Hindi Breaking News Today 20 July: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- 'हम संसद में GST के मुद्दे पर चाहते हैं चर्चा'
Breaking News in Hindi Today: कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नियम 67 के तहत हम इसकी चर्चा की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार जीएसटी बढ़ा रही है, जिससे आवश्यक वस्तुएं महंगी हो रही हैं।
नई दिल्ली, एजेंसी। गुजरात के आणंद में एक पुलिस कांस्टेबल की ट्रक से कुचलकर हत्या का मामला सामने आया है। आणंद डीएसपी अजीत राय ने बताया कि राजस्थान के एक संदिग्ध ट्रक ने दोपहर 1 बजे पुलिसकर्मी किरण राज को कुचल दिया। वह ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहा था। लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं, पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल चालक की पहचान की गई है और जांच जारी है। शिवसेना संकट पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों से हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा। शिवसेना मामले पर अगली सुनवाई 1 अगस्त को होगी। झारखंड के रांची में एक महिला सब-इंस्पेक्टर की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। एसएसपी रांची ने बताया कि बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान महिला सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को सीज कर दिया गया है।
राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दी जानकारी
राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत कश्मीर घाटी के विभिन्न जिलों में तैनात कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए 6000 ट्रांजिट आवास के निर्माण को मंजूरी दी।
Govt of India approved construction of 6000 transit accommodations for Kashmiri Migrant employees engaged/to be engaged in different districts of Kashmir Valley under the Prime Ministers Development Package: MoS Home Nityanand Rai in Rajya Sabha pic.twitter.com/Wt5KsHQlPB
— ANI (@ANI) July 20, 2022
लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन लोकसभा की कार्यवाही कल 21 जुलाई को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे बोले
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नियम 67 के तहत हम इसकी चर्चा की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार जीएसटी बढ़ा रही है, जिससे आवश्यक वस्तुएं महंगी हो रही हैं। लोग उम्मीद करते हैं कि हम संसद में उनके मुद्दों को उठाएंगे। अगर ये महत्वहीन मुद्दे हैं तो क्या है?
Delhi | As per Rule 67, we are demanding it (discussion). You (Central govt) are increasing GST & essential commodities are getting costlier. People expect us to raise their issues in Parliament. If these are unimportant issues then whats imp?: Congress MP Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/LcE1PiwqkV
— ANI (@ANI) July 20, 2022
दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट की विंडशील्ड हवा में टूटी
गो फर्स्ट की दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट की विंडशील्ड हवा में टूट गई। जिसके बाद विमान को जयपुर डायवर्ट किया गया है। डीजीसीए अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है।
ईडी की रिमांड अर्जी पर कोर्ट ने आदेश रखा सुरक्षित
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय के खिलाफ ईडी की रिमांड अर्जी पर कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि ईडी ने अदालत में अर्जी देकर मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को 14 दिन की रिमांड पर लेने की मांग की थी।
यूपी के तबादला विवाद पर बोले मंत्री जितिन प्रसाद
तबादला विवाद पर यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति सभी जानते हैं। इसके तहत यदि विभाग में अनियमितता पाई जाती है तो सरकार ठोस कदम उठाएगी। निष्पक्ष जांच होगी। जहां भी गड़बड़ी होगी कार्रवाई की जाएगी।
Everyone knows the zero-tolerance policy of PM & CM Yogi Adityanath. Under this, if there are irregularities in the dept, Govt will take concrete steps. There will be a fair probe. Action will be taken wherever theres a disorder: UP Minister Jitin Prasada on transfer controversy pic.twitter.com/WYRxrvOYxg
— ANI (@ANI) July 20, 2022
अमृतसर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ जारी
पंजाब के अमृतसर जिले के चीचा भकना गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ जारी है।
#WATCH | Punjab: Encounter underway between police & gangsters at Cheecha Bhakna village of Amritsar district in Punjab
— ANI (@ANI) July 20, 2022
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/hfVkTH0oTH
संजय राउत ने ही शिवसेना को तोड़ा- रामदास आठवले
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि मुझे लगता है कि संजय राउत ने ही शिवसेना को तोड़ा है, संजय राउत के कहने पर ही उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस-NCP के साथ जाने का निर्णय लिया था।
