Hindi Breaking News Today 23 July: पार्थ चटर्जी को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में किया गया पेश, जल्द शुरू होगी सुनवाई
Breaking News in Hindi Today: संजय राउत ने शिवसेना संकट के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली हमारी पार्टी को बर्बाद करना चाहती है।
नई दिल्ली, एजेंसी। महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि दोनों पक्ष चुनाव आयोग के सामने अपनी भूमिका रखेंगे। विधानसभा में दो तिहाई से ज्यादा लोग हमारे साथ हैं। हम बालासाहेब की शिवसेना हैं। यहां के स्पीकर ने हमें मान्यता दी है। इसका मतलब साफ है कि हम शिवसेना हैं बालासाहेब के विचार वाली शिवसेना हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार (21 जुलाई) की रात को एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बता दें कि 30 साल की पीड़िता के साथ गुरुवार रात रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 8-9 पर बिजली के रखरखाव स्टाफ की झोपड़ी में बलात्कार किया गया। डीसीपी रेलवे हरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी 4 आरोपी विद्युत विभाग में रेलवे कर्मचारी हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। चुनाव आयोग ने उद्धव-शिंदे गुट को नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने आठ अगस्त तक दोनों पक्षों से जवाब मांगा है। बता दें कि चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों को यह साबित करने के लिए दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा है कि उनके पास शिवसेना में बहुमत के सदस्य हैं या नहीं।
पार्थ चटर्जी को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया
पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में शनिवार को पेश किया गया।
#WATCH | West Bengal cabinet minister and former Education Minister of the state Partha Chatterjee is produced to Bankshall Court in Kolkata. Hearing to begin soon pic.twitter.com/0WB140B4xk
— ANI (@ANI) July 23, 2022
शिमला के कुछ हिस्सों में हुई बारिश
हिमाचल प्रदेश में शिमला के कुछ हिस्सों में शनिवार को झमाझम बारिश हुई। आईएमडी शिमला के वरिष्ठ वैज्ञानिक बुई लाल ने कहा, अगले 24 घंटों में राज्य में भारी बारिश की संभावना है।
Himachal Pradesh | Rain lashes parts of Shimla.
— ANI (@ANI) July 23, 2022
In the next 24 hours, heavy rainfall is expected in the state. Visibility may decrease in Shimla and nearby places due to fog: Bui Lal, Senior Scientist, IMD, Shimla pic.twitter.com/CcxhKONrEv
कल्लाकुरिची छात्रा का किया गया अंतिम संस्कार
तमिलनाडु में बारहवीं कक्षा की कल्लाकुरिची लड़की का आज वेप्पुर में अंतिम संस्कार किया गया।
Tamil Nadu | The last rites of Class XII, Kallakurichi girl were performed burial ground in Veppur earlier today pic.twitter.com/FVcWNhv920
— ANI (@ANI) July 23, 2022
येदियुरप्पा ने किया चुनाव ना लड़ने का एलान
भरण-पोषण के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की अहम टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि बेटियां कोई दायित्व नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एक महिला को उसके पिता द्वारा रखरखाव के भुगतान से संबंधित मामले से निपटने के दौरान यह बात कही।
अर्पिता मुखर्जी के आवास पर पहुंचा बक्से से भरा बैग
पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवास पर बक्से से भरा एक ट्रक पहुंचा है। ईडी ने कल उनके आवास से करीब 20 करोड़ रुपये की बड़ी नकदी बरामद की।
#WATCH | West Bengal: A truck carrying boxes reaches the residence of Arpita Mukherjee, a close aide of WB cabinet minister and former Education Minister Partha Chatterjee
— ANI (@ANI) July 23, 2022
ED recovered huge cash amounting to approximately Rs 20 crores from her residence yesterday. pic.twitter.com/KajHZRGTS9
अर्पिता मुखर्जी के वकील नीलाद्री भट्टाचार्य का बयान
पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री व राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के वकील नीलाद्री भट्टाचार्य ने कहा कि मैंने ED से अरेस्ट मेमो और सीजर लिस्ट मांगी, लेकिन उन्होंने देने से इंकार कर दिया है। FIR की कॉपी मिलने के बाद ही मैं कुछ बता पाऊंगा।
Kolkata | Ive sought an arrest memo & seizure list from ED but they have refused. Ill be able to tell only after getting the copy of the FIR: Neeladri Bhattacharya, lawyer of Arpita Mukherjee, a close aide of WB cabinet minister and former Education Minister Partha Chatterjee pic.twitter.com/Ze9IvY1RPP
— ANI (@ANI) July 23, 2022
गोवा के सीएम ने सुनी जनता की समस्याएं
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सांकेलिम में रवींद्र भवन में जनता दरबार के दौरान नागरिकों की शिकायतें सुनी।
Goa CM Pramod Sawant listens to citizens grievances during Janta Darbar at Ravindra Bhavan in Sanquelim pic.twitter.com/aQtVOTuIwa
— ANI (@ANI) July 23, 2022
मेरे बेटे के चुनाव लड़ने पर पार्टी लेगी अंतिम फैसला- येदियुरप्पा
कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कल मैंने कहा था कि मेरा बेटा शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेगा। लेकिन अंतिम फैसला पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा करेंगे। उनका निर्णय अंतिम होगा। मैं मांग नहीं कर सकता और केवल सुझाव दे सकता हूं। हम राज्य में फिर से सरकार बनाएंगे।
Yesterday, I said that my son will contest from Shikaripura but the final decision will be taken by PM Modi, Amit Shah & JP Nadda. Their decision will be final. I cant demand & can only give suggestion. We will form the govt again in the state: Karnataka former CM BS Yediyurappa https://t.co/KxUteZQKFQ pic.twitter.com/NGIKkP9DYS
— ANI (@ANI) July 23, 2022
बिजली यूनिट दरों में 10 प्रतिशत कटौती का ऐलान
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने ग्रेटर नोएडा में रहने वालों को बड़ी राहत दी है। नियामक आयोग ने नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के समस्त उपभोक्ताओं के लिए बिजली यूनिट दरों में 10 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है। इससे ग्रेटर नोए़डा के लाखों उपभोक्ताओं को बिजली के मौजूदा खर्चे से राहत मिलेगी।
भाजपा नेताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन
तमिलनाडु में पार्टी नेता कराटे त्यागराजन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली दरों में प्रस्तावित वृद्धि को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
Tamil Nadu | BJP workers, headed by party leader Karate Thiagarajan, stage a protest against the state government over the proposed hike in power tariff. pic.twitter.com/GXaz0eSYDr
— ANI (@ANI) July 23, 2022
लखनऊ पुलिस ने मोहम्मद आदिल को किया गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस ने बताया कि एक अन्य युवक मोहम्मद आदिल को लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में मॉल प्रबंधन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में 4 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
एक अन्य युवक मोहम्मद आदिल को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के आरोप में गिरफ़्तार किया था। इस मामले में मॉल प्रबंधन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में 4 लोगों को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है: लखनऊ पुलिस, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/qNt8VJzT3d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2022
समाजवादी पार्टी ने लिखा पत्र
समाजवादी पार्टी ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव और सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर को पत्र लिखा है। इस पत्र में लिखा है कि आपको लगता है कि आपको दूसरी जगह अधिक सम्मान मिल रहा है तो आप कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं।
Samajwadi Party issues letters to Pragatisheel Samajwadi party chief Shivpal Singh Yadav and SBSP chief OP Rajbhar stating "...You are free to go anywhere you feel you are getting more respect." pic.twitter.com/BR5Igvfp6N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 23, 2022
यूपी के यात्री ने की एयर होस्टेस से छेड़छाड़
अमृतसर एयरपोर्ट पर पुलिस ने एयर होस्टेस से छेड़छाड़ के मामले में उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी यात्री को विमान के अंदर घुसकर दबोचा है। आरोपित की पहचान मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है। उस पर उड़ते विमान में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ करने क आरोप है। निजी कंपनी इंडिगो एयरलाइन यह फ्लाइट लखनऊ से श्रीनगर जा रही थी। एयरपोर्ट पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया है।
दिल्ली हमारी पार्टी को बर्बाद करना चाहती है- संजय राउत
संजय राउत ने कहा कि यह महाराष्ट्र के लोगों के लिए चौंकाने वाला है। बालासाहेब ठाकरे ने 56 साल पहले पार्टी बनाई थी, उनके बनाए संगठन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दिल्ली हमारी पार्टी को बर्बाद करना चाहती है। उद्धव ठाकरे आज शिवसेना के इकलौते नेता हैं।
Its shocking for Maharashtras people. Balasaheb Thackeray formed the party 56 yrs ago, thinking about Hindutva & EC is raising questions on his organisation. Delhi wants to destroy our party. Uddhav Thackeray is the only leader of Shiv Sena today: Sanjay Raut pic.twitter.com/a2NPpDVpMq
— ANI (@ANI) July 23, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले
गुजरात दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के बाद बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया गया और अब द्रौपदी मुर्मू चुनी गई हैं। यह उन लोगों के लिए एक जवाब है जो आदिवासी सशक्तिकरण की बात करते हैं। लेकिन वास्तव में लोगों को बांटते हैं, उसी पर राजनीति करते हैं।
Gujarat | After PM Modis election, Ramnath Kovind, who hails from a very poor family was made President & now Draupadi Murmu has been elected. It is an answer to people who talk about Tribal empowerment but actually divide people, indulge in politics on the same: HM Amit Shah pic.twitter.com/AUMKUOixqo
— ANI (@ANI) July 23, 2022
