Hindi Breaking News Today 19th April: रामदास अठावले ने साधा राज ठाकरे पर निशाना, कहा- महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर की राजनीति नहीं होनी चाहिए
Breaking News in Hindi Today: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर की राजनीति नहीं होनी चाहिए। कई सालों से मस्जिद में लाउडस्पीकर लगे हैं। लाउडस्पीकर को लेकर क्या करना है उस पर मुस्लिम समाज विचार कर सकता है लेकिन मुझे लगता है कि एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म का आदर करना चाहिए।
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बनासकांठा के दियोदर में स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने यहां 600 करोड़ रुपये की लागत से बना डेयरी परिसर और आलू प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को जहांगीरपुरी हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अप्रैल को बेंगलुरु में पहले सेमीकान इंडिया 2022 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस बात की जानकारी दी है। वहीं, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता सरदार तनवीर इलियास को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के 14 वें प्रधानमंत्री के रूप में निर्विरोध चुना गया है।
Breaking Hindi News LIVE Updates:
सीएम पुष्कर सिंह ने की आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम ने बताया कि चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है, उससे संबंधित सभी तैयारियां हों जिसके लिए बैठक हुई। पिछले साल 17-18 अक्टूबर को आपदा आई थी जिसकी जानकारी हमें पहले मिल गई थी तो हमने अच्छे से तैयारी की थी जिससे जान माल को नुकसान नहीं हुआ था। आगे भी कोई घटना ना हो इसे लेकर बैठक हुई है।
जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी को रोहिणी कोर्ट ले जाया गया
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आरोपित सोनू उर्फ इमाम उर्फ यूनुस को रोहिणी कोर्ट ले जाया गया।
मलयालम अभिनेता दिलीप की याचिका खारिज
केरल उच्च न्यायालय ने मलयालम अभिनेता दिलीप द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया है, इस याचिका में केरल पुलिस की अपराध शाखा द्वारा उनके खिलाफ 2017 में अभिनेत्री के साथ मारपीट के मामले में हत्या की साजिश के लिए दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की गई थी।
मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ जारी मुठभेड़ में कोबरा यूनिट का एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया है।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर की राजनीति नहीं होनी चाहिए। कई सालों से मस्जिद में लाउडस्पीकर लगे हैं। लाउडस्पीकर को लेकर क्या करना है उस पर मुस्लिम समाज विचार कर सकता है लेकिन मुझे लगता है कि एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म का आदर करना चाहिए। नवरात्र और अन्य उत्सवों पर लाउडस्पीकर चलते हैं। मस्जिद के लाउडस्पीकर निकालने की राज ठाकरे की भूमिका का हम विरोध करते हैं। राज ठाकरे को अगर मंदिर पर भी लाउडस्पीकर लगाने हैं तो वो लगा सकते हैं। अगर मस्जिद के लाउडस्पीकर निकाले जाते हैं तो रिपब्लिकन पार्टी विरोध करेगी।
PM ने एकीकरण का कार्य किया- जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था, हम पर्व को पर्व ही समझकर मनाए तो बेहतर होगा। पर्व का राजनीतिकरण न हो,लेकिन एक तत्व जो सदा इस पर तत्पर हैं कि वे किसी न किसी तरह विवाद और विभाजन की राजनीति करें। लेकिन देश की जनता जानती है कि PM ने एकीकरण का कार्य किया है।
सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे कांग्रेसी नेता
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, एके एंटनी और अंबिका सोनी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे।
काबुल में हुए तीन धमाके
अफगानिस्तान के टोलो न्यूज के अनुसार, काबुल के पश्चिम में आज सुबह एक के बाद एक तीन धमाके हुए, दो धमाके एक स्कूल के पास और एक ट्यूशन सेंटर के पास हुआ है। जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं। इसके अलावा धमाकों में 6 लोगों की मौत की खबर है। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
3 मई को महाआरती करेंगे MNS कार्यकर्ता
MNS नेता नितिन सरदेसाई ने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता 3 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर राज्य भर के अपने स्थानीय मंदिरों में महा आरती करेंगे। ये महा आरती लाउडस्पीकर से होगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने किया अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का दौरा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डा टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस और डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डा पूनम खेत्रपाल सिंह ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का दौरा किया।
CM पुष्कर सिंह धामी का बयान
चार धाम स्थलों से गैर-हिंदुओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम अपनी संस्कृति को बचाने के लिए अभियान चलाएंगे। हम कोशिश करेंगे कि जिनके पास उचित सत्यापन नहीं है, वे इसे करवाएं और जिन लोगों के कारण स्थिति अस्थिर हो सकती है, वे राज्य में प्रवेश न करें।