मुझे लगता है कि संजय राउत ने ही शिवसेना को तोड़ा है, संजय राउत के कहने पर ही उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस-NCP के साथ जाने का निर्णय लिया था: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, दिल्ली pic.twitter.com/WZ9jLzmqvw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
एसएचओ सुखबीर सिंह बोले- मुठभेड़ है जारी
एसएचओ सुखबीर सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। आरोपी व्यक्तियों के बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है, चाहे वे गैंगस्टर हों या आतंकवादी हो।
Amritsar, Punjab | Operation is still ongoing. Nothing yet is clear about the accused persons, whether they are gangsters or militants: SHO Sukhbir Singh pic.twitter.com/i4LAWWVfb6
— ANI (@ANI) July 20, 2022
3 घंटे से एनकाउंटर जारी, एक गैंगस्टर के मारे जाने की खबर
सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टरों और पुलिस के बीच अमृतसर के अटारी-भाखना कलां रोड पर एनकाउंटर चल रहा है। तीन घंटे से जारी मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली हैं। एक गैंगस्टर के मारे जाने की सूचना लेकिन आधिकारिक रूप से किसी ने पुष्टि नहीं की है। तीन पुलिस वाले घायल हुए हैं।
AAP की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी की याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। जिसमें केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बिना दिल्ली में नगर निकाय चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और त्वरित तरीके से कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई थी। SC ने मामले को 26 अगस्त को सुनवाई के लिए तारीख तय की है।
Supreme Court issues notice on a plea of AAP seeking directions to the State Election Commission to conduct Municipal Elections in Delhi in a free, fair, and expeditious manner, without any interference from the Central government. SC posts the matter for hearing on August 26. pic.twitter.com/vqYw8S5PXw
— ANI (@ANI) July 20, 2022
ईडी ने मांगी 14 दिन की रिमांड
ईडी ने अदालत में अर्जी देकर मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को 14 दिन की रिमांड पर लेने की मांग की।
पीएम मोदी से मिलीं एथलीट पीटी उषा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संसद में पूर्व ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड एथलीट पीटी उषा से मुलाकात की। राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने के बाद उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की है।
Prime Minister Narendra Modi met former Olympic track & field athlete PT Usha in Parliament today after she took an oath as a Rajya Sabha MP. pic.twitter.com/HcCudp1Cgf
— ANI (@ANI) July 20, 2022
FIR रद्द करने के लिए दिल्ली HC का रुख कर सकते हैं जुबैर- SC
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि FIR का स्थानांतरण सभी मौजूदा प्राथमिकी और भविष्य की सभी प्राथमिकियों पर लागू होगा जो इस मुद्दे पर दर्ज की जा सकती हैं। कोर्ट का कहना है कि मोहम्मद जुबैर को 20,000 रुपये के जमानत बांड के साथ जमानत पर रिहा किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि जुबैर अपने खिलाफ दर्ज सभी या किसी भी प्राथमिकी को रद्द करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख कर सकते हैं
मोहम्मद जुबैर को SC ने दी जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज सभी छह मामलों में अंतरिम जमानत दे दी है।
Supreme Court grants interim bail to fact-checking website Alt News co-founder Mohammad Zubair in all the six FIRs registered against him in Uttar Pradesh. pic.twitter.com/lsKXLKvLEz
— ANI (@ANI) July 20, 2022
पोस्टमार्टम के लिए रांची के RIMS लाया गया सब इंस्पेक्टर का शव
झारखंड में बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की कुचलकर हत्या कर दी गई। सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची के RIMS लाया गया।
#WATCH झारखंड: बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की कुचलकर हत्या कर दी गई। सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची के RIMS लाया गया। pic.twitter.com/sECQ7Em5YP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
संजय पांडे को राउज एवेन्यू कोर्ट में किया गया पेश
ईडी ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को एनएसई को-लोकेशन घोटाले के सिलसिले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। उन्हें कल 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
ED produced former Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey in Rouse Avenue Court in connection with the NSE co-location scam. He was arrested yesterday, July 19.