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया कार्यकर्ता के घर भोजन
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोलकाता के उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा SC मोर्चा के एक नेता के आवास पर दोपहर का भोजन किया और पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की।
West Bengal | Union Minister Dharmendra Pradhan had lunch at the residence of a BJP SC Morcha leader in Kolkata Uttar constituency and also interacted with the workers of the party. pic.twitter.com/vHX1McAXsM
— ANI (@ANI) July 23, 2022
पार्थ चटर्जी को कोर्ट में पेश किया गया
पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में जल्द सुनवाई शुरू होगी।
West Bengal cabinet minister and former Education Minister of the state Partha Chatterjee is produced to Bankshall Court in Kolkata. Hearing to begin soon
— ANI (@ANI) July 23, 2022
Earlier today the minister was arrested by ED from his residence in connection with SSC recruitment scam pic.twitter.com/dBYpxDl9qt
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र की NDA सरकार को नो डेटा अवेलेबल सरकार बताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कुछ डाटा भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कोरोना काल में हुई आक्सीजन की कमी से मौत, किसान आंदोलन, माब लिंचिंग और पत्रकार की गिरफ्तारी जैसे कुछ मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा है।
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- NDA का मतलब नो डेटा अवेलेबल
मेरठ में संप्रदाय विशेष के युवकों ने कांवड़ पर थूका
मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र हाईवे-58 हाईवे चौकी के पास हरिद्वार से राजस्थान जा रही विशाल कावड़ के ऊपर संप्रदाय विशेष के दो युवकों ने थूक दिया। कावड़ियों ने एक युवक को धर दबोचा। जबकि दूसरा भाग निकला। थूकने वाले युवक की जमकर पिटाई की। युवक की पहचान संप्रदाय विशेष के युवक के रूप में हुई है।
दिल्ली से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में तेलंगाना की राज्यपाल बन गईं डाक्टर
Telangana Governor दिल्ली से हैदराबाद जा रही एक फ्लाइट में सवार तेलंगाना की राज्यपाल डा. तमिलिसाई सुंदरराजन को डाक्टर की भूमिका में देखे जाने पर वे चर्चा का विषय बन गईं। बता दें कि वे फ्लाइट में सवार एक यात्री अचानक से बीमार हो गया जिसकी देखभाल के लिए राज्यपाल ने एक डाक्टर की भूमिका निभाई। उन्होंने अपने साथी यात्री की तबीयत बिगड़ने पर उनकी प्रारंभिक जांच की और उनकी सहायता की।
पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भारत को प्रेरणा देने वाले बंगाल के हालात ऐसे हैं कि युवाओं की आपत्ति पर हाईकोर्ट को तत्कालीन शिक्षा मंत्री की सीबीआई जांच के आदेश देने पड़े। उनके आवास में 21 करोड़ रुपए नकद मिले हैं, उन्हें गिरफ्तार किया गया है और वे मंत्री हैं। यह आज बंगाल की स्थिति को दर्शाता है। यह एक गंभीर मामला है।
The condition of Bengal, that used to inspire India in the field of education, is such that High Court has to order CBI inquiry into the (then) Education Minister following the objection of youth: Union Min Dharmendra Pradhan on arrest of WB minister Partha Chatterjee in SSC scam pic.twitter.com/sKFRKsn6uT
— ANI (@ANI) July 23, 2022
भारतीय सेना प्रमुख ने किया पुस्तक का विमोचन
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने आज ओलिव ग्रीन में COVID योद्धाओं के संस्मरण पुस्तक का विमोचन किया। यह सैन्य डॉक्टरों और नर्सों के अनुभवों का एक संग्रह है, जिसमें 32 कहानियां और कविताएं शामिल हैं।
Indian Army chief Gen Manoj Pande today released book “Memoirs of COVID Warriors in Olive Green". It is a collection of experiences of military doctors & nurses including 32 stories & poems, giving a peek into the hearts and minds of Covid Warriors in the uniform: Army officials pic.twitter.com/Ir7MbY0GDj
— ANI (@ANI) July 23, 2022
भारतीय वायु सेना की टुकड़ी ने टीएलपी को प्रोग्राम को किया पूरा
IAF अधिकारी ने बताया कि मिस्र में तैनात भारतीय वायु सेना की टुकड़ी ने वहां टैक्टिकल लीडरशिप प्रोग्राम (टीएलपी) को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस अनूठे कार्यक्रम में दोनों देशों के प्रतिभागियों ने परिचालन रणनीति और सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में अपने ज्ञान को साझा किया है।
Indian Air Force contingent deployed to Egypt has successfully completed the Tactical Leadership Programme (TLP) there. The unique programme saw participants from both nations sharing their knowledge of operational tactics and best practices: IAF officials pic.twitter.com/KqHNf0IJcT
— ANI (@ANI) July 23, 2022
भाजपा सांसद तापीर गाओ बोले- 7 मजदूरों को बचाया गया
अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद तापीर गाओ ने कहा कि आज हमारे पुलिसकर्मी और राज्य आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और 7 मजदूरों को बचाया। वे अच्छी स्थिति में नहीं हैं, क्योंकि उनके पास खाने-पीने के लिए कुछ नहीं था। अभी 2 शव तलाशी अभियान के दौरान नदी में मिले हैं।
