Breaking Hindi News Today 14th April: सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान, कहा- कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर रख रही है सरकार
LIVE Breaking News in Hindi Today: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के हालात पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों पर नज़र रख रहे हैं। लोग अस्पताल में भर्ती नहीं हो रहे हैं और अभी चिंता करने की बात नहीं है।
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन मूर्ति भवन में 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' का उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' में पहला टिकट खरीदा। यह संग्रहालय आज़ादी के बाद से देश के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित है। वहीं, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में CNG की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। साथ ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
आर्थिक संकट के बीच लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन
श्रीलंका की राजधानी कोलंबों में आर्थिक संकट के बीच लोगों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ यह हमारा संघर्ष है। देश में सामानों की कमी है जरूरी चीजें उपलब्ध नहीं हैं।
'प्रधानमंत्री संग्रहालय' के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय के शुभारंभ पर कहा कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से, यह संग्रहालय आपको ऐसा अनुभव देता है। जैसे आप तत्कालीन प्रधानमंत्रियों के साथ सेल्फी ले रहे हों, उनके साथ बातचीत कर रहे हों, युवाओं को इस संग्रहालय का अधिक से अधिक दौरा करना चाहिए।
#WATCH | ...Through modern technology, this museum gives you an experience as if you are taking selfies with the then Prime Ministers, interacting with them...Youth should visit this museum as much as possible...said PM Modi at the launch of Pradhanmantri Sangrahalaya, in Delhi pic.twitter.com/ZnMaKH2ufk
— ANI (@ANI) April 14, 2022
अंबेडकर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस में शामिल हुए सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में डा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब का यह सपना था कि हम एक ऐसा समाज बनाए, जहां भेद-भाव, अन्याय और शोषण के लिए कोई जगह ना हो।
दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों पर नज़र रख रहे हैं- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के हालात पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों पर नज़र रख रहे हैं। लोग अस्पताल में भर्ती नहीं हो रहे हैं और अभी चिंता करने की बात नहीं है। अगर जरूरत पड़ेगी तो हम स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जरूर लाएंगे।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ का बयान
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि व्यक्ति की परवाह किए बिना कानून का प्रवर्तन एक समान होना चाहिए। मैंने मुख्य सचिव को बताया कि ज्ञानवंत सिंह एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं, लेकिन उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत जांच होनी चाहिए और मैंने उनसे इस बारे में रिपोर्ट भी मांगी है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रशासन के चाक-चौबंद के बाद भी रामनवमी पर देश भर में कई जगह दंगे हो गए। दंगे के बाद अब लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं। यह अधिकार किसने दिया कि किसी के घर को तोड़ा जाए। ये अधिकार सिर्फ कानून के पास है, लेकिन ये लोग कानून और संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
कर्नाटक सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया सहित कांग्रेस नेताओं ने ठेकेदार संतोष पाटिल की मौत के मामले में राज्य मंत्री केएस ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। डीके शिवकुमार का कहना है कि हम यहां रात भर धरना जारी रखेंगे।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दी श्रद्धांजलि
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने डा बीआर अंबेडकर की जयंती पर उन्हें कोलकाता में श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा हमें उनके सपने को साकार करने, संविधान की प्रस्तावना को धरातल पर उतारने और पोषित मूल्य का प्रचार करने के लिए काम करना चाहिए जिससे लोग लाभान्वित हों।
AAP में शामिल हुए कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता इंद्रनील राजगुरु और वाशरंभाई सगथिया ने AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
पंजाब के पूर्व सीएम से पांच घंटे चली बैठक
ED के अधिकारी के अनुसार, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से ईडी ने कल कथित अवैध रेत खनन मामले में पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। उनसे उनके भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के साथ संबंधों के संबंध में पूछताछ की गई थी, जिन्हें एजेंसी ने गिरफ्तार किया था।