— ANI (@ANI) July 20, 2022
(File pic) pic.twitter.com/FAz6MM5t7K
DSP हत्या मामले एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
हरियाणा के नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि DSP हत्या मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार किया गया है, बाकियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। नूंह का क्षेत्र बहुत बड़ा है। ये काम माफिया नहीं कर रहे हैं, ये लोकल गांव वाले हैं ये खुद ट्रक पर पत्थर तोड़कर लाते हैं और गांव में ही इस्तेमाल करते हैं। ये लोग काफी छोटे स्तर पर हैं जिस वजह से इनको चिन्हित करना मुश्किल होता है। इन्हें पकड़ने के लिए हम अपने मुखबिरों पर भरोसा करते हैं। जब-जब हमें ऐसी कोई सूचना मिलती है हम रेड करते हैं। ये जरूरी नहीं होता है कि सूचना हर बार सही हो।
राजधानी दिल्ली में हुई बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। तस्वीरें फिरोजशाह रोड की हैं।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। तस्वीरें फिरोजशाह रोड की हैं। pic.twitter.com/kJ2Jre3cUg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
गुजरात में पुलिस कांस्टेबल को कुचला
गुजरात के आणंद में एक पुलिस कांस्टेबल की ट्रक से कुचलकर हत्या का मामला सामने आया है। आणंद डीएसपी अजीत राय ने बताया कि राजस्थान के एक संदिग्ध ट्रक ने दोपहर 1 बजे पुलिसकर्मी किरण राज को कुचल दिया। वह ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहा था। लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं, पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल चालक की पहचान की गई है और जांच जारी है।
Gujarat| A fatal attack on a police constable has come to light in Borsad; a suspicious truck from Rajasthan mowed policeman Kiran Raj at 1am, as he was trying to stop it. Truck driver fled away. Policeman died during treatment. Driver identified; probe underway: Anand DSP Ajit R pic.twitter.com/ym59OxltPp
— ANI (@ANI) July 20, 2022
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
गुजरात में भारी बारिश के कारण जल जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। राज्य के अरावली जिले में लोगों के घरों व दुकानों में पानी भर गया है जिससे काफी मुश्किलें हो रही हैं। घरों व दुकानों में रखा सामान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है।
पंजाब पुलिस ने अमृतसर में घेरे शूटर मनप्रीत और रूपा
अमृतसर के अटारी-भाखना कलां रोड पर पुलिस और गैंगस्टरों के बीच एनकाउंटर शुरू होने की खबर है। इस सुनसान इलाके में बनी एक पुरानी हवेली में कई बड़े गैंगस्टर खुद को छिपाकर बैठे थे। बताया जा रहा है कि ये अपराधी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े हैं।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहावना
Delhi-NCR Monsoon Update- दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बुधवार सुबह से बादल छाए हुए हैं। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को बारिश होने के आसार जताए गए थे। आइएमडी ने बुधवार को तेज बारिश का अनुमान पहले ही जारी किया था।
7 अगस्त को ED के सामने पेश होंगे संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत के वकील विक्रांत सबने ने बताया कि वह 7 अगस्त को ईडी के सामने पेश होंगे।
प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ ED ने दर्ज किया मनी लान्ड्रिंग का केस
ईडी ने फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ मनी लान्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ मनी लान्ड्रिंग का केस 31 करोड़ रुपये का है। ईडी ने उन्हें आज तलब किया था, लेकिन मुंबई में मौजूद नहीं होने के कारण वह ED के सामने पेश नहीं हुई। उनके वकील की ओर से ईडी के सामने पेश होने का अधिक समय मांगा गया है।
जेपी नड्डा ने लेडी हार्डिंग अस्पताल का किया दौरा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का दौरा किया। उन्होंने कहा मैं डाक्टर, फ्रंट लाइन वर्कर और मेडिकल स्टाफ को बधाई देता हूं।
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने लेडी हार्डिंग अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का दौरा किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
उन्होंने कहा, "मैं डॉक्टर, फ्रंट लाइन वर्कर और मेडिकल स्टाफ को बधाई देता हूं। उन लोगों ने पिछले 2 साल कोरोना काल में अपने जान को जोखिम में डाल कर लोगों की सेवा की।" pic.twitter.com/gtsJybOuKB
नामीबिया के उप प्रधानमंत्री से मिले विदेश मंत्री जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नामीबिया के उप प्रधानमंत्री और अंतर्राष्ट्रीय संबंध मंत्री नेतुंबो नंदी नदैतवा से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि ऊर्जा, डिजिटल और स्वास्थ्य क्षेत्रों के साथ हमारे संबंधों का विस्तार करने पर चर्चा की गई। चीता और फोरेंसिक विज्ञान सहयोग के पुन: परिचय पर समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
EAM S Jaishankar met Namibian Deputy PM & Minister of International Relations Netumbo Nandi Ndaitwah this morning
