Hindi Breaking News Today 27 July: भाजपा पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा - बीजेपी के पास कोई काम नहीं, बंगाल को तोड़ने से पहले रायल बंगाल टाइगर से होगा लड़ना
Breaking News in Hindi Today: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीसरे दौर की पूछताछ के लिए बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के सामने पेश हुईं। पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जांच एजेंसी हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने के लिए पार्टी को परेशान कर रही है।
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली उच्च न्यायालय की डिवीजन बेंच ने बुधवार को 12 दिसंबर, 2018 को हुई सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी देने से इनकार करने वाले केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के आदेश को चुनौती देने वाली एक अपील को खारिज कर दिया। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह को बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान एक दिन पहले 'कुर्सी पर कागज फेंकने' के लिए इस सप्ताह के शेष समय के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। सिंह उच्च सदन से 20वें सांसद हैं जिन्हें कार्यवाही बाधित करने के लिए निलंबित किया गया है।
तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में: मिथुन चक्रवर्ती
भाजपा में शामिल होने वाले दिग्गज नेता अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने राज्य में शिक्षक घोटाले को लेकर मचे घमासान के बीच बुधवार को बड़ा दावा किया। प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों सेब बातचीत करते हुए मिथुन ने कहा कि राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।
लखनऊ से भी कांग्रेस प्रदर्शनकारियों को लिया गया हिरासत में
कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशाल द्वारा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ के विरोध में लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया।
कांग्रेस सांसद और नेता ने कई मुद्दों पर चर्चा की
कांग्रेस सांसद और नेता किंग्सवे कैंप में दिल्ली पुलिस डिटेंशन सेंटर के अंदर कांग्रेस संसदीय दल की अनौपचारिक बैठक के दौरान मूल्य वृद्धि, अग्निपथ, खाद्य पदार्थों पर GST, राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर चर्चा कर रहे किए।
शिमला के हीरा नगर में एक बस की टक्कर में करीब 20 से 23 लोग घायल
हिमाचल प्रदेश आपातकालीन संचालन केंद्र ने बताया- शिमला के हीरा नगर में एक बस की टक्कर में करीब 20 से 23 लोग घायल हो गए। बस के नीचे दो यात्री फंसे हैं। घायलों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। मौके पर पुलिस मौजूद है।
मुझे विश्वास है कि 2024 में भाजपा नहीं आएगी- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा- मुझे विश्वास है कि 2024 में भाजपा नहीं आएगी, इसलिए पुराना घर (संसद) तोड़कर नया घर (सेंट्रल विस्टा) बना रहे हैं। क्योंकि उनका पुराना घर में जाना फिर से नहीं हो पाएगा। लेकिन किसी भी घर में चले जाए अगर भाग्य ख़राब हो जाएगा तो भाग्य ठीक नहीं होगा।
विश्व हिंदू परिषद कार्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा- झंडेवाला मंदिर के पास स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। आगे की जांच जारी है।
तमिलनाडु में एक और 12वीं कक्षा के छात्र ने अपने घर में लगा ली फांसी
तमिलनाडु के कराईकुडी के DSP विनोज ने कहा- शिवगंगई ज़िले में कराईकुडी के पास 12वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने घर में फांसी लगा ली। मामला दर्ज़ कर लिया गया है और हम जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम पूरा हो गया था। शव उनके माता-पिता को सौंपा दिया गया है। इस महीने राज्य में यह पांचवां ऐसा मामला है।
बंगाल को तोड़ने के पहले रायल बंगाल टाइगर से होगा लड़ना- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा- उनके (BJP) पास कोई काम नहीं है बस उनका काम है 3-4 एजेंसी को लगाकर राज्य सरकारों को जब्त करवाना। महाराष्ट्र,पंजाब सरकार को तोड़ा है... झारखंड को तोड़ना है और बंगाल ने तो उन्हें हरा दिया है। याद रखें बंगाल को तोड़ने के पहले रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा।
मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य के खिलाफ एक विशेष अदालत में आरोप पत्र किया दायर - ईडी
ईडी ने अपने बयान में कहा- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएमएलए मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य के खिलाफ एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया। इस मामले में सत्येंद्र जैन और अन्य दो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी रिपोर्ट
राजस्थान में साधु विजय दास की आत्महत्या और अवैध खनन के मामले में भाजपा द्वारा गठित समिति ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंपी।
दिल्ली: राजस्थान में साधु विजय दास की आत्महत्या और अवैध खनन के मामले में भाजपा द्वारा गठित समिति ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंपी। pic.twitter.com/LlFqnsdsef
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2022
कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मुद्दा किसी एक व्यक्ति का किसी एक दल का नहीं है। मुद्दा ये है कि भारत सरकार की एजेंसी का जिस तरह दुरुपयोग हो रहा है। उसके विरोध में सब लोग हैं। आज देश में महंगाई पर बेरोजगारी पर सदन में चर्चा नहीं हो रही है। 19 सांसदों को सस्पेंड किया गया है।
बाढ़ के कारण लापता होने वाले लोगों की कोई सूचना नहीं- नित्यानंद राय
अमरनाथ यात्रा 2022 के दौरान हाल ही में आई बाढ़ पर राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा- जम्मू और कश्मीर सरकार के अनुसार अचानक बाढ़ के कारण 15 लोगों की जान चली गई, लेकिन किसी के लापता होने की सूचना नहीं है।
यासीन मलिक आरएमएल अस्पताल में भर्ती
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक रक्तचाप में उतार-चढ़ाव के कारण आरएमएल अस्पताल में भर्ती।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्योगपति रतन टाटा से की मुलाकात
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में उद्योगपति रतन टाटा से उनके आवास पर मुलाकात की।
सभी योजनाओं की हम हर महीने में 2 बार करेंगे समीक्षा- पुष्कर सिंह धामी
केंद्र सरकार की योजनाओं पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- प्रधानमंत्री स्वामित्य योजना, आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वनिधि योजना इत्यादि योजनाओं की हम हर महीने में 2 बार समीक्षा करेंगे। हमने सभी विभागों से कहा है कि इसकी नियमित रूप से निगरानी भी करें।
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की हत्या पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दिया बयान
दक्षिण कन्नड़ में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की हत्या पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु में कहा- मामले में तुरंत कार्रवाई की गई है और आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा। ये घटना केरल सीमा के पास हुई इसलिए कर्नाटक पुलिस केरल पुलिस के संपर्क में है। मंगलुरु के SP ने कासरगोड के SP से बात की है और कर्नाटक के DGP केरल के DGP से बात करेंगे। ऐसा लगता है कि ये एक पूर्व नियोजित घटना है जो अन्य मामलों से समानता रखती है।
वे हमारे घरों में बुलडोजर चलाते हैं- असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM सांसद, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- बीजेपी के नेतृत्व वाली यूपी सरकार जनता के पैसे से कांवड़ियों पर फूल बरसा रही है। हम चाहते हैं कि वे सभी के साथ समान व्यवहार करें। वे हम (मुसलमानों) पर फूल नहीं बरसाते, वे हमारे घरों में बुलडोजर चलाते हैं। कांवड़ यात्रा पर आप टैक्स पेयर के पैसों से हेलीकॉप्टर से फूल बरसा रहे हैं। पुलिस के ऑफिसर उनके पैरों की मालिस कर रहे हैं। गाजियाबाद में आपने लोहार की दुकान को बंद करवा दिया।
पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को मेडिकल जांच के लिए ईएसआई अस्पताल लाया गया
पश्चिम बंगाल के मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को मेडिकल जांच के लिए ईएसआई अस्पताल लाया गया। कोर्ट के आदेश के अनुसार हर 48 घंटे के बाद उनका मेडिकल चेकअप किया जाना चाहिए। वे तीन अगस्त तक ईडी की हिरासत में हैं।
#WATCH | Kolkata | West Bengal Min & former Education Min Partha Chatterjee and his close aide, Arpita Mukherjee brought to ESI Hospital for medical examination.