प्रधानमंत्री संग्रहालय के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री संग्रहालय के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने कहा कि ये हम भारतवासियों के लिए बहुत गौरव की बात है कि हमारे ज्यादातर प्रधानमंत्री बहुत ही साधारण परिवार से रहे हैं। सुदूर देहात से, एकदम गरीब परिवार से और किसान परिवार से आकर भी प्रधानमंत्री पद पर पहुंचना भारतीय लोकतंत्र की महान परंपराओं के प्रति विश्वास को दृढ़ करता है। प्रधानमंत्री संग्रहालय आने वाली पीढ़ियों के लिए ज्ञान, विचार, अनुभवों का एक द्वार खोलने का काम करेगा। यहां आकर उन्हें जो जानकारी मिलेगी, जिन तथ्यों से वो परिचित होंगे, वो उन्हें भविष्य के निर्णय लेने में मदद करेगी। इस संग्रहालय में जितना अतीत है, उतना ही भविष्य भी है। ये संग्रहालय देश के लोगों को बीते समय की यात्रा करवाते हुए, नई दिशा-नए रूप में भारत की विकास यात्रा पर ले जाएगा।
पीएम मोदी बोले
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा आज पूरा देश बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर आदरपूर्वक याद कर रहा है, बाबा साहेब जिस संविधान के मुख्य शिल्पकार रहे, उस संविधान ने हमें संसदीय प्रणाली का आधार दिया। देश आज जिस ऊंचाई पर है, वहां तक उसे पहुंचाने में स्वतंत्र भारत के बाद बनी प्रत्येक सरकार का योगदान है। आज ये संग्रहालय भी प्रत्येक सरकार की साझा विरासत का जीवंत प्रतिबिंब बन गया है।
एक राष्ट्र, एक संविधान का सपना आज पूरा हुआ- किशन रेड्डी
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि डा भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री संग्रहालय का शुभारंभ होना हमारे देश के लिए गर्व की बात है। भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान दुनिया का उत्तम संविधान है। देश की जनता का एक राष्ट्र, एक संविधान का सपना आज पूरा हो गया है।
INDOPACOM मुख्यालय पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हवाई में INDOPACOM मुख्यालय का दौरा किया। USINDOPACOM के कमांडर एडमिरल जान एक्विलिनो ने सम्मान समारोह के साथ रक्षा मंत्री का स्वागत किया।
मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का काम है सुबह से शाम तक प्रधानमंत्री को कोसना, लेकिन प्रधानमंत्री को कोसते-कोसते वे सब कोसी नदी के किनारे आ गए हैं।
हिरासत में लिए गए पूर्व सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार
बेंगलुरु में मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कांग्रेस नेता ठेकेदार की मौत मामले में मंत्री पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
भारत के CJI ने किया अमृतसर के जलियांवाला बाग का दौरा
भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने 13 अप्रैल को अमृतसर के जलियांवाला बाग का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।
युद्ध में मारे गए 197 बच्चे
रूस के हमलों के बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि युद्ध में कम से कम 197 बच्चे मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार, युद्ध शुरु होने के बाद से अब तक 197 बच्चों की जान गई है। 351 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं।
कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया
बेंगलुरु में सीएम बोम्मई के आवास की ओर मार्च कर रहे कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। ठेकेदार संतोष पाटिल की मौत के मामले में कांग्रेस कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग कर रही है।
#WATCH | Bengaluru: Several Congress leaders detained as they were marching towards CM Bommais residence in view of their demand for Karnataka Minister KS Eshwarappass resignation in connection with contractor Santosh Patils death. pic.twitter.com/UhFlCyIqJJ
— ANI (@ANI) April 14, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे यूएस आर्मी पैसिफिक प्रशिक्षण स्थल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ओहू द्वीप के आसपास स्थित यूएस आर्मी पैसिफिक (USARPAC) के विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों का दौरा किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हाल के वर्षों में भारत और अमेरिका के बीच सैन्य से सैन्य संबंध मजबूत हुए हैं।
Defence Minister Rajnath Singh visited various training sites of US Army Pacific (USARPAC), located around the island of Oahu. The Military to Military relationship between India & US has been strengthened in recent years, he tweets
— ANI (@ANI) April 14, 2022
(Source: Defence Ministers Twitter handle) pic.twitter.com/FTN6SJUOAM
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने भीमराव अंबेडकर के विचारों को याद किया। उन्होंने कहा कि डा भीमराव अंबेडकर जी का सपना था कि भारत की आज़ादी के बाद देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए, लेकिन आज़ादी के बाद 75 साल में देश में दो शिक्षा प्रणाली शुरू हुई। एक शिक्षा प्रणाली पैसे वालों के लिए और दूसरी शिक्षा प्रणाली गरीबों के लिए थी। अमीरों के बच्चे निजी स्कूल और गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। सरकारी स्कूलों को जानबूझकर खराब से खराब कर दिया गया। हमारी सरकार बनने के बाद हमने सरकारी स्कूल ठीक करने का माडल लागू किया। जो काम बाकी पार्टियां 75 साल में नहीं कर पाई वो हमने 5 साल में किया।