— ANI (@ANI) July 20, 2022
"Discussed expanding our relationship to energy, digital & health sectors Agreements signed on reintroduction of Cheetahs &Forensic Sciences cooperation," he tweeted pic.twitter.com/63arniLjkv
बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज
ईडी ने बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।
देसी शराब पीने से 7 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में देसी शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग बीमार हैं। हावड़ा के पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। अब तक 7 लोगों की मौत हुई है, 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
WB | 7 people dead, several others ill allegedly after consuming country liquor in Howrah
— ANI (@ANI) July 20, 2022
7 people have died, 6 people under medical treatment in a hospital; Cause of death can be ascertained after post-mortem, says Howrah Police Commissioner Praveen Kumar Tripathi pic.twitter.com/R9ty65k3EC
श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति का बयान
श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का कहना है कि देश बहुत मुश्किल स्थिति में है। हमारे सामने बड़ी चुनौतियां हैं।
जम्मू में फेस मास्क किया गया अनिवार्य
जम्मू में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
J&K | Wearing face masks made mandatory in the Jammu district, in view of the recent spike in COVID19 cases in the district. pic.twitter.com/ewMALgb7TO
— ANI (@ANI) July 20, 2022
रानिल विक्रमसिंघे चुने गए श्रीलंका के नए राष्ट्रपति
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं।
महिला दारोगा संध्या टोपनो के भाई ने उठाए सवाल
महिला दारोगा संध्या टोपनो के भाई अजीत टोपनो ने अपनी बहन की मौत पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि रात 3 बजे हमें खबर मिली था कि दीदी (संध्या टोपनो) की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। हमने पुलिस से पूछा तो उन्होंने हमें बताया कि दीदी चेकिंग के लिए गई थी, तभी उन्हें खबर दी गई कि कोई गाड़ी भाग रही है और पुलिस उस गाड़ी का पीछा कर रही है। दीदी चेकिंग के लिए गाड़ी को रोक रही थी तभी जब वो गाड़ी पास आई तो उसे भी उन्होंने रोकने की कोशिश की लेकिन वो गाड़ी दीदी को कुचलती हुई निकल गई।
If someone is crushing police personnel on duty, itll be murder only...Department should have sent enough force when they received info (about cattle being transported). She was the eldest of all, we lost her... Culprits should be punished: Ajit Topno, brother of Sandhya Topno https://t.co/C4S3eeP9yB pic.twitter.com/xI9cO9ZSWn
— ANI (@ANI) July 20, 2022
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के लिए पीएम मोदी का प्यार जगजाहिर है। पैरालंपिक से पहले भी उन्होंने उनके साथ बात की और जीतने के बाद उन्हें अपने आवास बुलाया। उन्होंने खेल बजट में 3 गुना वृद्धि की है। राष्ट्रमंडल खेलों के लिए जाने वाले 215 खिलाड़ियों के साथ भी उन्होंने बात की।
सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा सचिव को दिए निर्देश
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि याचिकाओं में मुद्दों को 5 न्यायाधीशों की पीठ के संदर्भ की आवश्यकता हो सकती है। अध्यक्ष यथास्थिति बनाए रखेंगे और किसी अयोग्यता आवेदन पर निर्णय नहीं लेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा सचिव को भी सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रखने को कहा है।
ईडी ने किया नवाब मलिक की जमानत का विरोध
विशेष पीएमएलए कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने एनसीपी नेता नवाब मलिक की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि अगर जमानत दी जाती है तो वह सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं। मामले में 26 जुलाई को दलीलें रखी जाएंगी।
1 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
शिवसेना संकट पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों से हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा। शिवसेना मामले पर अगली सुनवाई 1 अगस्त को होगी।
एकनाथ शिंदे गुट के वकील ने मांगा वक्त
एकनाथ शिंदे गुट की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने ठाकरे खेमे द्वारा दायर याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा और अगले सप्ताह तक सुनवाई स्थगित करने को कहा। वहीं, CJI एनवी रमना का कहना है कि कुछ मुद्दों पर एक बड़ी बेंच की आवश्यकता हो सकती है। मामले की सुनवाई बड़ी बेंच कर सकती है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में चल रहे कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण किया और यातायात की स्थिति का जायजा लिया।
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में चल रहे कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण किया और यातायात की स्थिति का जायज़ा लिया। pic.twitter.com/wLBUkwztgu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