दुष्कर्म के 5 मामलों को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर
पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए दुष्कर्म के 5 मामलों में CBI जांच की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है। कोर्ट ने केस डायरी और स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। 26 अप्रैल को सुनवाई की अगली तारीख दी गई है तब तक पीड़ितों-गवाहों दोनों को पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की है।
बीजेपी के पोल खोल कैंपेन की गाड़ी पर हमला
मुंबई के चेंबूर इलाके में बीजेपी के पोल खोल कैंपेन की गाड़ी पर हमला किया गया। मामले में मुंबई पुलिस का कहना है कि हमला करने के मामले में चार लोगों की पहचान की गई है। सर्च जारी है।
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट मे दी जानकारी
सुप्रीम कोर्ट में दायर एक हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा है कि गैंगस्टर अबू सलेम के प्रत्यर्पण के दौरान पुर्तगाल सरकार को दिए गए आश्वासन का अनुपालन उचित समय पर किया जाएगा और न्यायपालिका सभी मामलों को लागू कानूनों के अनुसार तय करने में स्वतंत्र है।
मप्र के कांग्रेस नेताओं ने की सोनिया गांधी से मुलाकात
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, केसी वेणुगोपाल ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। मध्य प्रदेश की राजनीतिक स्थिति और आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा हुई।
गौतमबुद्ध नगर में मास्क को अनिवार्य किया गया- डीएम
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में कोरोना के कुछ केस मिलने के बाद मास्क को अनिवार्य किया गया है। हर संस्था में हेल्प डेस्क बनाया गया है। जनता से अपील है कि वे प्रशासन के दिशानिर्देश का पालन करें। जो सावधानियां बरतनी है हम उसपर जोर दे रहें है।
पीएम मोदी बोले
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में गांव की अर्थव्यवस्थाओं को, माताओं-बहनों के सशक्तिकरण को कैसे बल दिया जा सकता है, सहकार कैसे आत्मनिर्भर भारत के अभियान को ताकत दे सकता है, ये सब कुछ यहां अनुभव किया जा सकता है।
कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा शायद जीवन में पहली बार अवसर आया होगा कि एक साथ डेढ़, दो लाख माताएं बहनें आज मुझे यहां आशीर्वाद दे रही हैं। हम सबको आशीर्वाद दे रही हैं। बनास डेयरी संकुल, Cheese और Whey प्लांट, ये सभी तो डेयरी सेक्टर के विस्तार में अहम हैं ही, बनास डेयरी ने ये भी सिद्ध किया है कि स्थानीय किसानों की आय बढ़ाने के लिए दूसरे संसाधनों का भी उपयोग किया जा सकता है।
योगी सरकार ने फिर से मास्क किया अनिवार्य
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए गाज़ियाबाद में मास्क अनिवार्य कर दिया है। एक व्यक्ति ने बताया लोगों की लापरवाही अभी से दिखाई दे रही है। चौथी लहर आ चुकी है फिर भी लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, फिर से पहले जैसी स्थिति होगी।
महाराष्ट्र के DGP करेंगे बैठक
महाराष्ट्र के DGP सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के मुद्दे पर आज सभी पुलिस आयुक्तों, आईजी और एसपी के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे।
सीएम योगी ने 63 हिंदू बांग्लादेशी शरणार्थियों को सौंपे कागजात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 63 हिंदू बांग्लादेशी शरणार्थी परिवारों को आवासीय और कृषि भूमि के कागजात वितरित किया।
पीएम मोदी ने दी सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनासकांठा के दियोदर में आलू प्रसंस्करण संयंत्र और चीज़ और व्हे प्लांट का लोकार्पण किया।
पीएम मोदी ने किया परिसर का लोकार्पण
गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनासकांठा के दियोदर में डेयरी परिसर का लोकार्पण किया।
श्रीलंका के पूर्व मुख्य न्यायाधीश का बयान
श्रीलंका के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सरथ नंदा सिल्वा ने देश के हालात पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका की सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है इसी वजह से लोग सड़कों पर उतर आए हैं। अगर सरकार पूरी तरह से विफल है तो सुप्रीम कोर्ट कुछ नहीं कर सकता है।
शिवसेना नेता संजय राउत का बयान
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि देश के दो प्रमुख शहरों में जिस तरह से दंगे का माहौल बनाया गया है ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। दिल्ली में नगर निगम चुनाव आने वाले हैं और उस चुनाव को जीतने के लिए ये सब किया जा रहा है। मुंबई में भी यही किया गया है और यहां लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाया गया है।
बनासकांठा के दियोदर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बनासकांठा के दियोदर में स्वागत किया गया। पीएम यहां 600 करोड़ रुपये की लागत से बना डेयरी परिसर और आलू प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।
हेड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के काकापोरा इलाके में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।
मारीशस के चुनाव आयुक्त इरफान अब्दुल से मिले सुशील चंद्रा