Arunachal Pradesh | Today our police personnel & state disaster management team reached spot & rescued 7 labourers. They are not in good condition as theyve had nothing to eat or drink. 2 bodies also found in river. Search operations still on: BJP MP, Tapir Gao pic.twitter.com/zNRIu93iGK
— ANI (@ANI) July 23, 2022
ममता के मंत्री की गिरफ्तारी पर भाजपा का टीएमसी पर हमला
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के मुद्दे पर एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा, कल आपने एक दृश्य देखा होगा कि ईडी ने पश्चिम बंगाल के एक मंत्री के करीबी दोस्त के घर से 21 करोड़ रुपये नगद और सोना बरामद किया है। इस व्यक्ति की वहां की मुख्यमंत्री ममता जी ने उनके अच्छे कामों की काफी बार प्रशंसा भी की है। आज हमें उस अच्छे काम का पता चला जिसका वह जिक्र कर रही थीं।
भदभदा बांध से छोड़ा गया पानी
मध्य प्रदेश के भोपाल में बड़ी झील के बाद भदभदा बांध से पानी छोड़ा गया है।
#WATCH | Water released from the Bhadbhada Dam after Badi Jheel Lake in Bhopal, Madhya Pradesh reaches its full capacity pic.twitter.com/vJ0Kwx3zEL
— ANI (@ANI) July 23, 2022
साधु विजय दास की मौत पर बोले मंत्री प्रताप सिंह
साधु विजय दास के निधन पर राजस्थान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मामले में CM निश्चित रूप से आगे बढ़कर पहल करेंगे। अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करना हमारी जिम्मेदारी है। अगर ये प्रशासनिक विफलता है और हमारे विधायक ऐसा कह रहे हैं, तो हम इस पर गौर करेंगे।
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे बोले
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि दोनों पक्ष चुनाव आयोग के सामने अपनी भूमिका रखेंगे। विधानसभा में दो तिहाई से ज्यादा लोग हमारे साथ हैं। हम बालासाहेब की शिवसेना हैं। यहां के स्पीकर ने हमें मान्यता दी है। इसका मतलब साफ है कि हम शिवसेना हैं बालासाहेब के विचार वाली शिवसेना हैं।
जांच के लिए अस्पताल लाए गए पार्थ चटर्जी
पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी अधिकारी ईएसआई जोका मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे।
#WATCH | West Bengal cabinet minister and former Education Minister of the state Partha Chatterjee at ESI Joka Medical hospital with ED officials
— ANI (@ANI) July 23, 2022
Earlier today the minister was arrested by ED from his Kolkata residence in connection with the SSC recruitment scam pic.twitter.com/u5Z2TTGrMq
पलानीस्वामी ने द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की
अन्नाद्रमुक नेता और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एडप्पादी पलानीस्वामी ने आज दिल्ली में राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
पार्थ चटर्जी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा
पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले आज उन्हें ईडी ने एसएससी भर्ती घोटाले के सिलसिले में उनके आवास पर कई घंटों की तलाशी के बाद गिरफ्तार किया था।
Kolkata | West Bengal cabinet minister -and former Education Minister of the state- Partha Chatterjee to be produced before court today
— ANI (@ANI) July 23, 2022
Earlier today, he was arrested by ED in connection with SSC recruitment scam after several hours of search at his residence that started yday. pic.twitter.com/DkCAe647Es
द्रौपदी मुर्मू से मिले AIADMK नेता पलानीस्वामी
AIADMK नेता और तमिलनाडु के पूर्व सीएम पलानीस्वामी ने मनोनीत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की।
AIADMK leader and former Tamil Nadu CM Edappadi Palaniswami met President-designate #DroupadiMurmu at her residence in Delhi today. pic.twitter.com/NNb0PnWQsm
— ANI (@ANI) July 23, 2022
झारखंड के मुख्यमंत्री दिल्ली में लांच करेंगे नई पर्यटन नीति
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को नई दिल्ली में राज्य की नई पर्यटन नीति लांच करेंगे। कार्यक्रम की मेजबानी पर्यटन, कला- संस्कृति, खेल और युवा मामले विभाग, झारखंड सरकार और फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) करेगा। नीति के तहत वीकेंड गेटवे के साथ धार्मिक, इको, एडवेंचर, वेलनेस, रूरल और माइनिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने पर सरकार का ध्यान होगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने किया उद्घाटन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में पुलिस मुख्यालय सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया।
Gujarat | Union Home Minister Amit Shah inaugurates Police Headquarters CCTV Control Room in Gandhinagar. pic.twitter.com/IC4LbHCLgw
— ANI (@ANI) July 23, 2022
AAP सरकार की नई शराब नीति का विरोध
दिल्ली बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर AAP सरकार की नई शराब नीति का विरोध किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।
#WATCH | Delhi BJP leader and workers protest against the new Liquor Policy of the AAP Government, outside the residence of Delhi Deputy CM Manish Sisodia.
