Hindi Breaking News Today 6 July: महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में मामला दर्ज, टीएमसी सांसद ने कहा- मैं काली की उपासक हूं, किसी से नहीं डरती
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए भोपाल में मामला दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Hindi Breaking News Today 6 July: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मामला दर्ज किया गया है। उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, महुआ मोइत्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि वह काली की उपासक हैं। किसी से नहीं डरती हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कल शादी होगी। वह एक निजी समारोह में डाक्टर गुरप्रीत कौर के साथ शादी करेंगे। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। इससे पहले एक ट्वीट में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ' पंजाब की जनता को हमने एक बड़ी गारंटी दी थी कि सरकार बनते ही हम 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे । सरकार के इस फैसले पर आज कैबिनेट की मुहर लग गई है। अब हर बिल पर 600 यूनिट बिजली माफ होगी। हम पंजाब की जनता से किए सभी वादों को पूरा करेंगे। हम जो कहते हैं, वो करते हैं।'
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शिखर धवन होंगे कप्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। शिखर धवन टीम के कप्तान होंगे।
रामू अब्बागनी होंगे हैती में भारत के अगले राजदूत
वर्तमान में डोमिनिकन गणराज्य में भारत के राजदूत रामू अब्बागनी (IFS: 2001 बैच) को सेंटो डोमिंगो में निवास के साथ हैती में भारत के अगले राजदूत के रूप में मान्यता दी गई है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
हम अपने संघर्ष में ईमानदार रहे है- दलाई लामा
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में अपने 87वें जन्मदिवस पर दलाई लामा ने कहा कि हमारे पास जो है वह हमारे पक्ष में सत्य है। हम झूठ नहीं बोल रहे हैं। हम अपने संघर्ष में ईमानदार रहे हैं। इन सभी वर्षों में मैंने कानून का सम्मान करते हुए ईमानदारी से काम किया है। तिब्बत का मुद्दा न केवल राजनीतिक मामला है, बल्कि यह सच्चाई का मामला है।
महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर किया पलटवार, कहा- मैं काली की उपासक हूं, मैं किसी से नहीं डरती
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, मैं काली की उपासक हूं। मैं किसी चीज से नहीं डरती। न आपके गुंडों से और न आपकी पुलिस से। आपके ट्रोल से तो बिल्कुल नहीं।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में मामला दर्ज
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में मां काली पर उनके कथित विवादास्पद बयान को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में IPC की धारा 295A के तहत केस दर्ज किया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है- ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। यह बात उन्होंने पिछले 18 दिनों में 8 घटनाओं के संबंध में स्पाइसजेट को डीजीसीए के नोटिस के बाद कही।
सीबीआइ ने पांच शहरों में 16 जगहों पर की छापेमारी
सीबीआई ने जम्मू में 2200 करोड़ रुपये की किरू जलविद्युत परियोजनाओं में मिली अनियमितताओं के संबंध में पांच अलग-अलग शहरों में 16 स्थानों पर छापेमारी की।
पंजाब के सीएम भगवंत मान की कल होगी शादी, अरविंद केजरीवाल भी होंगे शामिल
पंजाब के सीएम भगवंत मान कल चंडीगढ़ में अपने घर पर डा गुरप्रीत कौर के साथ एक करीबी निजी समारोह में शादी करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित रहेंगे। मान का अपनी पिछली शादी से करीब 6 साल पहले तलाक हो गया था।
ब्रिटिश मंत्री विल क्विंस ने दिया इस्तीफा
ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जानसन की कंजर्वेटिव पार्टी से संबंधित एक ब्रिटिश सांसद लौरा ट्राट बुधवार को परिवहन विभाग के संसदीय निजी सचिव के रूप में अपनी भूमिका से हट गए, क्योंकि जानसन के विरोध में इस्तीफे जारी हैं। वहीं, ब्रिटिश मंत्री विल क्विंस ने भी इस्तीफा दे दिया।
सीएम योगी ने हनुमंत धाम मंदिर का किया शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में हनुमंत धाम मंदिर का शिलान्यास किया।
पंजाब मेंं 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के फैसले को कैबिनेट की मंजूरी