उद्धव ठाकरे गुट के वकील कपिल सिब्बल ने रखा अपना पक्ष
उद्धव ठाकरे गुट के ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि अगर इस मामले को स्वीकार किया जा सकता है तो इस देश की हर चुनी हुई सरकार को गिराया जा सकता है। 10वीं अनुसूची के तहत बार के बावजूद राज्य सरकारों को गिराया जा सकता है तो लोकतंत्र खतरे में है।
NIA ने पुलवामा में मारा छापा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवाद के एक मामले में कई स्थानों पर तलाशी ली।
शिंदे गुट ने कोर्ट से मांगा वक्त
शिंदे गुट के वकील हरीश साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है।
भाजपा के सभी आदिवासी सांसदों के साथ बैठक करेंगे जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर एक बजे भाजपा के सभी आदिवासी सांसदों के साथ संसद में बैठक करेंगे।
Delhi | BJP chief JP Nadda to hold a meeting with all tribal MPs of BJP at 1pm in the Parliament pic.twitter.com/qNCWQ5EDwS
— ANI (@ANI) July 20, 2022
दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सेवा शुल्क लगाने पर रोक लगाने वाले दिशा निर्देशों को चुनौती देने वाली याचिका पर उपभोक्ता मामले मंत्रालय और केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण को नोटिस जारी किया है।
शिवसेना संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी
शिवसेना संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। शिवसेना गुट की ओर से वकील हरीश साल्वे ने कोर्ट में दलील रखी। उन्होंने कहा कि दलबदल का मामला नहीं बनता है। दलबदल तब होता है, जब आप किसी और के साथ जाते हैं।
श्रीलंका की संसद के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए कोलंबो में मतदान जारी है। श्रीलंकाई संसद परिसर के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
With voting for the Sri Lankan Presidential election underway in Colombo, heavy security remains deployed outside Sri Lankan Parliament complex pic.twitter.com/LdwdGTfe7k
— ANI (@ANI) July 20, 2022
ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर निर्माणाधीन पुल गिरा
ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से छह किलोमीटर दूर नारकोटा के पास निर्माणाधीन पुल गिरने से आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। एसडीआरएफ ने बताया कि 6 लोगों को निकाला गया और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल 4-5 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
Uttarakhand: More than half a dozen labourers injured after the collapse of an under-construction bridge near Narkota, 6km from Rudraprayag on Rishikesh-Badrinath highway. 6 people evacuated & taken to district hospital; 4-5 people feared trapped. SDRF & Police on rescue op: SDRF pic.twitter.com/yD1AequoZk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 20, 2022
पहली बार गर्मी से तप रहा पश्चिमी यूरोप
पश्चिमी यूरोप इन दिनों भीषण गर्मी का सामना कर रहा है। लगातार चल रही गर्म हवाओं (हीट वेव) के चलने के कारण ब्रिटेन उच्चतम तापमान 40 डिग्री से सेल्सियस दर्ज किया गया है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने भविष्य के लिए इसे खतरा बताया है।
श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी
कोलंबो में श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। श्रीलंका के न्यूजवायर की रिपोर्ट के अनुसार, तमिल नेशनल पीपुल्स फ्रंट (TNFP) के महासचिव व सांसद सेल्वरासा गजेंद्रन ने मतदान से दूरी बनाई।
Voting for the Sri Lankan Presidential election underway in Colombo
— ANI (@ANI) July 20, 2022
General Secretary of the Tamil National People’s Front (TNFP), MP Selvarasa Gajendran has abstained from voting, reports Sri Lankas NewsWire
(Source: Reuters) pic.twitter.com/JqMOrVpxVa
दिल्ली हाईकोर्ट करेगा 25 अगस्त को सुनवाई
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट 25 अगस्त को सुनवाई करेगा।
आयकर विभाग ने मारा छापा
आयकर विभाग ने तमिलनाडु के मदुरै में अवनियापुरम के ग्लैडवे हाउसिंग पी लिमिटेड और अन्नाई भारत हाउसिंग (पी) लिमिटेड के संबंधित 10 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की।
DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की पत्नी कौशल्या का बयान
DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की पत्नी कौशल्या ने अपने पति की हत्या पर बयान दिया। पत्नी कौशल्या ने कहा कि उन्होंने कभी पैरेंट्स टीचर मीटिंग अटेंड नहीं की, कहीं घूमने नहीं गए, काम उनके लिए सर्वोपरि था। वे परिवार से मिलकर रहने वाले इंसान थे। नूंह जाने के बाद से काम पर चर्चा कम होती थी। उन्होंने कभी नहीं बताया कि वहां इतना खतरा है।
#WATCH उन्होनें कभी पैरेंट्स टीचर मीटिंग अटेंड नहीं की, कहीं घूमने नहीं गए, काम उनके लिए सर्वोपरि था। वे परिवार से मिलकर रहने वाले इंसान थे। नूंह जाने के बाद से काम पर चर्चा कम होती थी। उन्होनें कभी नहीं बताया कि वहां इतना खतरा है: DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की पत्नी कौशल्या,हिसार pic.twitter.com/1dDnRdDnCX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