— ANI (@ANI) July 23, 2022
The protesters are being detained by Police. pic.twitter.com/wammLOVxFC
1 लाख छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे- केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले चरण में हम दिल्ली भर के 50 केंद्रों में एक वर्ष में 1 लाख छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इसके बाद इसका विस्तार किया जाएगा। 3-4 महीने के इस कोर्स में 18-35 साल के युवा दाखिला ले सकते हैं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का एलान
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम उन युवाओं के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कार्यक्रम की घोषणा कर रहे हैं, जिनके पास संचार कौशल की कमी है। दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी इस कोर्स को चलाएगी। यह किसी के व्यक्तित्व को विकसित करने में मदद करेगा और छात्र की नौकरी की संभावनाओं में भी सुधार करेगा। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से मुफ्त हैं। हालांकि, 950 रुपये की राशि सुरक्षा जमा के रूप में रखी जाएगी जो कोर्स के सफल समापन के बाद वापस कर दी जाएगी।
We are announcing a Spoken English programme for youngsters who lack communication skills. The Delhi Skill & Entrepreneurship University would be running this course. It would help develop ones personality, and also improve the students job prospects: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/pbQ0drqJsZ
— ANI (@ANI) July 23, 2022
पार्थ चरर्जी की गिरफ्तारी पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
पश्चिम बंगाल एसएससी घोटाले पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह इस बात का सबूत है कि कैसे बंगाल में भ्रष्टाचार के लिए लोगों के पैसे की कुर्बानी दी जा रही है। लोगों को इसके बारे में पूरी तरह से पता चल जाएगा, मुझे विश्वास है।
This is evidence of the fact that how peoples money is being sacrificed for corruption in Bengal. People will get to completely know about it, I am confident: Union Minister Jyotiraditya Scindia on West Bengal SSC scam pic.twitter.com/qlxqMP335P
— ANI (@ANI) July 23, 2022
जम्मू-श्रीनगर हाईवे भूस्खलन के बाद फिर बंद
कश्मीर घाटी को देश के दूसरे राज्यों से जोड़ने वाला हाईवे एक बार फिर भूस्खलन के बाद बंद हो गया है। सुबह से लगातार हो रही बारिश के बाद जिला रामबन व बनिहाल के बीच कई जगह भूस्खलन होने की वजह से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर बोले भाजपा नेता दिलीप घोष
भाजपा नेता दिलीप घोष ने दिलीप चटर्जी की गिरफ्तारी पर कहा कि जो खुलासा हुआ है वो सामान्य है, 21 करोड़ रुपए कुछ भी नहीं है। इस दौरान बरामद दस्तावेज की और जांच होनी चाहिए और दस्तावेजों में शामिल नाम की भी जांच होनी चाहिए। ऐसे ही उनके कितने नेताओं ने करोड़ों रुपए छुपा के रखे हैं अब ED के सक्रिय होने पर सब सामने आएगा।
साधु विजय दास की मौत की उठी CBI जांच की मांग
साधु विजय दास की मृत्यु पर भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोहली ने कहा कि साधु लोगों के लिए लड़ रहे थे, व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं। मैं इसकी सीबीआई जांच की मांग करती हूं। बता दें कि अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को यूपी के बरसाना ले जाया जा रहा है।
Delhi | I request CBI enquiry into it. Why did they delay looking into protests for over 500 days? Seers had been fighting for people, not for some personal gain: Bharatpur MP, Ranjeeta Koli on Sadhu Vijay Dass death
— ANI (@ANI) July 23, 2022
His body is being transported to Barsana, UP for last rights pic.twitter.com/rWD2cvrFZD
हमजा शरीफ ने ली पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के बेटे हमजा शहबाज (Hamza Shehbaz) ने शनिवार को पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह पंजाब के ‘गवर्नर हाउस’ में हुआ।
हाथरस हादसे में मुआवजे का एलान
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक ट्रक की चपेट में आने से मारे गए मध्य प्रदेश के ग्वालियर के 6 कांवड़ियों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है।
#UPDATE | Ex-gratia of Rs 1 Lakh each announced for the six kanwariyas from MPs Gwalior who died after they were mowed down by a truck in Hathras district, UP: Office of Deputy Collector, Sadabad (Hathras) pic.twitter.com/dfeHle3RKN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 23, 2022
मुरादाबाद के एक व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले व्यक्ति की दिल्ली में स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है। मुरादाबाद के CMO एमसी गर्ग ने कहा हमारे जनपद में स्वाइन फ्लू पाजिटिव का एक मामला सामने आया है और संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। हम घर और आसपास के लोगों की निगरानी कर रहे हैं।
'जज को देनी होगी दबाव वाले मामलों को प्राथमिकता'
चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि वर्तमान समय की न्यायपालिका के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक निर्णय के लिए मामलों को प्राथमिकता देना है। न्यायाधीश सामाजिक वास्तविकताओं से आंखें नहीं मूंद सकते। सिस्टम को टालने योग्य संघर्षों और बोझ से बचाने के लिए जज को दबाव वाले मामलों को प्राथमिकता देनी होगी।
One of the biggest challenges before current day judiciary is prioritising matters for adjudication. The judges cant turn a blind eye to the social realities. The judge has to give priority to pressing matters in order to save the system from avoidable conflicts & burdens: CJI pic.twitter.com/FDuforLUsn
— ANI (@ANI) July 23, 2022
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत मिल चुके कुल 201.68 करोड़ डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे तक जारी अपडेट के अनुसारकोरोना वैक्सीन के कुल 201.68 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। इसमें से दूसरे डोज के तौर पर 92.90 करोड़ वैक्सीन लगे हैं वहीं एहतियाती डोज के तौर पर 6.93 करोड़ वैक्सीन दिए गए हैं।
थोड़ी देर में होगा छात्रा का अंतिम संस्कार
तमिलनाडु के वेप्पुर में कक्षा बारहवीं की छात्रा के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है।
तमिलनाडु: वेप्पुर में बारहवीं कक्षा की छात्रा के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है। #KallakurichiStudentDeath pic.twitter.com/jzVMd3I37f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2022
सात मजदूरों को लगाया गया पता
अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले से 5 जुलाई को लापता हुए असम के 19 मजदूरों में से सात मजदूरों का पता लगा लिया गया है। सातों मजदूरों को बचाने के बाद तुरंत ही चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है। बता दें कि IAF के हेलिकाप्टर खोज और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।
Arunachal Pradesh | Seven out of 19 construction labourers from Assam who went missing on July 13th from Kurung Kumey district, have been traced and rescued. IAF choppers are engaged in search & rescue operations.