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने मारीशस के चुनाव आयुक्त इरफान अब्दुल रहमान से मुलाकात की। उन्होंने प्रशिक्षण और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान सहित सहयोग की चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की। पोर्ट लुइस में स्थित भारतीय उच्चायोग ने इसकी जानकारी दी है।
दिल्ली में आटो और टैक्सी चालकों का विरोध जारी
दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर आटो और टैक्सी चालकों का विरोध-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। टैक्सी चालक ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शराब की 1 बोतल पर 1 शराब की बोतल फ्री कर दी है तो हम चाहते हैं कि 1 किलो CNG पर 1 किलो CNG भी फ्री कर दें। हमारी यही मांग है और हमारा प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा। 2 दिन से हम लोग स्ट्राइक पर हैं। 35 रुपए किलो CNG गैस थी और अब 72 रुपए किलो कर दी है। केजरीवाल सरकार ने हमें बहुत परेशान कर रखा है और टैक्स इतना ज्यादा ले रहे हैं। हम चाहते हैं हमारे पैंसे बढ़ाए जाए।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल का बयान
सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के उपयोग पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस पर कैबिनेट में जाने नहीं जरूरत नहीं है, फील्ड लेवल की इनपुट लेकर शासन और सरकार के सामने रखेंगे और फिर सरकार इस पर निर्णय लेगी।
ड्रोन के जरिये दिल्ली पुलिस ने की निगरानी
दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद और हौज काजी इलाकों में सुरक्षा के मद्देनज़र ड्रोन का उपयोग कर निगरानी की।
#WATCH Delhi Police uses drones for security surveillance in Jama Masjid and Hauz Qazi areas of the city
— ANI (@ANI) April 19, 2022
(Source: Delhi Police) pic.twitter.com/y2H9GizS4r
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का बयान
यूक्रेन का रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूसी सेना ने डोनबास की लड़ाई में बड़े पैमाने पर आक्रमण शुरू किया है। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा इस क्षेत्र में केंद्रित है। हम यूक्रेन के किसी भी हिस्से को कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करेंगे।
अर्थशास्त्र की स्नातक छात्रा ने खोली चाय की दुकान
बिहार के पटना में अर्थशास्त्र की स्नातक छात्रा ने पटना महिला कालेज के बाहर चाय की दुकान खोली है। प्रियंका गुप्ता ने कहा 2019 में ग्रेजुएट हुई जिसके दो साल तक कोई नौकरी नहीं मिली तो मैंने चाय की दुकान खोलने का सोचा।
हुबली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
कर्नाटक के पुराने हुबली पुलिस स्टेशन में पथराव की घटना के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
सरदार तनवीर इलियास चुने गए POK के 14वें नए प्रधानमंत्री
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता सरदार तनवीर इलियास को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के 14 वें प्रधानमंत्री के रूप में निर्विरोध चुना गया है। इससे पहले सरदार अब्दुल कय्यूम नियाजी ने अपना इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद इमरान खान ने इलियास को पार्टी का उम्मीदवार बनाया था। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई का बयान
ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन में पथराव की घटना पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थाने पर हमला गंभीर अपराध है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।
ICMR ने कोरोना वायरस के टेस्ट के बारे में दी जानकारी
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,01,909 सैंपल टेस्ट किए गए। देश में कल तक कुल 83,25,06,755 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
भारत सरकार ने दिल्ली नगर निगम (संशोधन) अधिसूचित किया
भारत सरकार ने दिल्ली नगर निगम (संशोधन) अधिनियम, 2022 को अधिसूचित किया है। दिल्ली के पूर्व, दक्षिण और उत्तरी दिल्ली नगर निगमों को एक में मिला दिया गया है, जिसे अब दिल्ली नगर निगम कहा जाएगा। निगम के कार्यों का निर्वहन करने के लिए सरकार एक विशेष अधिकारी नियुक्त करेगी। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
गैंगस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
हरिद्वार के जिलाधिकारी ने गैंगस्टर यशपाल तोमर की करीब 150 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी किया है। हरिद्वार के डीएम ने बताया कि एसटीएफ ने मामले की जांच की और रिपोर्ट मुझे सौंपी। रिपोर्ट पर कानूनी राय ली गई और उसी के अनुसार यह कार्रवाई की गई है।
कर्नाटक सरकार मठों से भी 30 फीसदी कमीशन लेती है- डिंगलेश्वर स्वामी