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि हमने पंजाब के लोगों को गारंटी दी थी कि सत्ता में आते ही हम उन्हें 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। कैबिनेट ने आज इस फैसले को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने ट्वीट कर कहा, पंजाब की जनता को हमने एक बड़ी गारंटी दी थी कि सरकार बनते ही हम 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे । सरकार के इस फैसले पर आज कैबिनेट की मुहर लग गई है। अब हर बिल पर 600 यूनिट बिजली माफ होगी।
मुंबई में भूस्खलन, दो लोग घायल
मुंबई के चूनाभट्टी इलाके में भूस्खलन होने से तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे दो लोग घायल हो गए। मुंबई पुलिस ने यह जानकारी दी।
दिल्ली शापिंग फेस्टिवल में देश भर के कलाकारों को बुलाया जाएगा- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फेस्टिवल में सबके लिए कुछ न कुछ जरूर होगा। इसमें लोग अभूतपूर्व अनुभव करेंगे। इसमें कई सारी प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। देश भर से कई आर्टिस्ट को आमंत्रित किया जाएगा। इस एक महीने में 200 कंसर्ट किए जाएंगे।
दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया
दिल्ली में जून 2022 में जोरबाग मेट्रो स्टेशन पर एक लड़की के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटना जून के पहले सप्ताह में हुई थी। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी।
दिल्ली में अगले साल शुरू किया जाएगा भारत का सबसे बड़ा शापिंग फेस्टिवल- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 28 जनवरी से 26 फरवरी (2023 में) तक 30 दिवसीय दिल्ली शापिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। यह भारत का सबसे बड़ा शापिंग फेस्टिवल होगा। हम इसे अभी शुरू कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि कुछ सालों में हम इसे दुनिया का सबसे बड़ा शापिंग फेस्टिवल बना देंगे।
रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति की 8 जुलाई को होगी बैठक, अग्निपथ योजना पर होगी चर्चा
अग्निपथ योजना पर चर्चा के लिए रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति 8 जुलाई यानी शुक्रवार की सुबह बैठक करेगी। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
अफगानिस्तानी नागरिक की हत्या मामले में एक आरोपी हिरासत में
महाराष्ट्र के नासिक में अफगानिस्तान के रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इस मामले में एसपी ग्रामीण सचिन पाटिल ने बताया, अफगानिस्तान का एक निवासी भारत आया था और शरणार्थी बनकर रह रहा था। मंगलवार को ड्राइवर और तीन साथियों ने उसकी हत्या कर दी थी। वह येओला शहर में था, जब उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक को हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच जारी है।
दलाई लामा ने हिमाचल प्रदेश और केंद्र सरकार का व्यक्त किया आभार- जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, मैंने कुछ देर पहले दलाई लामा से फोन पर बात की थी। वे बहुत खुश थे। जब मैंने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी तो उन्होंने उत्साह से कहा कि उन्हें देवभूमि हिमाचल में रहने का अवसर मिला है, इसके लिए वे हिमाचल सरकार के साथ-साथ केंद्र के भी आभारी हैं।
दलाई लामा के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए हालीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दलाई लामा का 87वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। हालीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे ने मुख्य बौद्ध मंदिर, त्सुगलगखांग में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। सीएम जयराम ठाकुर भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल हुए।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जैसा कहा, पीएम मोदी ने वैसा किया- शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। उन्होंने जो कहा वह PM मोदी ने किया। वहां अब ऐसा नहीं है।
केरल विधानसभा को किया गया स्थगित
केरल विधानसभा को मंत्री की संविधान विरोधी टिप्पणियों पर यूडीएफ के विरोध के बाद स्थगित कर दिया गया।
रांची हिंसा की जांच करेगी सीआईडी की तीन सदस्यीय टीम
सीआईडी ने झारखंड की राजधानी रांची में हुई पुलिस फायरिंग का मामला अपने हाथ में ले लिया है। सीआईडी की तीन सदस्यीय टीम मामले की जांच करेगी। उपाधीक्षक एमएस मुंडा को जांच अधिकारी बनाया गया है। दो निरीक्षक राजेश कुमार और रविकांत जांच में उनकी सहायता करेंगे। 24 जून को एनएचआरसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विशेष मामले को सीआईडी को स्थानांतरित कर दिया गया था। विभिन्न पुलिस थानों में कुल 48 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से एक को सीआईडी ने ओवरटेक कर लिया है। बाकी 47 मामलों की जांच रांची पुलिस कर रही है.
