Hindi News Today Updates: ब्रिटेन की निवर्तमान PM लिज ट्रस बोलीं- 'मुझे उम्मीद है ब्रिटिश नागरिकों के अच्छे दिन आने वाले हैं'
Hindi News Today Updates ब्रिटेन की निवर्तमान प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा देश तूफान से जूझ रहा है। मैं ब्रिटेन और ब्रिटिश लोगों में विश्वास करती हूं और मुझे पता है कि उज्जवल दिन आने वाले हैं।
नई दिल्ली, एजेंसी। ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। वह ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री है। इससे पहले ब्रिटेन की निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने मंगलवार को देश के अगले पीएम ऋषि सुनक को बधाई दी थी। उन्होंने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपने अंतिम संबोधन में कहा कि मैं ऋषि सुनक को ब्रिटेन की अच्छाई के लिए सभी सफलता की कामना करती हूं। कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में कोयंबटूर CP वी बालकृष्णन ने जानकारी दी। CP वी बालकृष्णन ने बताया कि इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 304 मामले सामने आए है। बता दें कि इस साल अब तक 1,876 मामले सामने आए हैं और डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है।
Hindi News Today Updates,
ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया
किंग चार्ल्स-III द्वारा ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक
किंग चार्ल्स-III द्वारा सरकार बनाने के लिए कहे जाने के बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं।
श्रद्धालुओं ने ब्रह्म सरोवर में डुबकी लगाई
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आंशिक सूर्य ग्रहण से पहले श्रद्धालुओं ने ब्रह्म सरोवर में डुबकी लगाई।
भारत-ब्रिटेन के रिश्ते और भी मजबूत होंगे
भारत की पूर्व उच्चायुक्त रुचि घनश्याम ने कहा भारत-ब्रिटेन संबंधों की अनिवार्यता है कि ब्रिटेन में चाहे कोई भी सत्ता में आए, संबंध मजबूत बने रहेंगे, क्योंकि इस समय दोनों देश एक वैश्विक दृष्टिकोण साझा करते हैं। जहां तक ऋषि सुनक का सवाल है, उनके अधीन भी मुझे हमारे संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद है।
भारत की पूर्व उच्चायुक्त रुचि घनश्याम ने कहा
यूके में भारत की पूर्व उच्चायुक्त रहीं रुचि घनश्याम ने कहा कि यूके एक प्रमुख शक्ति है और उनके लिए पीएम बनना एक बड़ी उपलब्धि है, जिस पर हमें गर्व हो सकता है, हालांकि, हम मानते हैं कि वह यूके के पीएम हैं और अपने देश के हितों के लिए काम करेंगे।
कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी
कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में कोयंबटूर CP वी बालकृष्णन ने जानकारी दी। CP वी बालकृष्णन ने बताया कि इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने मामला दर्ज कर लिया है।
स्वप्ना सुरेश के आरोपों से गरमाई केरल की सियासत
सोने की तस्करी मामले में स्वप्ना सुरेश के ताजा आरोपों से केरल की सियासत गरमा गई है। उन्होंने सीपीएम के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा नेता ने सीएम विजयन से अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।
बकिंघम पैलेस पहुंचे ऋषि सुनक
किंग चार्ल्स III से मिलने के लिए ब्रिटेन के नामित पीएम ऋषि सुनक लंदन के बकिंघम पैलेस पहुंचे।
#WATCH | The UK PM-designate #RishiSunak arrives at Buckingham Palace in London to meet King Charles III.