— ANI (@ANI) July 23, 2022
Medical assistance has been provided to them. pic.twitter.com/sWd3E7ATmH
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे साहस और देशभक्ति के प्रतीक हैं। पीएम मोदी ने अपने दौरे की तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक ट्वीट किया।
अफगानों ने ट्विटर पर चलाया 'बैन तालिबान' अभियान
तालिबान से जुड़े कंटेंट और पेजों पर मेटा (फेसबुक) की कार्रवाई के बाद, अफगानों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक हैशटैग के साथ तालिबान पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है। हैशटैग बैन तालिबान एक वैश्विक स्तर पर सनसनी बन गया है। जिसके समर्थन में अब तक हजारों से अधिक ट्वीट किए जा चुके हैं।
Taliban Ban: अफगानों ने ट्विटर पर चलाया बैन तालिबान अभियान, कई देशों से मिला समर्थन
सांसद रंजीता कोहली ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोहली ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि साधु विजय दास का निधन हो गया, क्योंकि वह 500 दिनों से अधिक समय से धरने पर बैठे थे। लेकिन अवैध खनन के मुद्दे पर कोई सुनवाई नहीं हुई। कांग्रेस के शासन में प्रशासन खामोश हो गया। सीएम अपनी सीट बचाने के लिए खनन माफिया का समर्थन कर रहे हैं।
Delhi | Sadhu Vijay Das passed away as hed been sitting on dharna for over 500 days but there was no hearing on issue of illegal mining. In Congress rule, the administration became silent. CM is supporting mining mafia to save his seat: BJP MP from Bharatpur, Ranjeeta Kohli pic.twitter.com/B3hXFVAFjh
— ANI (@ANI) July 23, 2022
यूपी से दिल्ली तक IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
Weather Update Today 23 July देश के कई राज्यों में मौसम विभाग (IMD) ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइएमडी ने राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर में आज से अगले पांच दिनों तक बारिश लोगों को उमस से राहत दे सकती है।
साधु विजय दास की मौत पर बोले SDM संजय गोयल
दिल्ली मे इलाज के दौरान हुई साधु विजय दास की मौत के मामले में भरतपुर SDM संजय गोयल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि साधु संत समाज का खनन के संबंध में आंदोलन भरतपुर जिले में चल रहा था। इसी संबंध में साधु विजय दास ने आत्मदाह कर ली थी। पहले ये RBM भरतपुर में भर्ती थे, फिर जयपुर रेफर किया गया फिर बेहतर इलाज के लिए इन्हें सफदरजंग दिल्ली लाया गया था। परसो से इलाज दिल्ली में चल रहा था। आज रात 2:30 बजे के करीब इनका निधन हो गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को बरसाने में इनके धाम में ले जाया जाएगा।
श्रीनगर में बारिश से हुआ जलभराव
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज बारिश हुई। जिसकी वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर में आज बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होगी।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2022
मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर में आज बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होगी। pic.twitter.com/th1y5mgJKb
दिल्ली पुलिस ने वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया
दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें विदेशी लड़कियां शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, 10 महिलाओं को छुड़ाया गया है।
पार्थ चटर्जी को ईडी ने गिरफ्तार किया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को कोलकाता में उनके आवास से गिरफ्तार किया है।
#WATCH | Enforcement Directorate (ED) team arrests former West Bengal Education Minister, Partha Chatterjee from his residence in Kolkata. The team had been here since yesterday in connection with the SSC recruitment scam. pic.twitter.com/iGkfQNlF0X
— ANI (@ANI) July 23, 2022
शिक्षक भर्ती घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई
पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी ने ये कार्रवाई की है। ईडी की टीम शुक्रवार सुबह से बंगाल के दो मंत्रियों के ठिकानों के अलावा कई जगहों पर छापेमारी कर रही थी।
गैस सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म करने की कगार पर सरकार
सरकार गैस सिलेंडरों पर दी जाने वाली सब्सिडी (LPG Subsidy) को पूरी तरह खत्म करने के अपने लक्ष्य के करीब पहुंच गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा लोकसभा में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, एलपीजी सिलेंडरों पर सब्सिडी की सरकार की लागत वित्त वर्ष 2011 में 11,896 करोड़ रुपये से घटकर वित्त वर्ष 2022 में महज 242 करोड़ रुपये रह गई है।