— ANI (@ANI) July 27, 2022
As per court order, their Medical check-up should be done after every 48 hours. They are in ED custody till August 3. pic.twitter.com/G5R5uBaLnU
मेट्रो ग्रुप आफ हास्पिटल्स में छापेमारी कर रहा आयकर विभाग
दोनों सदनों से 23 सांसदों को किया गया निलंबित-मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सांसदों के निलंबन पर कहा- आज जो दोनों सदनों से 23 सांसदों को निलंबित किया गया है उन्हें इस आदेश को वापस लेना चाहिए। जो लोग महंगाई पर चर्चा की मांग कर रहे हैं उन्हें सस्पेंड कर आवाज बंद करने का काम ठीक नहीं है। इसके लिए हम लड़ेंगे।
योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना और मंकीपॉक्स की स्थिति को लेकर बैठक की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना और मंकीपॉक्स की स्थिति को लेकर लखनऊ में टीम 9 के अधिकारियों के साथ बैठक की।
'जब मामला अदालत में आएगा, तब हम देखेंगे'- फारूक अब्दुल्ला
ED द्वारा जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन फंड घोटाले में अपने खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने पर NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा- जब मामला अदालत में आएगा, तब हम देखेंगे
लोकसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
गुजरात के वलसाड में 19 लोगों को पुलिस ने शराब पार्टी करते हुए किया गिरफ्तार
गुजरात के वलसाड में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और 3 पुलिस कांस्टेबल समेत 19 लोगों को पुलिस ने शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया।
घोटाले के बारे में एजेंसी को जबाव देना आवश्यक- जेपी.नड्डा
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी.नड्डा ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा- कांग्रेस जो विषय उठा रहे हैं वह न ही देश के लिए है और न ही पार्टी के लिए बल्कि ये परिवार को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है उस घोटाले के बारे में एजेंसी को जबाव देना ये उनकी आवश्यकता है यही उन्हें करना चाहिए।
मुद्दों पर संसद में चर्चा नहीं होने देते - अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांसदों के निलंबन पर कहा - बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी दर से आम आदमी चिंतित है। वे इन मुद्दों पर संसद में चर्चा नहीं होने देते। सबसे पहले उन्होंने चार सांसदों को निलंबित किया। फिर कल 19 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया।
AIADMK नेताओं ने चेन्नई में बिजली दरों और संपत्ति कर में बढ़ोतरी को लेकर किया प्रदर्शन
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी पलानीस्वामी के नेतृत्व में AIADMK नेताओं ने चेन्नई में बिजली दरों और संपत्ति कर में बढ़ोतरी को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
Tamil Nadu | AIADMK leaders, led by former CM Edappadi Palaniswami, stage a protest in Chennai against the state government over a hike in the power tariff and property tax. pic.twitter.com/hEG1GQudSX
— ANI (@ANI) July 27, 2022
कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के पास कोई काम नहीं - अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में कहा- चोरी भी और सीनाजोरी भी ये कांग्रेस से सीखनी चाहिए। भ्रष्टाचार भी और बवाल भी, आखिरकार डर किस बात का? अगर भ्रष्टाचार किया है तो जांच एजेंसियों का सामना भी करें। कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के पास कोई काम नहीं बचा है।
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
संसद का मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
कांग्रेस सांसदों ने विपक्षी सांसदों के निलंबन पर किया प्रदर्शन
संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
Delhi | Congress MPs protest in front of the Mahatma Gandhi statue on the suspension of opposition MPs from Parliament pic.twitter.com/d2aZCnCIXJ
— ANI (@ANI) July 27, 2022
सोनिया गांधी पहुंचीं प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय
नेशनल हेराल्ड मामले में तीसरे दौर की पूछताछ के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचीं।
Delhi | Congress interim president Sonia Gandhi accompanied by her daughter Priyanka Gandhi Vadra arrives at the Enforcement Directorate office for the third round of questioning in the National Herald case pic.twitter.com/tmnUsjSXuB