पीएम ने किया ने 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' का दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया। यह संग्रहालय आज़ादी के बाद से देश के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया। यह संग्रहालय आज़ादी के बाद से देश के प्रधानमंत्रियों को समर्पित है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2022
(सोर्स: PMO) pic.twitter.com/jGtJEz065x
संतोष पाटिल का पार्थिव शरीर आवास पर लाया गया
कान्ट्रैक्टर संतोष पाटिल का पार्थिव शरीर कर्नाटक के बेलगावी स्थित उनके आवास पर लाया गया। कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले संतोष पाटिल ने कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
बिहू समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा गुवाहाटी के लतासिल खेल के मैदान में आयोजित बिहू समारोह में शामिल हुए।
शोभा यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में महावीर जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा में शामिल हुए।
बिहार के सीएम ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में डा भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गुरुद्वारा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
बैसाखी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के यहियागंज में गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में बैसाखी उत्सव समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा मैं आप सभी को बैसाखी की बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि आपका जीवन सदैव उत्साह और उमंग से भरा रहे।
पीएम मोदी ने किया 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन मूर्ति भवन में प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया।
उदयपुर में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत
राजस्थान के उदयपुर में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। SP मनोज कुमार के मुताबिक, एक समारोह से लौटते समय यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हुई है और 13 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीएम मोदी ने खरीदा संग्रहालय में पहला टिकट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय में पहला टिकट खरीदा। यह संग्रहालय आज़ादी के बाद से देश के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित है।
तीन मूर्ति पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजादी के बाद से देश के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित संग्रहालय प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करने तीन मूर्ति पहुंचे।
वीर सावरकर को भारत रत्न दे सरकार- संजय राउत
RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर संजय राउत ने कहा कि आप अखंड भारत बना लीजिए, लेकिन 15 साल का नहीं 15 दिन का वादा कीजिए और अखंड हिंदुस्तान बनाईए। अखंड हिंदुस्तान का सपना कौन नहीं देखता है। वीर सावरकर, बाला साहेब ठाकरे का ये सपना था तो सबसे पहले आप वीर सावरकर को भारत रत्न दीजिए।
पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश हादसे पर दुख जताया
पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश हादसे पर दुख जताया। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
78वें अग्निशमन सेवा सप्ताह पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
ओडिशा में 78वें अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर भुवनेश्वर में विभाग ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। फायर सर्विस के DGP अरुण कुमार राय ने कहा ओडिशा अग्निशमन विभाग देश के सबसे आधुनिक व सुज्जित उपकरण के साथ काम करने वाला विभाग है। हमने आंध्र प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल में भी सेवाएं दी है।
कोलंबिया के पूर्व फुटबालर की सड़क दुर्घटना में मौत
समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया के पूर्व फुटबालर फ्रेडी रिनकान की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।
सीएम योगी ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में डा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जेपी नड्डा ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पुष्पा अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
RSS प्रमुख के बयान पर बोले संजय राउत
RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत का बयान आया है। उन्होंने कहा कि कोई अखंड हिंदुस्तान की बात करता है तो उन्हें सबसे पहले PoK और भारत से जोड़ना पड़ेगा, फिर जो पाकिस्तान का विभाजन हुआ था उसे भी भारत से जोड़ना पड़ेगा। पहले जहां भी भारत की सीमाएं हुआ करती थी उसे भी जोड़िए, श्रीलंका को भी जोड़िए और फिर एक महासत्ता बना लीजिए, आपको किसी ने नहीं रोका। लेकिन उससे पहले कश्मीरी पंडितों की घर वापसी करवा दीजिए और अगर आप ये कर लेते हैं तो हम आपका समर्थन ज़रूर करेंगे।