देश में मिले कोरोना वायरस के 20,557 नए केस
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20,557 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 18,517 ठीक हुए और 40 लोगों की मौत हुई है।
#COVID19 | India reports 20,557 fresh cases, 18,517 recoveries, and 40 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 20, 2022
Active cases 1,45,654
Daily positivity rate 4.13% pic.twitter.com/0IZ7S4iJCK
छात्राओं के इनरवियर उतरवाने के मामले ने पकड़ा तूल
NEET परीक्षा के दौरान छात्राओं के इनरवियर उतरवाने के मामले में बवाल बढ़ने के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग टीम गठित कर दी है। छात्राओं के अंडरगार्मेंट्स उतरवाए जाने को लेकर अब तक पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।
छात्राओं के इनरवियर उतरवाने के मामला ने पकड़ा तूल, कई जगह धरना-प्रदर्शन, एनटीए ने बनाई कमेटी
पुलिस ने गाड़ी को किया जब्त
रांची में एक महिला दारोगा की जिस गाड़ी से कुचलकर हत्या की गई थी। पुलिस ने उस गाड़ी को जब्त कर लिया है।
Ranchi, Jharkhand | Visuals of the seized vehicle that mowed down woman Sub-Inspector Sandhya Topno during vehicle check last night pic.twitter.com/hoZRxhKglJ
— ANI (@ANI) July 20, 2022
पीएम मोदी ने दी टीका लगाने वाले लोगों को बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 जुलाई को 200 करोड़ की वैक्सीन खुराक की उपलब्धि हासिल करने के लिए सभी टीका लगाने वाले लोगों की सराहना की। पीएम ने सभी टीका लगाने वाले लोगों को व्यक्तिगत रूप से प्रशंसा पत्र भेजकर बधाई दी है। इसे उनके CoWIN लॉगिन आईडी से डाउनलोड किया जा सकता है।
Prime Minister Narendra Modi lauds all vaccinators for achieving the 200 crore vaccine doses landmark on July 17. The PM has congratulated all vaccinators by sending appreciation letters to them personally; the same can be downloaded from their CoWIN login ID pic.twitter.com/cJ5bbF7ZWZ
— ANI (@ANI) July 20, 2022
पीएम मोदी ने दिया खिलाड़ियों को जीत का मंत्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कामनवेल्थ गेम्स की टीम से बातचीत के दौरान कहा कि कैसे खेलना है आप इसके एक्सपर्ट हैं। आपने वो पुराना डायलॉग तो सुना होगा कोई नहीं है टक्कर में कहां पड़े हो चक्कर में, इसी मनोभाव के साथ आपको खेलना है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम से बातचीत के दौरान कहा, "कैसे खेलना है आप इसके एक्सपर्ट हैं। आपने वो पुराना डायलॉग तो सुना होगा कोई नहीं है टक्कर में कहां पड़े हो चक्कर में... इसी मनोभाव के साथ आपको खेलना है।" pic.twitter.com/cfSPshXnDN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
यूपी में एक घी कंपनी पर आईटी की कार्रवाई
दिल्ली के आयकर विभाग की जांच शाखा ने यूपी में एक घी कंपनी के ठिकानों पर छापा मारा। लगभग 40 परिसरों में कार्रवाई जारी है। आज तड़के शुरू हुई तलाशी में कंपनी के प्रमुख प्रमोटरों और अधिकारियों को शामिल किया गया है।
श्रीलंका के नए राष्ट्रपति के लिए संसद में मतदान शुरू
श्रीलंका के नए राष्ट्रपति के लिए संसद में मतदान शुरू हो गया है।
मुंबई पुलिस ने ठगी के आरोप में 4 को किया गिरफ्तार
एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने राहुल सुभाषराव कुल समेत बीजेपी के 3 विधायकों को नवगठित महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद दिलाने के एवज में 100 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस अपराध शाखा ने बताया कि आरोपी की पहचान रियाज शेख, योगेश कुलकर्णी, सागर संगवाई और जफर उस्मानी के रूप में हुई है।
केरल के वित्त मंत्री का बयान
केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने बताया कि केरल राज्य सरकार द्वारा महिला एसएचजी कुदुम्बश्री द्वारा बेची जाने वाली वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगाएगा। भले ही इससे केंद्र के साथ कोई समस्या हो।
आईटी विभाग की छापेमारी
गुजरात के अहमदाबाद के बोपल रोड स्थित चिरिपाल ग्रुप (टेक्सटाइल एंड एजुकेशन बिजनेस) के हेड आफिस पर आईटी विभाग की छापेमारी चल रही है। आईटी विभाग ने संस्थापक और अध्यक्ष वेदप्रकाश चिरीपाल, निदेशक विशाल चिरीपाल और रौनक चिरीपाल और एमडी ज्योतिप्रसाद चिरीपाल से संबंधित 35-40 अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की खिलाड़ियों से बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से बातचीत की। जिसमें खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ शामिल हैं।
Prime Minister Narendra Modi and Union Sports Minister Anurag Thakur interact with the Commonwealth Games squad comprising players, coaches and support staff, via video conference pic.twitter.com/WQlPtjqp6R
— ANI (@ANI) July 20, 2022
कोलंबो में संसद के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
श्रीलंका के कोलंबो में राष्ट्रपति चुनाव से पहले संसद के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई।