दलाई लामा को 87वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने फोन कर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा को उनके 87वें जन्मदिन पर फोन कर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, हम उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं।
भारी बारिश के कारण मलबा गिरने से बद्रीनाथ हाईवे बंद
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में सिरोबगढ़ के पास भारी बारिश के कारण मलबा गिरने से बद्रीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया है। इसका खांकड़ा छतीखाल श्रीनगर मार्ग का वैकल्पिक मार्ग भी बंद कर दिया गया है। पाला कुराली में तिलवाड़ा-मयाली-घंसाली मार्ग बंद है। केदारनाथ हाईवे मदनपुर भटवारी सेन के पास पहाड़ी से लगातार मलबा और पत्थर गिर रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ ही देर में करेंगे बड़ी घोषणा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे डिजिटल प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।इस दौरान वह बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
टीवी पत्रकार की याचिका पर कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को टीवी पत्रकार की याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने पत्रकार की याचिका का उल्लेख करते हुए न्यायालय को अवगत कराया कि उन्हें नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। अब छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है।
भाजपा की महिला मोर्चा देगी धरना- सुकांत मजूमदार
पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भाजपा की महिला मोर्चा धरना देगी, पुलिस स्टेशन जाएगी और अनुरोध करेगी कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
महुआ मोइत्रा की टिप्पणियों से खुद को अलग नहीं कर सकती टीएमसी- सुकांत मजूमदार
पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की देवी काली पर टिप्पणी को लेकर कहा कि महुआ मोइत्रा की टिप्पणियों से टीएमसी खुद को अलग नहीं कर सकती है। यदि टीएमसी वास्तव में इसका समर्थन नहीं करती है, तो उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए। उन्हें या तो निष्कासित करना चाहिए या कुछ दिनों के लिए पार्टी से निलंबित कर देना चाहिए।
पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बोले- 2024 से पहले लागू होगा सीएए
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, हमारा वादा है कि हम सीएए को लागू करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि सीएए 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले लागू हो जाएगा।
नेहरू की तुष्टिकरण की नीति से दुखी थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी- जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता देश और दुनिया में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मना रहे हैं। वे 33 वर्ष की आयु में कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बन गए थे। वे नेहरू की तुष्टीकरण की नीति से दुखी थे, चिंतित थे, इसलिए उन्होंने जनसंघ की स्थापना की।
श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर जेपी नड्डा ने किया वृक्षारोपण
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर पंडित दीन दयाल पार्क में वृक्षारोपण किया।
कश्मीर को आजाद कराने के पीछे श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संघर्ष और बलिदान है- योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर मैं प्रदेश शासन की तरफ से भारत माता के इस सपूत को उनकी सेवाओं के लिए कोटि कोटि नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वे महान शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी, वरिष्ठ समाजसेवी थे। कश्मीर अगर आज भारत का हिस्सा है तो उसके पीछे श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संघर्ष और बलिदान है। उन्होंने आज़ाद भारत में नारा दिया कि एक देश में 2 प्रधान, 2 विधान और 2 निशान नहीं चलेंगे। उस सपनें को PM मोदी के नेतृत्व में पूरा करने में मदद मिली है।
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से एक की मौत, दो घायल
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के धाली इलाके में बारिश के बाद भूस्खलन हुआ। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए।