— ANI (@ANI) July 27, 2022
नेशनल हेराल्ड से जुड़े सारे पेपर ED के पास- गुलाम नबी आज़ाद
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने दिल्ली में कहा- नेशनल हेराल्ड से जुड़े सारे पेपर ED के पास हैं, जिसकी वे सालों से जांच कर रहे हैं। राहुल गांधी से पूछताछ की गई उसी मामले में सोनिया गांधी जो कि बीमार है उन्हें बुलाने की क्या ज़रूरत थी।
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के OSD जमीन लेने के मामले में हुए गिरफ्तार
CBI ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के तत्कालीन OSD भोला यादव को नौकरी के लिए कथित जमीन लेने के मामले में गिरफ्तार किया। बिहार में करीब 4 जगहों पर तलाशी जारी है।
पहले राहुल गांधी को बुलाया गया... अब सोनिया गांधी को- अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने दिल्ली में कहा- पहले राहुल गांधी को बुलाया गया... 5 दिन तक लगातार पूछताछ की गई अब सोनिया गांधी को बुलाया गया। देश के अंदर जो ED का आतंक है इसका फैसला जल्द होना चाहिए। हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जल्द फैसला करे।
राजस्थान में बीएसएफ के जवानों को दिखा ड्रोन
बीएसएफ की तरफ से जारी जानकारी में बताया गया है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने 26-27 जुलाई की दरमियानी रात को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के घरसाना सेक्टर के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक ड्रोन की गतिविधि को देखा। पेट्रोलिंग टीम ने ड्रोन की तरफ कई राउंड फायरिंग की। सर्च ऑपरेशन चालू है।
भारत में पिछले 24 घंटों में 18,313 कोरोना के नए मामले आए सामने
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एआईसीसी मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन
ईडी द्वारा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।
Congress Sevadal workers protest at AICC headquarters in Delhi against the questioning of the partys interim president Sonia Gandhi by the ED pic.twitter.com/uBBMFrv3us
— ANI (@ANI) July 27, 2022
तेलंगाना में आए मंकीपाक्स का संदिग्ध मामला आया निगेटिव
तेलंगाना में 24 जुलाई को सामने आए मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला निगेटिव आया है: सूत्र
एचसी शिशुपाल सिंह और एचसी सांवाला राम विश्नोई के दुखद निधन पर BSF ने किया शोक व्यक्त
BSF ने जानकारी देते हुए कहा- डीजी बीएसएफ और सभी रैंकों ने 26 जुलाई को एचसी शिशुपाल सिंह और एचसी सांवाला राम विश्नोई के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया है, वे कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दल (MONUSCO) के साथ तैनात थे।
DG BSF & all ranks express condolences on the sad demise of HC Shishupal Singh & HC Sanwala Ram Vishnoi on 26 July, deployed with UN Peace Keeping Contingent (MONUSCO) in Democratic Republic of Congo: BSF pic.twitter.com/XyZmNeh8lK
— ANI (@ANI) July 27, 2022
ED बार-बार दे रही है धमकी- मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईडी पर कहा- ED बार-बार धमकी दे रही है,कांग्रेस को बदनाम और परेशान करने की कोशिश कर रही है। सोनिया गांधी की तबियत ठीक नहीं है लेकिन फिर भी परेशान किया जा रहा है। उन्हें लगता है ऐसा करने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा लेकिन हम पीछे नहीं हटने वाले हैं।
सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत दिया नोटिस
गुजरात में जहरीली शराब से हुई मृत्यु को लेकर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस दिया है।
सदन में महंगाई का मुद्दा 7 दिन से लगातार उठा रहे हैं - मल्लिकार्जुन खड़गे
ITBP के जवानों ने 12,000 फीट की ऊंचाई पर लहराया 'तिरंगा'
लद्दाख में ITBP के जवानों ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के मद्देनजर 12,000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराया, और सभी नागरिकों से स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में झंडा फहराने का आग्रह किया।
टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य ईडी दफ्तर के लिए हुए रवाना
पश्चिम बंगाल के टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य कोलकाता में अपने आवास से रवाना हुए। ईडी ने उन्हें एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में तलब किया है।
West Bengal | TMC MLA Manik Bhattacharya leaves from his residence in Kolkata.
