवाद ने भारत को चोट पहुंचाने की कोशिश की जिसकी वजह से हमने हजारों कीमती जानें गंवाईं। लेकिन हमने आतंकवाद का बहादुरी से मुकाबला किया।
#WATCH live via ANI Multimedia | PM Narendra Modi addresses 3rd No Money for Terror Ministerial Conference in New Delhihttps://t.co/pKAWGF2Dcn
— ANI (@ANI) November 18, 2022
यह अद्भुत है कि यह सम्मेलन भारत में हो रहा है- पीएम मोदी
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काउंटर-टेररिज्म फाइनेंसिंग पर तीसरे नो मनी फॉर टेरर (NMFT) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, "यह अद्भुत है कि यह सम्मेलन भारत में हो रहा है।"
आरएसएस प्रमुख कभी दलित या आदिवासी क्यों नहीं होता- भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा - अगर 40,000 साल पहले भारत में सबका DNA एक जैसा था तो ये नफरत क्यों? आरएसएस प्रमुख कभी दलित या आदिवासी क्यों नहीं होता? वे सभी एक विशेष वर्ग के क्यों हैं? वे कुछ भी नया नहीं कर रहे हैं, वे वही मुद्दे उठा रहे हैं जो कभी कांग्रेस उठाती थी।
कानपुर में प्रवासी पक्षी पहुंचने लगे हैं अभयारण्य में
उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रवासी पक्षी अभयारण्य में पहुंचने लगे हैं। बड़ी संख्या में पर्यटक इन्हें देखने आ रहे हैं।
तमिलनाडु में वायु योद्धाओं ने की पासिंग आउट परेड
तमिलनाडु में तांबरम वायुसेना स्टेशन पर विभिन्न तकनीकी ट्रेडों के वायु योद्धाओं की पासिंग आउट परेड हुई। परेड की समीक्षा एयर कमोडोर विपुल सिंह, तांबरम एयर फोर्स स्टेशन के एयर ऑफिसर कमांडिंग कर रहे हैं।
#WATCH | Tamil Nadu: Passing Out Parade of Air Warriors of various technical trades at Tambaram Air Force Station.
— ANI (@ANI) November 18, 2022
Air Commodore Vipul Singh, Tambaram Air Force Station Air Officer Commanding is reviewing the Parade. pic.twitter.com/jJ3uobgEuf
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर वाहन टकराने से 5 लोगों की मृत्यु और 3 घायल
महाराष्ट्र के खोपोली इलाके के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक कार के दूसरे वाहन से टकराने से 5 लोगों की मृत्यु और 3 घायल हुए। इनमें से चार की मौके पर और एक की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। घायलों को कामोठे के MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
दिल्ली के कई इलाकों में हवा 'बेहद खराब', 293 दर्ज किया गया AQI
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 293 (खराब श्रेणी में) है। तस्वीरें दक्षिण दिल्ली के इलाकों की हैं।
नितिन गडकरी ने पश्चिम बंगाल में 1082 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं का किया उद्घाटन
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रायगंज, पश्चिम बंगाल में 1082 करोड़ रुपये मूल्य की 2 एनएच परियोजनाओं का उद्घाटन किया। गडकरी ने इस मौके पर कहा कि डालखोला (एनएच-34) के लोगों की 60 साल पुरानी मांग को पूरा करते हुए यह 5 किमी और 4 लेन का बाइपास 120 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इससे डालखोला शहर की ट्रैफिक समस्या का अंतत: समाधान हो जायेगा। इसके अलावा, बाइपास और आरओबी के बनने से सिलीगुड़ी से कोलकाता तक की यात्रा के समय में दो घंटे की कमी आएगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क विस्तार से बांग्लादेश, भूटान, नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में आवागमन में भी सुधार होगा।
मैं मार्च में भारत जाऊंगा - ऑस्ट्रेलियाई PM
G-20 शिखर सम्मेलन के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा- मैं मार्च में भारत जाऊंगा। हम एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल को भारत ले जाएंगे और यह एक अहम यात्रा होगी और दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार होगा। क्वाड लीडर्स मीट के लिए PM मोदी अगले साल ऑस्ट्रेलिया आएंगे और फिर मैं G20 समिट के लिए साल के अंत में भारत जाऊंगा।
मैंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात - ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज
G-20 शिखर सम्मेलन के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा- मैंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। हमने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आर्थिक सहयोग समझौते को अंतिम रूप देने पर चर्चा की। हम इसे ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आर्थिक संबंधों के विस्तार के लिए अहम मानते हैं।
पीएम मोदी आज दिल्ली में टेरर फंडिंग पर वैश्विक बैठक को करेंगे संबोधित
आतंकी फंडिंग के खिलाफ आज से शुरु हो रहे दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया गया है। इस सम्मेलन में 70 से अधिक देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
Bharat Jodo Yatra: महाराष्ट्र के बालापुर से निकली भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के बालापुर से निकली है। ये यात्रा 7 सितंबर को शुरू हुई थी।
LIVE: Shri @RahulGandhi along with Padyatris resume #BharatJodoYatra from Balapur, Maharashtra. https://t.co/hW3zOwaetn
— Congress (@INCIndia) November 18, 2022