#WATCH श्रीलंका: कोलंबो में राष्ट्रपति चुनाव से पहले संसद के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई। pic.twitter.com/5rW4flqxpk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
ITBP के अधिकारी ने किया 18,000 फीट की ऊंचाई पर 'सूर्य नमस्कार'
ITBP के एक अधिकारी ने लद्दाख में 18,000 फीट की ऊंचाई पर सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया।
#WATCH | An ITBP officer practicing Surya Namaskar at 18,000 feet in Ladakh in snow conditions & sub-zero temperatures
— ANI (@ANI) July 20, 2022
(Source: ITBP) pic.twitter.com/URB8CIMHQk
रांची में महिला सब-इंस्पेक्टर की गाड़ी से कुचलकर हत्या
झारखंड के रांची में एक महिला सब-इंस्पेक्टर की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। एसएसपी रांची ने बताया कि बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान महिला सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की कुचलकर हत्या कर दी गई। वह तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को सीज कर दिया गया है।
Jharkhand | Sandhya Topno, a female sub-inspector was mowed down to death during a vehicle check, last night. She was posted as in-charge of Tupudana OP. Accused has been arrested and the vehicle has been seized: SSP Ranchi pic.twitter.com/WoNhSK6QTY
— ANI (@ANI) July 20, 2022
राष्ट्रपति चुनाव पर बोले श्रीलंकाई नागरिक
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर श्रीलंकाई नागरिकों ने कहा कि जैसा कि आज राष्ट्र नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए तैयार है। हम फिर से खुशी चाहते हैं, नए राष्ट्रपति को केवल अपनी महिमा के लिए निर्णय नहीं लेना चाहिए और राष्ट्र की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए। हमारी चिंता यह है कि नामांकित लोग वही लोग हैं, हम ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं करते हैं।
We want to have joy again...The new President shouldnt take decisions just for his glory, & work for nationss betterment.Our concern is that those nominated are the same people, we dont expect much change,say Sri Lankans as the island nation is set to elect new President today pic.twitter.com/ki3P8zJpQ3
— ANI (@ANI) July 20, 2022
शिक्षा विभाग ने दिया स्कूल का नाम बदलने पर जांच का आदेश
झारखंड के लोहरदगा स्कूल के नाम बदलने को लेकर शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।
झारखंड: लोहरदगा स्कूल के नाम बदलने को लेकर शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
DC डा. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा, "विद्यालय का जो नाम शिक्षा विभाग द्वारा अनुमानय है वही नाम लिखा जाना चाहिए। मामले में सख्त निर्देश ज़िला शिक्षा अधीक्षक और शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए हैं।" pic.twitter.com/tFMMJ9HwqE
वाहन चेकिंग के दौरान महिला सब-इंस्पेक्टर की मौत
झारखंड के रांची SSP ने बताया कि संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर की बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान मृत्यु हो गई। वह तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थी। आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया गया है।
डीएसपी को कुचलने वाले डंपर ट्रक को किया जब्त
हरियाणा के नूंह में अवैध खनन की जांच कर रहे एक साइट पर डीएसपी सुरेंद्र सिंह को कुचलने वाले डंपर ट्रक को जब्त किया गया है।
Visuals of the dumper truck which ran over DSP Taoru Surender Singh at a site where he was probing illegal mining in Nuh, Haryana yesterday pic.twitter.com/dNB4jvLCPN
— ANI (@ANI) July 20, 2022
संजय राउत ने शिंदे गुट पर साधा निशाना
शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर शिंदे गुट पर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी और उद्धव ठाकरे की तस्वीर ट्वीट लिखकर कहा कि दुनिया में सबसे आसान काम अपनों को धोखा देना है।
संसार में सबसे आसान काम
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 20, 2022
अपनेको धोखा देना हैं...!
प्रेमचंद. pic.twitter.com/5ysO2XE86t
संघ के लगे प्रतिबंधों से जल्द मिल सकती है रूस को राहत
यूरोपीय संघ ने रूस पर लगाए अपने प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रहा है। बहुत जल्द रूस के ऐसे बैंकों से प्रतिबंध हटाया जा सकता है, जो कृषि, खाद्य और उर्वरक के व्यापार से जुड़े हैं।
भारतीय रेल ने आज रद की 123 ट्रेनें
Indian Railways ने 20 जुलाई यानी बुधवार को 123 ट्रेनों को रद कर दिया है। 20 ट्रेनों के सोर्स स्टेशनों में भी बदलाव किया गया है। जिन ट्रेन के सोर्स स्टेशन बदले गए हैं, उन्हें आंशिक रूप से रद कहा जाता है। भारतीय रेल कई कारणों से रेलगाडि़यों को रद करती है।
चंद्रमा की सतह पर पहली बार मनुष्य ने कदम रख रचा था इतिहास
पहली बार चंद्रमा की सतह पर किसी इंसान ने कदम रख कर आज ही के दिन इतिहास रच दिया था। पूरे विश्व के ये बेहद बड़ी घटना थी। इसलिए आज का दिन इतिहास में बेहद मायने रखता है। राजेंद्र कुमार का जन्म 1929 में आज ही के दिन हुआ था।