पीएम मोदी ने पी गोपीनाथन नायर के निधन पर व्यक्त किया शोक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी पी गोपीनाथन नायर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नायर को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और गांधीवादी सिद्धांतों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए याद किया जाएगा।
अमरावती पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया, नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर दी थी धमकी
अमरावती पुलिस ने निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों को धमकी भरे काल करने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। नीलिमा अराज, पुलिस निरीक्षक, सिटी कोतवाली थाना ने यह जानकारी दी।
उद्धव ठाकरे को समझाने में विफल रहे- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमने उद्धव ठाकरे के साथ कई बार चर्चा की कि हमें महा विकास अघाड़ी से कोई लाभ नहीं मिल रहा है। हमारी पार्टी के सीएम के बावजूद हम नगर पंचायत चुनाव में नंबर 4 पर आए। हमने कोशिश की लेकिन हम उन्हें समझाने में सफल नहीं हुए।
भारत में कोरोना के 16 हजार से अधिक मामले, 28 लोगों की मौत
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,159 नए मामले आए हैं। इस दौरान 15,394 लोग स्वस्थ हुए हैं। जबकि 28 लोगों की मौत हो गई है।
हम लोग कोई भी गैर कानूनी काम नहीं कर रहे- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम लोग कोई भी गैरकानूनी काम नहीं कर रहे हैं। लोकशाही में कानून है, नियम हैं, उसी के मुताबिक ही काम करना पड़ता है। आज हमारे पास बहुमत है। सुप्रीम कोर्ट में भी हमारे खिलाफ जो लोग गए थे, उन्हें भी कोर्ट ने डांट लगाई है।
हमने कुछ भी गलत नहीं किया- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी ने मुझे राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि वह हमारे साथ खड़े हैं। यह बड़ी बात है। हमने कुछ भी गैर कानूनी नहीं किया है क्योंकि हमारा उनके साथ चुनाव पूर्व गठबंधन था।
हमारे विधायक काम नहीं कर पा रहे थे- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जब हम चुनाव में जीतते हैं तो हमारे चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं की विकास को लेकर अपेक्षा होती है। लेकिन हमारे विधायक काम नहीं कर पा रहे थे, फंड की कमी थी। हमने इस बारे में हमारे वरिष्ठ से बात की परन्तु हमें कामयाबी नहीं मिली। इसलिए हमारे 40-50 विधायकों ने ये भूमिका ली।
देवेन्द्र फडणवीस बड़े दिल से उपमुख्यमंत्री बन गए- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस बड़े दिल से उपमुख्यमंत्री बन गए। लेकिन जब पार्टी का आदेश आता है तो वे पार्टी का आदेश मानते हैं। उन्होंने मेरे जैसे बालासाहेब के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री पद पर बैठा दिया। मैं पीएम मोदी का, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद करता हूं।
महाविकास अघाड़ी से हमें नुकसान हो रहा था- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, मैंने कई बार चर्चा की कि महा विकास अघाडी में जो हम बैठे हैं, इससे हमें फायदा नहीं हैं, नुकसान है। हमारे विधायक चिंतित हैं कि कल चुनाव कैसे लड़ें। नगर पंचायत चुनाव में हम 4 नंबर पर गए। मतलब सरकार का फायदा शिवसेना को नहीं हो रहा।
हमारा एजेंडा हिंन्दुत्व और विकास का है- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जनता को लगा था कि भाजपा सत्ता के लिए कुछ भी करती है लेकिन उन्होंने सभी देशवासियों को बता दिया है कि इन 50 लोगों ने एक हिन्दुत्व की भूमिका ली है, इनका एजेंडा हिन्दुत्व का है, विकास का है, इनका समर्थन करना चाहिए। उन्होंने हमें समर्थन किया।
हिंदुत्व के मुद्दे पर हम कोई निर्णय नहीं ले पाते थे- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना-भाजपा ने एक साथ चुनाव लड़ा था और सरकार कांग्रेस-NCP के साथ बन गई। इसके कारण जब भी हिन्दुत्व के मुद्दे आए, दाऊद का मुद्दा आया, मुंबई बम ब्लास्ट का मुद्दा और भी कई मुद्दे जब आते थे, हम कोई भी निर्णय नहीं ले पा रहे थे।
आटो रिक्शा ने मर्सिडीज को पीछे छोड़ दिया है- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बयान पर एकनाथ शिंदे ने कहा, आटो रिक्शा ने मर्सिडीज को पीछे छोड़ दिया है क्योंकि यह सरकार आम लोगों के लिए है और सभी वर्गों को न्याय प्रदान करेगी। हम इस तरह से प्रदर्शन करेंगे कि सभी को लगे कि यह उनकी सरकार है। यही हमारी और उनकी सरकार के बीच का अंतर होगा।