— ANI (@ANI) October 25, 2022
(Source: Reuters) pic.twitter.com/B40LdVwke4
केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने मतदाता पंजीकरण नियम 1960 के कुछ प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र और अन्य से जवाब मांगा है, जिसके तहत चुनाव आयोग हर उम्मीदवार को मतदाता सूची की दो प्रतियां देने के लिए बाध्य है।
मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथ कल से होगी कांग्रेस अध्यक्ष की कमान
Mallikarjun Kharge कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में शशि थरूर को हराकर जीत हासिल करने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को आधिकारिक तौर पर कमान अपने हाथों में लेंगे। इस मौके पर पार्टी नेता राहुल गांधी भी मौजूद होंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथ कल से होगी कांग्रेस अध्यक्ष की कमान, राहुल गांधी भी रहेंगे मौजूद
विशाखापत्तनम के पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी
विशाखापत्तनम के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जनसेना पार्टी प्रमुख और फिल्म अभिनेता पवन कल्याण ने 15 अक्टूबर को बिना अनुमति के रैली की थी। इस दौरान बड़ी संख्या में जेएसपी कार्यकर्ता उन्हें लेने एयरपोर्ट पहुंचे। उस समय मंत्री फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट जा रहे थे। जेएसपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर झंडे के डंडों से हमला किया था। हमला पूर्व नियोजित था। घटना वाले दिन 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से 61 को अदालत ने जमानत दे दी थी और 9 लोगों को रिमांड पर भेज दिया गया था। इसमें 100 लोगों के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर बोले
हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर ने ऊना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में इंडस्ट्रियल सेक्टर में अगर केंद्र के किसी नेता का आशीर्वाद रहा था, वो अटल बिहारी वाजपेयी का रहा था। उनके आशीर्वाद से आज एशिया का नंबर वन फार्मा हब अगर कहीं है तो हिमाचल प्रदेश के बद्दी में है।
लिज ट्रस ने दी ऋषि सुनक को बधाई
ब्रिटेन की निवर्तमान पीएम लिज ट्रस ने कहा कि हमें पुतिन की आक्रामकता के खिलाफ बहादुरी से लड़ने में यूक्रेन का समर्थन करना चाहिए। यूक्रेन को प्रबल होना चाहिए और हमें अपने देश की सुरक्षा को मजबूत करना जारी रखना चाहिए। यही मैं हासिल करने का प्रयास कर रही हूं और मैं चाहती हूं कि ऋषि सुनक हमारे देश की भलाई के लिए हर सफलता हासिल करें।
ब्रिटेन की निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस बोलीं
ब्रिटेन की निवर्तमान प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा देश तूफान से जूझ रहा है। मैं ब्रिटेन और ब्रिटिश लोगों में विश्वास करती हूं और मुझे पता है कि उज्जवल दिन आने वाले हैं।
बकिंघम पैलेस के लिए रवाना हुई यूके की निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस
यूके की निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस 10 डाउनिंग स्ट्रीट से बकिंघम पैलेस के लिए रवाना हुई।
दिल्ली में एक सप्ताह में मिले डेंगू के 304 मामले
दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 304 मामले सामने आए है। बता दें कि इस साल अब तक 1,876 मामले सामने आए हैं और डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है।
उत्तर 24 परगना में विस्फोट के दौरान एक बच्चे की मौत
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में भाटपारा में रेलवे ट्रैक के पास विस्फोट हुआ, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है। उत्तरी क्षेत्र के डीसी एस पांडे ने बताया कि आज हुए एक विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई और एक अन्य बच्चा व महिला घायल है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बम निरोधक दल को मौके पर बुलाया गया है। जांच के दौरान एक जिंदा बम मिला है।
व्हाट्सएप सेवाएं फिर से शुरू
एक घंटे से अधिक समय तक बंद रहने के बाद व्हाट्सएप सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं।
केदारनाथ पांडेय के निधन पर नीतीश कुमार ने जताया दुख
CPI MLC केदारनाथ पांडेय के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ पांडेय के निधन से हमें बहुत दुख है। हमारा उनसे बहुत पुराना संबंध था। उन्होंने जो काम किए हैं उसको सब लोग याद रखेंगे।
WhatsApp की कुछ शहरों में बहाल हुईं सेवाएं
मेटा के वॉट्सऐप की सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हुई हैं। ऐसी खबरें हैं कि उपयोगकर्ताओं को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर संदेश भेजने या प्राप्त करने में दिक्कत हो रही है। हांलाकि धीरे-धीरे सेवाएं बहाल हो रही है। इसकी बहाली दोपहर 2.15 बजे शुरू हुई।
WhatsApp Outage: भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में ठप हुआ WhatsApp, कुछ शहरों में बहाल हुईं सेवाएं
इंटरनेट मीडिया पर पटाखे चलाते हुए बग्गा का वीडियो वायरल
पटाखे की वीडियो से भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की मुश्किल बढ़ सकती है। ट्विटर पर भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का वीडियो प्रसारित हो रहा है। दरअसल, दिल्ली में पटाखे चलाने पर प्रतिबंध था, लेकिन फिर भी तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने नियमों का उल्लंघन किया है।
रविशंकर प्रसाद ने साधा महबूबा मुफ्ती पर निशाना