LPG Subsidy: गैस सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म करने की कगार पर सरकार, केवल एक साल में बचाए अरबों रुपये
NIA ने दर्ज किया केस
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बिहार के फुलवारी शरीफ मामले में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जिसका संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से है।
#UPDATE | National Investigation Agency (NIA) has registered a case under the Unlawful Activities (Prevention) Act in Bihars Phulwari Sharif case, having links with the Popular Front of India (PFI). pic.twitter.com/2R3TUcNNEc
— ANI (@ANI) July 23, 2022
सीएम केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर ने उठाए सवाल
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों पर उपराज्यपाल ने CBI जांच के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा और उस पर आप (अरविंद केजरीवाल) चुप रहें। इससे साफ दिखता है कि आपके नाक के तले आपके के लोगों ने मिलकर घोटाला किया है।
अनुराग ठाकुर ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों का पैसा लूट लिया। शराब माफिया को मालामाल कर दिया और गरीब आपदा के समय दिल्ली छोड़ कर जा रहा था और आपकी सरकार उस समय भी शराब माफिया को धन-धन कराने की बात कर रही थी।
तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू भेजा गया वापस
जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद होने के कारण अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है और तीर्थयात्रियों का जत्था वापस जम्मू भेज दिया गया है।
जम्मू कश्मीर: भारी बारिश के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद होने के कारण अमरनाथ यात्रा रोकी गई और तीर्थयात्रियों का जत्था वापस जम्मू भेजा गया। pic.twitter.com/LduNRReRxo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2022
गैंगरेप में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 30 साल की पीड़िता के साथ गुरुवार रात रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 8-9 पर बिजली के रखरखाव स्टाफ की झोपड़ी में बलात्कार किया गया था। डीसीपी रेलवे हरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी 4 आरोपी विद्युत विभाग में रेलवे कर्मचारी हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
New Delhi Railway Station gang rape case
— ANI (@ANI) July 23, 2022
The victim, aged 30, was raped in the electrical maintenance staff hut at Railway Station platform 8-9 Thursday night. All 4 accused are Railway Employees in Electrical Department & have been arrested: DCP Railway Harendra Singh pic.twitter.com/qKsSDVQpRY
दिल्ली के सफरदरजंग अस्पताल में संत विजय दास की मौत
राजस्थान में भरतपुर के पसोपा गांव में अवैध खनन का विरोध करते हुए आत्मदाह करने वाले संत विजय दास की दिल्ली के सफरदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। 80 प्रतिशत जलने के बाद से अस्पताल में भर्ती थे। आज सुबह अस्पताल प्रशासन को साधु का का शव सौंपा जाएगा।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सामूहिक दुष्कर्म
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार (21 जुलाई) की रात को सामूहिक दुष्कर्म का एक कथित मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
COVID-19 के 21,411 नए केस मिले
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 21,411 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 20,726 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 67 लोगों की मौत हुई है।
कुल मामले: 4,38,68,476
सक्रिय मामले: 1,50,100
कुल रिकवरी: 4,31,92,379
कुल मौतें: 5,25,997
कुल वैक्सीनेशन: 2,01,68,14,771
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 21,411 नए मामले सामने आए हैं, 20,726 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 67 लोगों की मौत हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2022
कुल मामले: 4,38,68,476
सक्रिय मामले: 1,50,100
कुल रिकवरी: 4,31,92,379
कुल मौतें: 5,25,997
कुल वैक्सीनेशन: 2,01,68,14,771 pic.twitter.com/jpUcxeNwfp
चुनाव आयोग ने उद्धव-शिंदे गुट को भेजा नोटिस
चुनाव आयोग ने उद्धव-शिंदे गुट को नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने आठ अगस्त तक दोनों पक्षों से जवाब मांगा है। बता दें कि चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों को यह साबित करने के लिए दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा है कि उनके पास शिवसेना में बहुमत के सदस्य हैं या नहीं।
The Election Commission of India asks both Uddhav Thackeray and Eknath Shinde to submit documentary evidence to prove that they have the majority members in the Shiv Sena.