— ANI (@ANI) July 27, 2022
He has been summoned by the ED, in connection with the SSC Teacher Recruitment scam. pic.twitter.com/sXNrgqpeRe
आंध्र प्रदेश में 62,000 से अधिक शराब की बोतलों को किया गया नष्ट
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हजारों की संख्या में जब्त शराब की बोतलें रोड रोलर के नीचे कुचली गईं। पुलिस आयुक्त, कांठी राणा टाटा ने कहा- हम पिछले कुछ वर्षों में 822 मामलों में जब्त की गई 62,000 से अधिक शराब की बोतलों को नष्ट कर रहे हैं।
Andhra Pradesh | Thousands of seized liquor bottles crushed under road-roller in Vijayawada
— ANI (@ANI) July 27, 2022
We are destroying over 62,000 liquor bottles that have been seized in 822 cases in the past few years: Kanthi Rana Tata, Police Commissioner (26.07) pic.twitter.com/LHzQefQvuL
दिल्ली में AICC मुख्यालय के बाहर सुरक्षा तैनात
Security deployed outside AICC headquarters in Delhi.
— ANI (@ANI) July 27, 2022
Congress interim president Sonia Gandhi will appear before the ED for the third day today, in connection with the National Herald case. pic.twitter.com/YwPjFqYWqp
राजस्थान में भारी बारिश की वजह से सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी
राजस्थान में भारी बारिश और भीषण जल-जमाव के बीच जोधपुर जिला कलेक्टर ने आज (27 जुलाई) जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की।
पुणे के बिबवेवाडी इलाके में ईंटों से लदा ट्रक पलटा
महाराष्ट्र के पुणे के बिबवेवाडी इलाके के पास गंगाधाम रोड पर ईंटों से लदा ट्रक पलटा।
विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर उज्बेकिस्तान का करेंगे दौरा
विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार- विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर 28-29 जुलाई को उज्बेकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री व्लादिमीर नोरोव के निमंत्रण पर एससीओ विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान का करेंगे दौरा।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के ब्रयीहार्ड कठपोरा इलाके में मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के ब्रयीहार्ड कठपोरा इलाके में मुठभेड़ जारी। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को दे रहे हैं अंजाम।
Jammu & Kashmir | An encounter is underway in Brayihard Kathpora area of Kulgam. Police & security forces are carrying out the operation.
— ANI (@ANI) July 27, 2022
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/MMDMzlJFgp
अमेरिका अधिक विश्वसनीय और मजबूत भागीदार - रो खन्ना
अमित शाह ने 83वें स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ जवानों को दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 83वें स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ जवानों को दी बधाई ।
अपने शौर्य से @crpfindia ने न सिर्फ देश की सुरक्षा को अक्षुण्ण रखने में अद्वितीय योगदान दिया है बल्कि वीरता का एक गौरवशाली इतिहास भी बनाया है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है।
— Amit Shah (@AmitShah) July 27, 2022
83वें स्थापना दिवस की CRPF के जवानों को शुभकामनाएँ देता हूँ और उनकी राष्ट्रसेवा व समर्पण को सलाम करता हूँ। pic.twitter.com/9vIOc3suCO