मुंबई पुलिस ने किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने NCP प्रमुख शरद पवार के आवास के बाहर MSRTC के विरोध के सिलसिले में नागपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 116 लोग गिरफ्तार हुए हैं।
सीएम शिवराज से मिले अक्षय कुमार
बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में उनके आवास पर मुलाकात की।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में डा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
लोकसभा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला और अन्य नेताओं ने संसद में डा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
अंबेडकर जयंती के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत अन्य नेताओं ने डा बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें संसद में श्रद्धांजलि दी।
भारत में अब तक कुल 83,08,10,157 सैंपल टेस्ट किए गए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,34,877 सैंपल टेस्ट किए गए। भारत में कल तक कुल 83,08,10,157 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
24 घंटे में मिले एक हजार से अधिक केस
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,007 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 818 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।
सक्रिय मामले: 11,058
कुल रिकवरी: 4,25,06,228
गृह मंत्रालय ने दी जानकारी
गृह मंत्रालय ने अलउमर-मुजाहिदीन के संस्थापक और मुख्य कमांडर मुश्ताक अहमद जरगर को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी के रूप में नामित किया है। जरगर 1999 के इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट हाईजैक में रिहा किए गए आतंकवादियों में से एक था।
NCB मुंबई के नए जोनल डायरेक्टर बने अमित फक्कड़ गावटे
अमित फक्कड़ गावटे को मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का जोनल निदेशक नियुक्त किया गया है।
अमेरिकी विदेश मंत्री के बयान पर बोले शरद पवार
NCP प्रमुख शरद पवार ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की भारत में मानवाधिकारों के हनन की टिप्पणी पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर वहां मौजूद थे, उन्हें टिप्पणी करनी चाहिए थी। इसके बजाय, वे चुप रहे। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
सीएम ठाकरे ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने डा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें मुंबई के दादर में श्रद्धांजलि दी।
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ने जताया हादसे पर दुख
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने एलुरु के अक्किरेड्डीगुडेम में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बयानों के अनुसार दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हुई और 13 लोग घायल हुए हैं।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने अक्की रेड्डीगुडेम हादसे पर दुख जताया। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 5 लाख रुपये और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
पीएम मोदी ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
आंध्र प्रदेश के केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा हादसा
आंध्र प्रदेश के एलुरु के अक्की रेड्डीगुडेम में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि 12 लोग घायल हो गए। एलुरु के एसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि नाइट्रिक एसिड, मोनोमिथाइल के रिसाव से आग लगी है और घटना की जांच की जा रही है।
IGL ने फिर बढ़ाए CNG के दाम
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में CNG की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम की है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद में CNG की कीमत 74.17 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है,जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 79.94 रुपये प्रति किलोग्राम की गई है। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
स्वर्ण मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
पंजाब में बैसाखी पर्व के अवसर पर लोगों ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अरदास की और स्नान किया।
हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
उत्तराखंड के हरिद्वार में बैसाखी पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाई।
#WATCH उत्तराखंड: हरिद्वार में बैसाखी पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाई। #Baisakhi pic.twitter.com/m8er7MyiSJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2022
मायावती ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने लखनऊ में डा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
रक्षा मंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका में हवाई के होनोलूलू में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।