Hindi Breaking News Today 26 July: कारगिल विजय दिवस समारोह के दौरान JP Nadda ने कहा- 2014 के बाद भारतीय सेना का बढ़ा मनोबल
Breaking News in Hindi Today: TMC के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सांसदों के निलंबन पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने लोकतंत्र को निलंबित कर दिया है। आप सांसदों के बारे में क्या बात कर रहे हैं?
नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा हर साल कारगिल दिवस को विजय दिवस के रूप में मनाती है। संसद के मानसून सत्र के सातवें दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है। हालांकि, विपक्ष द्वारा राज्यसभा में हंगामा करने पर 19 सांसदों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। इन 19 सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी अधिकारियों ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की। सोनिया से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन किया। वहीं, दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया है। भारत के लिए निराशाजनक खबर सामने आई है। नीरज चोपड़ा चोट के कारण आगामी कामनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं। उन्हें 20 दिन के लिए आराम की सलाह दी गई है। उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल जीता था। भारत आज कारगिल युद्ध की 23वीं वर्षगांठ मना रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
पूछताछ के बाद ईडी कार्यालय से बाहर निकलीं सोनिया गांधी
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ईडी (ED) के कार्यालय से बाहर निकलीं।
पूछताछ के बाद ईडी कार्यालय से बाहर निकलीं सोनिया गांधी
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ईडी (ED) के कार्यालय से बाहर निकलीं।
पिछले 8 सालों में 36 राफेल लड़ाकू विमान, 28 अपाचे हेलीकाप्टर और कई और खरीदे गए: जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, मोदी सरकार के 8 वर्षों में 36 राफेल लड़ाकू विमान, 28 अपाचे हेलीकाप्टर और कई और खरीदे गए हैं। अब भारत आयात के बजाय बुलेटप्रूफ जैकेट का निर्यात कर रहा है। अब हमारे देश में सुरक्षाबलों के लिए हमला करो और फिर हमें रिपोर्ट करो की नीति है।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जेपी नड्डा ने रक्षा सौदे को लेकर विपक्ष पर उठाए सवाल
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 23वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, साल 2014 तक भारतीय सशस्त्र बलों के पास आधुनिक गोला-बारूद, बुलेटप्रूफ जैकेट और कई अन्य चीजों की कमी थी। उस समय की सरकार क्या कर रही थी? उस दौरान रक्षा सौदा के जरिए घोटाले हो रहे थे।
टीएमसी के विधायक माणिक भट्टाचार्य को ED ने किया तलब
पश्चिम बंगाल के मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य को तलब किया है। उन्हें कल ईडी कोलकाता कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। ईडी ने एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में तृणमूल कांग्रेस विधायक माणिक भट्टाचार्य को तलब किया है।
राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित
19 निलंबित सांसदों के हंगामे के बीच कल सुबह 11 बजे तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी है।
जहरीली शराब मामले में बोले सीएम अरविंद केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे संज्ञान में एक बहुत ही दुखद घटना आई है। भावनगर में जहरीली शराब पीने से 25 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने साधा सरकार पर निशाना
गुजरात के राजकोट में व्यापारियों को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने व्यापारियों के साथ खूब बैठक की होंगी। लेकिन उन बैठकों के अंदर एक तरफा भाषण होता है और सुनवाई नहीं होती।
कुड्डालोर में 12वीं कक्षा की एक छात्रा मृत मिली
तमिलनाडु के कुड्डालोर में 12वीं कक्षा की एक छात्रा मृत पाई गई है। इस महीने में ये ऐसा तीसरा मामला है। पुलिस द्वारा संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। कुड्डालोर के एसपी ने बताया कि छात्रा ने घरेलू मुद्दों के कारण अपने घर पर आत्महत्या की है।
तमिलनाडु: कुड्डालोर में 12वीं कक्षा की एक छात्रा मृत पाई गई। इस महीने में ये ऐसा तीसरा मामला है। पुलिस द्वारा संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2022
कुड्डालोर के एसपी ने बताया, "छात्रा ने घरेलू मुद्दों के कारण अपने घर पर आत्महत्या की।" https://t.co/tjdxPKM716 pic.twitter.com/VBPWhBIv3H
TMC के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन का बयान
TMC के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सांसदों के निलंबन पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने लोकतंत्र को निलंबित कर दिया है। आप सांसदों के बारे में क्या बात कर रहे हैं?
विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का आरोप
Margaret Alva Alleges Spying on Calling मार्गरेट अल्वा ने आरोप लगाया कि जब भी वे भाजपा के नेताओं से अपना समर्थन मांगने के लिए फोन करती हैं तो उनका फोन डायवर्ट होने लगता है। अल्वा के आरोप के बाद बीएसएनएल ने एफआइआर दर्ज कराई है।
19 सांसदों को किया गया निलंबित
सदन में हंगामा करने और नारेबाजी करने पर 19 विपक्षी राज्यसभा सांसद को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है।
19 opposition Rajya Sabha MPs suspended for the remaining part of the week for storming well of the House and raising slogans https://t.co/cyLSmWIvd3 pic.twitter.com/wGvlQQLNF5
— ANI (@ANI) July 26, 2022
शहीदों को करता हूं नमन- सीएम पुष्कर धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उन भारत के वीर सपूतों को नमन करता हूं। जिन्होंने भारत मां के आन-बान-शान के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर वीरगति को प्राप्त किया। कारगिल युद्ध से पहले भी बहुत सारे युद्ध हुए और उन युद्धों में भी देश की सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया।
मार्गरेट अल्वा के आरोपों पर बोले गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा
मार्गरेट अल्वा के आरोपों पर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि हताश और निराश लोग इस तरह की बातें करते हैं। उनकी (मार्गरेट अल्वा) जीत की संभावनाएं नहीं है। मेरी सहानुभूति उनके साथ है।
महाराष्ट्र एटीएस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र एटीएस ने 2016 के एक मामले में पंजाब से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे। गिरफ्तार आरोपी को अंतरराष्ट्रीय आतंकी रिंदा का करीबी भी माना जाता है।
कई सांसदों को किया गया निलंबित
टीएमसी सांसद सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन और डोला सेन सहित अन्य राज्यसभा सांसदों को सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने के लिए निलंबित कर दिया गया है।
TMC MPs Sushmita Dev, Dr Santanu Sen and Dola Sen among other Rajya Sabha MPs suspended for remaining part of the week for "misconduct" by entering well of the House and sloganeering
— ANI (@ANI) July 26, 2022
House adjourned for next 20 minutes pic.twitter.com/dIJkjR6hHe
'विपक्ष की आवाज को कुचलना चाहती है केंद्र सरकार'
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ठान रखी है कि वे एजेंसियों का गलत उपयोग करके विपक्ष की आवाज को कुचलने और कांग्रेस के नेताओं को टारगेट करेंगे। हम पूछताछ से नहीं डर रहे हैं, केस में कोई दम नहीं है, लगातार हर बात का जवाब दिया जा रहा है लेकिन इन एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा है।
कैटरीना-विकी को धमकी देने वाले शख्स को कोर्ट में किया पेश
सोशल मीडिया के माध्यम से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को धमकाने के आरोपी व्यक्ति को बांद्रा की एक अदालत में पेश किया गया। जहां उसे अदालत ने 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
द्रौपदी मुर्मू से मिले कई राज्यपाल
पंजाब और चंडीगढ़ के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।
गुजरात में नकली शराब त्रासदी में 28 की मौत
गुजरात में नकली शराब त्रासदी में कुल 28 लोगों की मौत हो गई है। गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने यह जानकारी दी है।
लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को बड़ा झटका
लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को आज बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है।
रणवीर सिंह के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज
Ranveer Singh Nude photos रणवीर सिंह हाल ही में पेपर मैगजीन के लिए कराए फोटोशूट कराया था। मुंबई पुलिस में अभिनेता की इन तस्वीरों के लेकर खिलाफ मिली शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सांसद जयंत चौधरी ने सरकार पर साधा निशाना
रालोद सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार संसद में मुद्रास्फीति और अग्निपथ भर्ती योजना पर चर्चा करना चाहती है या नहीं। सर्वदलीय बैठक में राजनाथ सिंह ने स्वीकार किया था कि अग्निपथ एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और इस पर चर्चा होनी चाहिए। अब तक, सरकार ने इन मुद्दों पर चर्चा नहीं की है।
Its not clear whether or not the govt wants to discuss inflation & Agnipath recruitment scheme in Parliament. In all-party meet, Rajnath Singh had admitted that Agnipath an important issue& should be discussed.Till now, Govt havent discussed these issues:RLD MP Jayant Chaudhary pic.twitter.com/6lhstec3xI
— ANI (@ANI) July 26, 2022
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिया निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों को मुफ्त में उपहार देने से रोकने के लिए समाधान खोजने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 3 अगस्त की तारीख तय की है।