— ANI (@ANI) July 23, 2022
(File photos) pic.twitter.com/HT4geWExXP
भारतीय वायुसेना करेगी असम के 19 श्रमिकों की तलाश
अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में भारत-चीन सीमा के निकट से पिछले सप्ताह लापता हुए असम के 19 श्रमिकों को तलाशने के काम में शनिवार को भारतीय वायुसेना के हेलिकाप्टरों को लगाया जाएगा।
छात्रा के शव को देखने के लिए पहुंचे लोग
तमिलनाडु में कक्षा 12वीं की छात्रा का शव उसके घर पहुंच गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसके निधन पर शोक व्यक्त किया।
#WATCH | Tamil Nadu: Family of class XII, Kallakurichi girl and locals bereave her loss as her body reaches her native village in Cuddalore district for last rites days after she passed away pic.twitter.com/5yNb2LuIVw
— ANI (@ANI) July 23, 2022
मुख्यमंत्रियों के परिषद की बैठक को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होगी। इस बैठक में सभी मुख्यमंत्री अपना-अपना प्रेजेंटेशन देंगे। मुख्यमंत्री इसके जरिए अपने-अपने राज्य में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट दिखाएंगे। राज्य अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी भी दे सकते हैं।
Delhi Crime: फ्रिज के अंदर मिली 50 साल के व्यक्ति की लाश
सीलमपुर के गौतमपुरी इलाके में एक शख्स की हत्या कर दी गई। हत्यारे शव को फ्रिज में बंद कर भाग गए। मृतक की पहचान जाकिर (50) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Delhi Crime: फ्रिज के अंदर मिली 50 साल के व्यक्ति की लाश, सिर पर भारी चीज से चोट के निशान
हादसे का शिकार हुई एंबुलेंस
तमिलनाडु में कक्षा 12वीं की मृत छात्रा का शव ले जा रही एम्बुलेंस त्रिची बाईपास रोड पर एक दुर्घटना का शिकार हो गई। एम्बुलेंस और उसके एस्कॉर्ट वाहन दोनों एक कंटेनर लॉरी से टकरा गए। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Kallakurichi, TN | The ambulance carrying body of the deceased class XII girl, met with a small accident almost 10 km away from Veppur on the Trichy Bypass road. Both the ambulance & its escort vehicle collided with a container lorry but are on their way again now pic.twitter.com/7kkdC6k8KY
— ANI (@ANI) July 23, 2022
अफगानिस्तान में तालिबान ने की क्रूरता की सारी हदें पार
अफगानिस्तान में तालिबान ने बेदर्दी की सारी हदें पार कर दी है। एक लड़के को गोली मार कर उसके शव को सरेआम अंदराब जिले के बाजार में घुमाया। स्थानीय निवासियों ने तालिबान से इस हत्या को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।
Arpita Mukherjee: कौन हैं अर्पिता मुखर्जी, जिनके घर ED को मिला 20 करोड़ कैश
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री घोटाले की जांच के दौरान 20 करोड़ रुपये कैश बरामद होने के बाद बंगाल में सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा को तृणमूल कांग्रेस को घेरने का एक मौका मिल गया है। हालांकि, टीएमसी ने अर्पिता मुखर्जी से पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया है, जिनके घर से प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में 20 करोड़ रुपये मिले हैं।
USA में बच्चे में हुई मंकीपॉक्स की पुष्टि
संयुक्त राज्य अमेरिका में वायरल बीमारी मंकीपॉक्स के मामलों की पहली बार बच्चों में पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कैलिफोर्निया में एक नन्हा बच्चा जो यूएस निवासी नहीं है, उनमें इस वायरल की पुष्टि हुई है।
हादसे में 6 लोगों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए सड़क हादसे में कांवड़ियों की संख्या बढ़ गई है। बता दें कि इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई। अब मरने वालों की संख्या 6 हो गई है।
चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पहुंचा पार
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है।
राजस्थान: पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। (22.07) pic.twitter.com/d5zIospRHX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2022
पार्थ चटर्जी के आवास पर मौजूद है ED
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम कोलकाता में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के आवास पर मौजूद है। एसएससी भर्ती घोटाले के सिलसिले में ED की कार्रवाई चल रही है।
Enforcement Directorate (ED) team still present at the residence of Partha Chatterjee, former West Bengal Education Minister, in Kolkata. The team has been here since yesterday in connection with the SSC recruitment scam. pic.twitter.com/5csk0sCi6t
— ANI (@ANI) July 23, 2022
परिवार को सौंपा गया लड़की का शव
तमिलनाडु में 12वीं कक्षा की मृतक लड़की का शव उसके परिवार वालों को सौंपा गया। शव को अंतिम संस्कार के लिए कुड्डालोर ज़िले में उसके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है। बता दें कि 17 जुलाई को कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली लड़की की मौत के बाद कल्लाकुरिची के एक स्कूल में हिंसा हुई थी।
तमिलनाडु: 12वीं कक्षा की मृतक लड़की का शव उसके परिवार वालों को सौंपा गया। शव को अंतिम संस्कार के लिए कुड्डालोर ज़िले में उसके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है। pic.twitter.com/IQHffF44cY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2022
यासीन मलिक ने जेल में भूख हड़ताल की
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक ने कल सुबह भूख हड़ताल किया। जेल अधिकारी ने बताया कि यासीन मलिक ने आरोप लगाया है कि उनके मामले की ठीक से जांच नहीं हो रही है।
Yasin Malik, lodged in Delhis Tihar Jail, went on a hunger strike yesterday morning. Malik has alleged that his case is not being investigated properly: Prison officials
— ANI (@ANI) July 23, 2022
(File pic) pic.twitter.com/XoYxFasNgh
दिल्ली में आज सुबह हुई बारिश
राजधानी दिल्ली में आज सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होगी।
#WATCH दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज बारिश हुई। (वीडियो रिंग रोड से है)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2022
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होगी। pic.twitter.com/Vrwds1xYK0