कर्नाटक के बालेहोसुर मठ के डिंगलेश्वर स्वामी ने कर्नाटक सरकार पर मठों के कल्याण के लिए आरक्षित अनुदान पर 30 फीसद कमीशन लेने का आरोप लगाया है। वहीं, इन आरोपों पर सीएम ने कहा कि आगर डिंगलेश्वर स्वामीजी सरकारी अनुदान प्राप्त करने के लिए कमीशन देने का विवरण उपलब्ध कराते है तो इसकी गहराई से जांच कराई जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 अप्रैल के एक पत्र में कर्मचारियों के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश जारी किए हैं। आधिकारिक पत्र में लिखा है कि कोविड से संक्रमित कर्मचारियों को अधिकतम 1 महीने का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जाए।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज भी देश के कई राज्यों में लू और गर्मी जारी रहने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने का पूर्वानुमान है। इन इलाकों में अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं जिसकी वजह से लू चलने की स्थिति बनी रह सकती है। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के विभिन्न हिस्सों में सामने आ चुकीं सामुदायिक टकराव की घटनाओं को देखते हुए पुलिस-प्रशासन को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने तीन मई को अक्षय तृतीया और ईद पर्व एक ही दिन होने के कारण कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
जहांगीरपुरी हिंसा के बाद सुरक्षा बल तैनात
जहांगीरपुरी हिंसा के बाद इलाके के जी-ब्लाक में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
ग्लोबल सेंटर फार ट्रेडिशनल मेडिसिन का शिलान्यास करेंगे पीएम
पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे पर बनास डेयरी संकुल में बहुद्देश्यी परियोजनाओं और जामनगर में परंपरागत औषधि के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्लोबल आयुष सेंटर की आधारशिला रखेंगे। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
24 घंटों में मिले COVID-19 के 1,247 नए केस
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,247 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 928 लोग डिस्चार्ज हुए और एक शख्स की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,30,45,527
सक्रिय मामले: 11,860
कुल रिकवरी: 4,25,11,701
कुल मौतें: 5,21,966
कुल वैक्सीनेशन: 1,86,72,15,865, पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक का बयान
WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डा पीके सिंह ने कहा कि ये केंद्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणालियों में चिकित्सा की पारंपरिक प्रणालियों के अंतर-निर्माण की सुविधा प्रदान करेगा। यह हर उम्र के लोगों के लिए स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करने और कल्याण को बढ़ावा देने के SDG 3 लक्ष्य को आगे बढ़ाने में भी काम करेगा। उन्होंने कहा कि जामनगर में ग्लोबल सेंटर उत्कृष्टता का केंद्र होगा जो साक्ष्य और सीखने के उपयोग को बढ़ावा देगा और सुरक्षित, प्रभावी और साक्ष्य-आधारित पारंपरिक दवाएं देने में मदद करेगा। मैं WHO ग्लोबल सेंटर फार ट्रेडिशनल मेडिसिन (जामनगर में) की मेजबानी करने के लिए भारत सरकार को बधाई देती हूं,यह वैश्विक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने के लिए पारंपरिक चिकित्सा की पूरी क्षमता का उपयोग करने के उद्देश्य से एक पहल है।
पुलिस और सेना को सर्च अभियान में मिले हथियार
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, कुपवाड़ा में पुलिस ने सेना के साथ हाजम मोहल्ला में एक सर्च अभियान के दौरान 10 पिस्तौल, 17 पिस्टल मैगजीन, 54 पिस्टल राउंड और 5 ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। फिलहाल मामला दर्ज़ कर जांच की जा रही है।
चीन में कोरोना बेकाबू
चीन में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। चीन के शंघाई में कोरोना वायरस से सात और लोगों की मौत हो गई है। बीते दो दिनों में यहां कोरोना से 10 लोग जान गंवा चुके हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भी शंघाई में ही मिल रहे हैं। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
पीएम पर टिप्पणी करने वाला एक शख्स गिरफ्तार
जबलपुर में प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री की मिमिक्री के जरिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक शख्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है। छोटी ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
देवरिया में 6 लोगों की मौत
देवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि सड़क हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हुई है कुछ लोग घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है, कुछ लोग जिला अस्पताल में भी भर्ती हैं। मृतकों के परिवार को हमारा सहयोग है। CM को भी इस दुर्घटना से अवगत कराया जाएगा। मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जहांगीरपुरी में भारी पुलिस बल तैनात
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा प्रभावित इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस की टीम ने रात में गश्त लगाई, इस दौरान रात में आसमान से ड्रोन के जरिए भी निगरानी की गई।
खरगोन हिंसा में प्रभावित लोगों के लिए राहत राशि का ऐलान
मध्य प्रदेश सरकार ने खरगोन हिंसा में प्रभावित लोगों के लिए राहत राशि के रूप में 1 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
भूकंप के झटकों से हिला इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप आज सुबह लगभग 6:53 बजे आया, रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई है। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी ने इसकी जानकारी दी है।