सीएम शिवराज सिंह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश के भोपाल में कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले जवानों को शौर्य स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों ने पहाड़ियों पर चढ़कर दुश्मन से युद्ध किया। इस लड़ाई में सेना ने जिस वीरता का परिचय दिया वो दुनिया के इतिहास में अद्भुत है।
मध्य प्रदेश: भोपाल में कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले जवानों को शौर्य स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/qcx6s5bm8D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2022
अरविंद केजरीवाल ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal visited and offered prayers at Somnath temple in Gujarat. pic.twitter.com/2GyUpSu3MP
— ANI (@ANI) July 26, 2022
उपसभापति ने सांसदों से की अपील
संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में हंगामा किया। उपसभापति ने सांसदों से अपील करते हुए कहा कि मैं सदन के वेल में खड़े होकर नारे लगाने और ताली बजाने वाले सदस्यों से कहना चाहता हूं कि यह नियमों के खिलाफ है। कृपया अपनी सीटों पर वापस जाएं। पूरा देश देख रहा है कि आप सदन को चलने नहीं दे रहे।
"Rollback GST" slogans raised by joint Opposition during Question Hour in Rajya Sabha
— ANI (@ANI) July 26, 2022
Please go back to your seats. The whole nation is seeing that you are not letting the House function: Deputy Chairman pic.twitter.com/UXQM3NWtUA
CM भगवंत मान बोले- पंजाब सरकार शहीदों के परिवार को देगी एक करोड़ रुपये
पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि सरहद पर जान गंवाने वाले जवान के परिवार को 1-1 करोड़ रुपए सहायता राशि के तौर पर देंगे। हालांकि यह सैनिकों के बलिदान के बराबर नहीं है, लेकिन परिवार को आर्थिक तंगी न आए इसलिए हम उन्हें 1 करोड़ की राशि देंगे।
कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं हिस्सा लेंगे नीरज चोपड़ा
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने IOA के महासचिव राजीव मेहता को इसकी जानकारी दी है। नीरज को 20 दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है।
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
मॉनसून सत्र के सातवें दिन विपक्षी सदस्यों की लगातार नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से स्थगित हुई
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12.20 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
Ruckus by Opposition MPs in Rajya Sabha; House adjourned till 12.20pm pic.twitter.com/fqIwvZOCzt
— ANI (@ANI) July 26, 2022
'कैथोलिक ईसाई न होते तो तमिलनाडु बन जाता बिहार'
Tamil Nadu Controversy विधानसभा स्पीकर और द्रमुक नेता एम अप्पावु ने कहा कि अगर राज्य से ईसाई हटा दिए गए तो तमिलनाडु का विकास नहीं होगा। उनके इ विवादित बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने डीएमके पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है।
संसद में महंगाई पर जल्द चर्चा होगी- प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि संसद में महंगाई पर चर्चा होगी। वित्त मंत्री सीतारमण जो Covid-19 से पीड़ित थी, वह एक या दो दिन में वापस आएंगी, फिर हम चर्चा करेंगे। दुनिया के कई देशों की तुलना में भारत ने महंगाई पर काबू पाया है।
Im assuring you that therell be a discussion on price rise in Parliament. FM Sitharaman who was down with Covid19, will return in a day or two, then, well have a discussion. As compared to many countries in the world, inflation in India contained: Union minister Pralhad Joshi pic.twitter.com/KGwtVfZCvV
— ANI (@ANI) July 26, 2022
भाजपा सांसद दिलीप घोष बोले
बंगाल एसएससी घोटाले पर भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा कि एजेंसियों ने सही कार्रवाई की और सही जगह पहुंच गई, इसलिए बड़ी संख्या में नोटों के बंडलों का पता लग पाया। क्या आपको इसके लिए वोट मिले? क्या आप चुनाव में जीतकर 21 करोड़ रुपये लूटेंगे। आपको यह अधिकार किसने दिया।
#WATCH | "...Agencies took right action & reached right place that is why large number of bundles of notes is being unearthed. Did you garner votes for this? Will you loot Rs 21 Cr by winning in 21 (2021 WB polls)? Who gave you that right?," says BJP MP Dilip Ghosh on WB SSCscam pic.twitter.com/pN9igCuBYB
— ANI (@ANI) July 26, 2022
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की खिंचाई की
लंबित अपीलों वाले दोषी कैदियों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई में काफी देर होने पर नाराजगी जताते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की खिंचाई की। शीर्ष अदालत ने कहा कि हाई कोर्ट को अलग हटकर सोचना शुरू करना चाहिए और याचिकाओं के जल्द निपटारे के लिए उसे शनिवार या रविवार को भी बैठना चाहिए।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान
गुजरात में जहरीली शराब से हुई मौतों पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम उन लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, जो शराब पीने से मारे गए हैं, हम उन लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करते हैं जो वर्तमान में अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट करेगा 1 अगस्त को सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट एक अगस्त को शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले खेमे की याचिका पर सुनवाई करेगा। जिसमें एकनाथ शिंदे समूह के असली शिवसेना के रूप में मान्यता के दावे पर भारत के चुनाव आयोग के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
Supreme Court to hear the fresh plea of Uddhav Thackeray-led camp of Shiv Sena on August 1 seeking a stay on the proceedings before the Election Commission of India on Eknath Shinde groups claim for recognition as real Shiv Sena
— ANI (@ANI) July 26, 2022
(File Pics) pic.twitter.com/0HSr45Z5M8
लोकसभा की कार्यवाही 11:45 बजे तक के लिए स्थगित
संसद में विपक्ष की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
#MonsoonSession | Lok Sabha adjourned till 11.45 am, minutes after proceedings of the House began for the day, amid sloganeering and protest by the Opposition over various issues. pic.twitter.com/Y2wOipDSpS
— ANI (@ANI) July 26, 2022
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
संसद के मानसून सत्र में विपक्ष का हंगामा जारी है। आज भी विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
#MonsoonSession | Rajya Sabha adjourned till 12 pm, minutes after proceedings of the House began for the day, amid the Oppositions ruckus on various issues. pic.twitter.com/9FOUjWcJCm
— ANI (@ANI) July 26, 2022
टीएमसी सांसदों ने किया प्रदर्शन
गारो और खासी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर टीएमसी सांसदों ने संसद के पास विरोध प्रदर्शन किया। सुदीप बंद्योपाध्याय कहते हैं कि हम संविधान की आठवीं अनुसूची में गारो और खासी को शामिल करने की मांग कर रहे हैं। मैं आज शून्यकाल में इस मुद्दे को संसद में उठाने जा रहा हूं।
TMC MPs protest near Parliament demanding inclusion of Garo & Khasi in Eighth Schedule of Constitution.
— ANI (@ANI) July 26, 2022
"Were demanding inclusion of Garo & Khasi in the Eighth Schedule of the Constitution. Im going to raise this issue in Zero Hour today in Parliament,"says Sudip Bandyopadhyay pic.twitter.com/eA1UhrprzW
होम आइसोलेशन में हैं सीएम नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पाजिटिव पाए गए। वह पिछले 2-3 दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। मुख्यमंत्री अभी होम आइसोलेशन में हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
संसद परिसर में चल रही कांग्रेस सांसदों की बैठक
मानसून सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही से पहले आज संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों की बैठक चल रही है।
दिल्ली: मानसून सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही से पहले आज संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों की बैठक चल रही है। pic.twitter.com/lUaHznYskc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2022
आप सांसद राघव चड्ढा ने दिया नोटिस
आप सांसद राघव चड्ढा ने देश में बढ़ती महंगाई पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया।
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया नोटिस
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने नियम-267 के तहत राज्यसभा में निलंबन नोटिस दिया और राजनीतिक एजेंडा के लिए सीबीआई, ईडी, आईटी के दुरुपयोग पर चर्चा की मांग की।
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को किया खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न निजी टूर ऑपरेटरों द्वारा सऊदी अरब की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को दी जाने वाली हज और उमराह सेवाओं के लिए जीएसटी छूट की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
Supreme Court rejects petitions by various private tour operators seeking GST exemption for Haj and Umrah services offered by them to pilgrims travelling to Saudi Arabia pic.twitter.com/cN3edJe5ti
— ANI (@ANI) July 26, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और किरेन रिजिजू मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कल पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
Prime Minister Narendra Modi called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan, first time after her assumption of office yesterday. pic.twitter.com/wxQM9c9Bff
— ANI (@ANI) July 26, 2022
पीएम मोदी ने किया शहीदों को नमन
पीएम मोदी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कारगिल विजय दिवस मां भारती की आन-बान और शान का प्रतीक है। इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले देश के सभी साहसी सपूतों को मेरा शत-शत नमन। जय हिंद!