बालासाहेब ठाकरे के हिन्दुत्व के मुद्दे को आगे ले जाएंगे- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि बालासाहेब ठाकरे का हिन्दुत्व का जो मुद्दा है, हिन्दुत्व के जो विचार हैं, उनकी जो भूमिका है, उसे आगे ले जाने का फैसला हम लोगों ने किया है। हमारे लगभग 50 विधायक अगर एक साथ ऐसी भूमिका लेते हैं तो इसका कोई बड़ा कारण होगा। इस पर विचार करने की आवश्यकता थी।
वीडियो बनाते समय नशे की हालत में था खादिम सलमान चिश्ती- एएसपी
अजमेर एएसपी ने कहा है कि उनके संज्ञान में लाया गया था कि अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने एक आपत्तिजनक वीडियो साझा किया है, जिस पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।उन्हें उनके घर से पकड़ लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। ऐसा लगता है कि वीडियो बनाते समय वह नशे की हालत में था। वह हिस्ट्रीशीटर हैं।
गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
पंजाब में राणा कंडोवालिया हत्याकांड में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को 5 दिन की पुलिस रिमांड (11 जुलाई तक) पर भेजा गया है। पीएस भंडाल, डीसीपी अमृतसर ला एंड आर्डर ने यह जानकारी दी।
रसोई गैल सिलेंडर के कीमतों में 50 रुपये का इजाफा
घरेलू 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि हुई है। दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये होगी। वहीं, पांच किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 19 किलो वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी आई।
खराब मौसम के कारण आज स्थगित रहेगी अमरनाथ यात्रा
जम्मू-कश्मीर। अधिकारियों ने बुधवार को घोषणा की है कि दोनों मार्गों पर खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा दिन भर के लिए स्थगित रहेगी।
बारामूला के कुट्टा मोड़ पट्टन में मिली संदिग्ध वस्तु
जम्मू-कश्मीर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के कुट्टा मोड़ पट्टन में एक संदिग्ध वस्तु मिली है, जिसे IED माना जा रहा है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बीडीएस टीम को साइट पर बुलाया गया है। सड़क पर वाहनों के आवागमन को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।
Agnipath Recruitment Scheme: वायु सेना में भर्ती होने के लिए सात लाख से अधिक युवाओं ने किया आवेदन
अग्निपथ भर्ती योजना के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो गई है। पूर्व में 6,31,528 आवेदनों की तुलना में, जो किसी भी भर्ती चक्र में सबसे अधिक था, इस बार 7,49,899 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में दो आतंकियों ने किया सरेंडर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान दो स्थानीय आतंकवादियों ने अपने माता-पिता और पुलिस की अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी।
अग्रदूत समूह के समाचार पत्रों के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम साढ़े चार बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अग्रदूत समूह के समाचार पत्रों के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। असम के मुख्यमंत्री डा हिमंत बिस्वा सरमा भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। सरमा स्वर्ण जयंती समारोह समिति के मुख्य संरक्षक हैं।
महाराष्ट्र: ठाणे में बाइक के गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे के घोड़बंदर रोड, काजुपाड़ा इलाके में सुबह करीब 11 बजे एक सवार की बाइक के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। पीछे से आ रही एक एसटी बस ने उसे कुचल दिया। काशीमीरा थाने की पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। ठाणे नगर निगम ने यह जानकारी दी।
ऊधमपुर रेलवे स्टेशन पर RFID कार्ड जारी करने के लिए डेस्क की स्थापना
जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिला प्रशासन ने श्री अमरनाथ जी तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए शहर के रेलवे स्टेशन पर RFID कार्ड जारी करने के लिए एक डेस्क की स्थापना की।
सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री डा एस जयशंकर ने सिंगापुर में उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री लारेंस वोंग से मुलाकात की।इस दौरान द्विपक्षीय साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने को लेकर चर्चा हुई। वैश्विक राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।