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
maharashtra political crisis महाराष्ट्र के सियासी संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है शिंदे गुट और उद्धव गुट की याचिका पर सुनवाई होगी। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ आज शिंदे गुट और उद्धव गुट की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।
श्रीलंकाई सांसद साजिथ प्रेमदासा ने किया ट्वीट
श्रीलंकाई सांसद साजिथ प्रेमदासा ने संसद में पहुंचते ही ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि भ्रष्टाचार विरोधी, सभी के लिए समृद्धि, विश्वसनीय और पारदर्शी सरकार का समर्थन करेंगे। बता दें कि प्रेमदासा ने कल राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी।
"Will champion anti-corruption, prosperity for all, credible & transparent government," tweets Sri Lanka LoP Sajith Premadasa as he arrived at Parliament
— ANI (@ANI) July 20, 2022
Premadasa yesterday withdrew his candidacy for the position of President pic.twitter.com/X3O8h5eIJ7
मृतक लड़की का पोस्टमॉर्टम हुआ पूरा
तमिलनाडु के CB-CID ने कुड्डालोर जिले के पेरियानासलूर गांव में मृतक लड़की के घर के बाहर एक नोटिस चिपकाकर उसके परिवार को पोस्टमॉर्टम पूरा होने की सूचना दी। साथ ही उन्होंने परिवार को अंतिम संस्कार के लिए उसके शव को लेने के लिए कहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटे कच्चे तेल के दाम तो सरकार ने दी राहत
सरकार ने तेल उत्पादक कंपनियों को राहत देते हुए डीजल और एविएशन फ्यूल शिपमेंट पर विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) 2 रुपये प्रति लीटर कम कर दिया। इसके अलावा गैसोलीन पर 6 रुपये प्रति लीटर की दर से लगने वाला निर्यात शुल्क भी समाप्त कर दिया है।
इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Earthquake hit Bengkulu इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई। इससे पहले इस साल यहां अप्रैल फरवरी और जनवरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
Earthquake Hit Bengkulu: इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें कितनी तीव्रता रही
राज्यमंत्री दिनेश खटीक का इस्तीफा!
उत्तर प्रदेश में तबादलों में जमकर हुई गड़बड़ियों को लेकर कुछ विभागों में खलबली मची है और इस बीच जलशक्ति विभाग में अंदरखाने मची खींचतान की बात भी सामने आ रही है। योगी सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक द्वारा इस्तीफा दिए जाने की चर्चा है। बताया गया है कि वह विभागीय अफसरों द्वारा उपेक्षा किए जाने से नाराज थे। वरिष्ठ मंत्री के साथ अधिकारों के टकराव की बात भी कही जा रही है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update Today उत्तर भारत के कई राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यूपी बिहार उत्तराखंड दिल्ली पंजाब हरियाणा के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग अलर्ट जारी किया है।
PWD के पांच अधिकारियों पर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (PWD) के प्रमुख और मुख्य अभियंता मनोज गुप्ता सहित कुल 5 अधिकारियों को विभाग में स्थानांतरण अनियमितताओं के कारण निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई PWD मंत्री जितिन प्रसाद के OSD अनिल कुमार पांडेय पर 18 जुलाई को की गई कार्रवाई के बाद हुई है।
मनी लांड्रिंग मामले में बढ़ी संजय राउत की मुश्किलें
मनी लांड्रिंग मामले में शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की मुश्किलें बढ़ रही हैं। ईडी ने संजय राउत को आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। संजय राउत आज सुबह 11 बजे ईडी अधिकारियों के सामने पेश होंगे। ईडी अधिकारी पात्रा चॉल मामले (Patra Chawl Land Case) उनसे पूछताछ करेगी।
मिजोरम में मिले COVID-19 के 140 नए केस
मिजोरम में COVID-19 के 140 नए मामले आए हैं और कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।
मिज़ोरम में #COVID19 के 140 नए मामले आए हैं और कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
कुल मामले: 2,31,066
सक्रिय मामले: 885
कुल डिस्चार्ज: 2,29,475
कुल मृत्यु: 706 pic.twitter.com/rwGvJcFPl4
IMD ने जारी किया दिल्ली के लिए येलो अलर्ट
IMD दिल्ली ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है। आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है।
Yellow alert issued for Delhi today; generally cloudy sky, moderate to heavy rain & thunderstorms expected: IMD Delhi pic.twitter.com/OkGiyjk4jK
— ANI (@ANI) July 20, 2022
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने तिरुचिरापल्ली विशेष शिविर की तलाशी ली
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज सुबह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली विशेष शिविर में तलाशी ली।
Tamil Nadu | National Investigation Agency (NIA) carried out searches since morning today at Tiruchirappalli special camp where foreigners with criminal records are lodged: NIA pic.twitter.com/Bwbm1yxyWU
— ANI (@ANI) July 20, 2022