कारगिल विजय दिवस मां भारती की आन-बान और शान का प्रतीक है। इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले देश के सभी साहसी सपूतों को मेरा शत-शत नमन। जय हिंद! pic.twitter.com/wIHyTrNPMU
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2022
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/X4SyYvTj9f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2022
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी ऑनलाइन शुरू
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी ऑनलाइन शुरू हो गई है। इनमें रिलायंस जियो, अदानी समूह, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया नीलामी में चार प्रमुख भागीदार हैं।
National Herald Case: सोनिया गांधी की आज ED दफ्तर में पेशी
BJP on Sonia Gandhi कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिय गांधी आज ईडी दफ्तर में पेश होंगी। भाजपा ने कांग्रेस के सत्याग्रह को लेकर निशाना साधा है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस सत्याग्रह का ड्रामा कर रही है।
भारी बारिश के कारण जोधपुर में स्कूलों की छुट्टी
राजस्थान में शहर में भारी बारिश और जलजमाव के बीच जोधपुर जिला कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।
प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए भेजा नोटिस
प्रवर्तन निदेशालय ने चर्च ऑफ साउथ इंडिया (सीएसआई) के मॉडरेटर और दक्षिण केरल के बिशप धर्मराज रसालम को कल पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। यह चर्च द्वारा संचालित काराकोणम मेडिकल कॉलेज के संबंध में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित है।
Enforcement Directorate issued notice to Church of South India (CSI) Moderator & South Kerala Bishop Dharmaraj Rasalam asking to appear before it tomorrow for interrogation.This is regarding the alleged money laundering case in connection with church-run Karakonam Medical College pic.twitter.com/iCE8MuGjNI
— ANI (@ANI) July 26, 2022
पंजाब के सीएम ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
Punjab CM Bhagwant Mann pays tribute at Chandigarh War Memorial, on #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/smktYgPUqu
— ANI (@ANI) July 26, 2022
Delhi Traffic Alert: दिल्ली की इन सड़कों पर आज लग सकता है लंबा जाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी मंगलवार को कई सड़कों पर लंबा जाम लग सकता है। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। दलअसल, आज कांवड़ियों के दिल्ली होते हुए अपने मूल स्थानों के लिए लौटने की वजह से कई मार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है।
Delhi Traffic Alert: दिल्ली की इन सड़कों पर आज लग सकता है लंबा जाम, पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट
ऑपरेशन विजय में भारतीय सेना दिया बहादुरी का परिचय- जनरल उपेंद्र द्विवेदी
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन विजय में भारतीय सेना ने अपने संकल्प और बहादुरी का परिचय दिया था। सीमा में प्रवेश कर चुके घुसपैठियों को निकालना हमारी प्राथमिकता थी। उस मुश्किल वक्त में हमारे जवानों ने देश सेवा के मार्ग पर चलते हुए दुश्मन को जवाब दिया। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय सेना का हर जवान देश की सुरक्षा के लिए समर्पित है और किसी भी चुनौती का सामना करने और किसी भी बलिदान के लिए हमेशा तैयार है।
I assure the countrymen that every jawan of the Indian Army is dedicated to the security of the nation and always ready to face any challenge and make any sacrifice: General Officer Commanding-in-Chief (GOC-in-C) Northern Command, Lt General Upendra Dwivedi, in Drass, Kargil pic.twitter.com/WH8L8jYE4y
— ANI (@ANI) July 26, 2022
गुजरात में जहरीली शराब का कहर
Gujarat Poisonous Liquor: गुजरात में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 24 पहुंच गया है। बोटाद के बरवाला के अलावा मरने वालों में अहमदाबाद के 4 लोग भी शामिल हैं। रविवार रात को बोटाद में जहरीली शराब पीने के बाद करीब 4 दर्जन लोगों की तबीयत खराब हुई जिन्हें सोमवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुजरात में जहरीली शराब का कहर, 24 की मौत 40 से अधिक अस्पताल में भर्ती
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का बयान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने तथाकथित CPEC परियोजनाओं में तीसरे देशों की प्रस्तावित भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर रिपोर्टे देखी हैं। किसी भी पार्टी द्वारा इस तरह की कोई भी कार्रवाई सीधे तौर पर भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करती है। भारत तथाकथित CPEC में परियोजनाओं का दृढ़ता से और लगातार विरोध करता है, जो भारतीय क्षेत्र में हैं जिसे पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है। ऐसी गतिविधियां स्वाभाविक रूप से अवैध, नाजायज, अस्वीकार्य है।
पिता के पास आया 'सर तन से जुदा'... बेटे का मिला शव
मध्य प्रदेश में भोपाल-नर्मदापुरम रेलखंड पर मिडघाट और बरखेड़ा के बीच पटरी पर रविवार रात करीब सात बजे ओरिएंटल कालेज के बीटेक के छात्र निशांक का शव मिला। सड़क किनारे से उसका स्कूटर और मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। शव मिलने से दो घंटे पहले छात्र के ही मोबाइल से उसके पिता को एक वाट्सएप संदेश भेजा गया था, जिसमें लिखा गया कि राठौर साहब, बहुत बहादुर था आपका बेटा, गुस्ताख ए...की एक सजा, सर तन से जुदा।
Madhya Pradesh: पिता के पास आया सर तन से जुदा का मैसेज और कुछ देर बाद मिला बेटे का शव
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी को लिखा पत्र
पश्चिम बंगाल एसएससी भर्ती घोटाला को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है।
West Bengal SSC recruitment scam | Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury writes to West Bengal CM Mamata Banerjee urging her to sack Partha Chatterjee from Ministership immediately. pic.twitter.com/Txn0eBZPTG
— ANI (@ANI) July 26, 2022
सीएम नीतीश कुमार की कोरोना रिपोर्ट आई पाजिटिव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वह पिछले चार दिनों से बीमार हैं।
Bihar Chief Minister Nitish Kumar tests positive for #COVID19, he has been suffering from fever for the past four days.
— ANI (@ANI) July 26, 2022
(File photo) pic.twitter.com/EnNqsGVGWd
Weather Update Today: एमपी, राजस्थान, गुजरात सहित इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
Weather Update Today देश के विभिन्न राज्यों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ राज्यों में अगले पांच दिनों तक रोजाना बारिश होने वाली है। ऐसे में झमाझम बरसात के चलते कई इलाकों में जलजमाव की भी स्थिति बन सकती है।
राजनाथ सिंह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Defence Minister Rajnath Singh pays tribute to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War and lays a wreath at the National War Memorial in Delhi, on #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/i0fYv519L7
— ANI (@ANI) July 26, 2022
द्रास सेक्टर में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
देश आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है। 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई।
#WATCH | The nation marks #KargilVijayDiwas today, tributes being paid to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War. Visuals from Kargil War Memorial in Drass. pic.twitter.com/EbaNlx9tse
— ANI (@ANI) July 26, 2022
देश में मिले COVID-19 के 14,830 नए केस
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 14,830 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 18,159 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 36 लोगों की मृत्यु हुई है।
कुल मामले: 4,39,20,451
सक्रिय मामले: 1,47,512
कुल रिकवरी: 43,246,829
कुल मृत्यु: 5,26,110
कुल वैक्सीनेशन: 2,02,50,57,717
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 14,830 नए मामले सामने आए हैं, 18,159 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 36 लोगों की मृत्यु हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2022
कुल मामले: 4,39,20,451
सक्रिय मामले: 1,47,512
कुल रिकवरी: 43,246,829
कुल मृत्यु: 5,26,110
कुल वैक्सीनेशन: 2,02,50,57,717 pic.twitter.com/vAFQOtr6RO
तीनों सेना प्रमुखों ने दी कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि
थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
The three service chiefs - Army chief General Manoj Pande, Navy chief Admiral R Hari Kumar & Air Force chief Air Chief Marshal VR Chaudhari - lay wreaths at the National War Memorial in Delhi, on #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/OpognHb2Bj
— ANI (@ANI) July 26, 2022
विदेश मंत्री जयशंकर ने दी मालदीव के स्वतंत्रता दिवस पर बधाई
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद और मालदीव की सरकार और लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दी।
EAM Dr S Jaishankar wishes Foreign Minister of Maldives Abdulla Shahid and the Government and people of Maldives on their Independence Day. pic.twitter.com/rWF4idJarr
— ANI (@ANI) July 26, 2022
यस बैंक-डीएचएफएल घोटाले में बिल्डर भोसले के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल
डीएचएफएल घोटाले में सीबीआइ ने पुणे के जाने-माने बिल्डर अविनाश भोसले और उनकी कंपनियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया है। मुंबई में विशेष सीबीआइ अदालत में दाखिल पूरक आरोप पत्र में सीबीआइ ने इस मामले में सत्यन गोपालदास टंडन, मेट्रोपोलिस होटल्स एलएलपी, एबीआइएल इंफ्राप्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, एबीआइएल हास्पिटालिटी प्राइवेट लिमिटेड, अरिंदम डेवलेपर्स, अविनाश भोसले ग्रुप और फ्लोरा डेवलेपमेंट लिमिटेड को भी नामित किया है
संजय सिंह ने दिया नोटिस
आप सांसद संजय सिंह ने हाल ही में जीएसटी दर वृद्धि पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य निलंबन नोटिस दिया है।
Kargil Vijay Diwas 2022: एक चरवाहे ने भारतीय सेना को दी थी पाकिस्तानी घुसपैठ की जानकारी
Kargil Vijay Diwas 2022 भारतीय इतिहास में आज का दिन बेहद खास है। आज भारत कारगिल युद्ध की 23वीं वर्षगांठ मना रहा है। आज के ही दिन 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर पाकिस्तानी सेना को धूल चटाते हुए विजय पताका फहराई थी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीदों को श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कारगिल विजय दिवस पर 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
President Droupadi Murmu pays tributes to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War, on #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/LuqTDrk0Lb
— ANI (@ANI) July 26, 2022
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के जम्मू में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को बलिदान स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को बलिदान स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/fO4zbOHar2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2022
हरिद्वार से लौट रहे श्रद्धालु
दिल्ली में सावन की शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु हरिद्वार दर्शन करके लौट रहे हैं। तस्वीरें NH-24 से हैं।
दिल्ली: सावन की शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु हरिद्वार दर्शन करके लौट रहे हैं। तस्वीरें NH-24 से हैं। pic.twitter.com/YiwGOGTAxX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2022
पीएम मोदी करेंगे अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज IIBX का शुभारंभ
प्रधानमंत्री GIFT-IFSC में भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का शुभारंभ करेंगे। IIBX भारत में सोने के वित्तीयकरण को बढ़ावा देने के अलावा जिम्मेदार सोर्सिंग और गुणवत्ता के आश्वासन के साथ कुशल मूल्य खोज की सुविधा प्रदान करेगा।
Gujarat Poisonous Liquor: गुजरात में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत
Gujarat Poisonous Liquor: गुजरात में जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई। 20 अन्य को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अवैध देशी शराब बनाने व बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है।
Gujarat Poisonous Liquor: गुजरात में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआइटी गठित
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
लद्दाख में कारगिल विजय दिवस पर 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
#WATCH | Ladakh: Wreath laying ceremony being held at Kargil War Memorial in Drass to pay tribute to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War, on #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/C5CLHKjeS7
— ANI (@ANI) July 26, 2022
अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में छात्रावास के अंदर मृत पाई गई कक्षा बारहवीं की छात्रा के शव की ऑटोप्सी की जा रही है। अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती है।
तमिलनाडु: तिरुवल्लुर में छात्रावास के अंदर मृत पाई गई कक्षा बारहवीं की छात्रा के शव की ऑटोप्सी की जा रही है। अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती है। pic.twitter.com/Q7qPyFOQeI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2022
सोनिया गांधी से आज हो सकती है पूछताछ
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज ईडी के अधिकारी दूसरे दौर की पूछताछ कर सकते हैं। पहले उन्हें 25 जुलाई को बुलाया गया था, लेकिन राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के कारण इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया है। सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ की जाएगी। राहुल गांधी से इसी मामले में पांच दिन तक पूछताछ की गई थी। आरोप है कि सोनिया और राहुल गांधी ने यंग इंडिया कंपनी बनाकर नेशनल हेराल्ड की सारी संपत्ति हथिया ली है।