ऋषि सुनक को लेकर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती पर पलटवार किया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, भारतीय मूल के एक काबिल नेता ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन रहे हैं। इस असाधारण सफलता के लिए हम सभी को उनकी तारीफ करने की जरूरत है। यह दुखद है कि कुछ भारतीय राजनेता दुर्भाग्य से इस अवसर पर राजनीतिक ब्राउनी पॉइंट बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
थरूर बोले- लगान से लगाम तक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए पीएम बनने के अवसर पर उन्होंने रोचक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट किया लगान से लगाम तक, सिर्फ 75 साल में
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पांच साल में सबसे कम है- गोपाल राय
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी के प्रदूषण को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पांच साल में सबसे कम है।
चक्रवात सितरंग को लेकर भारत के इन 4 राज्यों में रेड अलर्ट
Cyclone Sitrang Update चक्रवात सितरंग पश्चिम बंगाल तट को पार करते हुए बरिसाल के निकट बांग्लादेश तट से टकराया है। मौसम विभाग ने आज 25 अक्टूबर को सुबह यह जानकारी दी है। भारत में चक्रवात सितरंग भले ही कमजोर पड़ गया है लेकिन कई राज्यों में अभी अलर्ट जारी है।
Saudi PM India Visit: प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान 14 नवंबर को आ रहे हैं भारत
सऊदी अरब के पीएम और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के अगले महीने भारत आने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, सऊदी क्राउन प्रिंस के 14 नवंबर को बाली (इंडोनेशिया) में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए जाने के दौरान भारत का दौरा करने की संभावना है।
लिंगायत संत का मठ में पंखे से लटका मिला शव
कर्नाटक के रामनगर में लिंगायत संत की मौत का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि कंचुगल बंदेमठ के एक लिंगायत संत अपने मठ में मृत पाए गए हैं। संत की मौत की किस वजह से हुई इसका पता अभी नहीं चल सका है।
कर्नाटक: लिंगायत संत का मठ में पंखे से लटका मिला शव, सुसाइड नोट में लगाया उत्पीड़न का आरोप
कोयंबटूर कार सिलेंडर ब्लास्ट मामले में राजनीति शुरु
कोयंबटूर कार सिलेंडर ब्लास्ट मामले में तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जमेशा मुबिन जिसकी घटना में मौत हुई है। उसके आवास से 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम, सोडियम, फ्यूज वायर और 7 वोल्ट की बैटरी बरामद की है। पुलिस ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को जमेशा मुबिन ने ISIS की तरह एक व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट किया। पुलिस ने यह नहीं बताया है कि उन्होंने 5 लोगों को क्यों गिरफ्तार किया है।
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारी
तमिलनाडु के कोयंबटूर में सफाई कर्मचारी वेतन संशोधन और संविदा श्रम प्रणाली को समाप्त करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं।
रूस के कब्जे वाले मेलिटोपोल शहर में विस्फोट
रूस के कब्जे वाले मेलिटोपोल शहर में विस्फोट हुआ है, जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी ने मास्को समर्थित अधिकारियों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।
WhatsApp की सेवाएं ठप पड़ने पर प्रवक्ता ने दिया बयान
देशभर में WhatsApp की सेवाएं ठप पड़ने के बाद मेटा कंपनी के प्रवक्ता ने बयान दिया। उन्होंने बताया कि हम जानते हैं कि कुछ लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाट्सएप को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।
20 से 25 फरवरी के बीच में पूरी होगी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बताया कि कर्नाटक में राहुल गांधी ने 48 दिनों में 4 प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 31 अक्टूबर को हैदराबाद में 5वां प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा। पिछले 48 दिनों में 4 विशाल रैली को राहुल गांधी ने संबोधित किया और 35 छोटे-छोटे जनसभाएं की। उन्होंने बताया कि एक तिहाई भारत जोड़ो यात्रा पूरी हो चुकी है और जिस रफ्तार से हम जा रहे हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि हम 20 फरवरी तक कश्मीर पहुंच जाएंगे। हो सकता हम इससे पहले भी पहुंच जाए। 20-25 फरवरी के बीच में भारत जोड़ो यात्रा पूरा हो जाएगी।
अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में लगी भीषण आग
अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में नाहरलगुन दैनिक बाजार में आग लग गई है। फिलहाल दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
#WATCH | Arunachal Pradesh: A massive fire broke out in Itanagars Naharlagun due to unknown reasons. Over 700 shops burnt to ashes; however, no casualties reported yet
— ANI (@ANI) October 25, 2022
As per sources, fire engulfed only 2 shops in the initial 2hrs, but the fire dept failed to control the spread pic.twitter.com/edeFudEXHl
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने साधा प्रधानमंत्री पर निशाना
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय में अब्दुल कलाम राष्ट्रपति बने थे। वाजपेयी और मोदी की सोच में जमीन-आसमान का फर्क है क्योंकि वाजपेयी, नेहरू के जमाने के प्रोडक्ट हैं। लेकिन मोदी एक ही चीज में लगे हुए हैं कि जवाहर लाल नेहरू के विरासत को कैसे हटाएं।
देशभर में WhatsApp की सेवाएं ठप पड़ी
देशभर में WhatsApp की सेवाएं ठप पड़ गई हैं। व्हाट्सएप सेवाएं पिछले 30 मिनट से बंद हैं। लोगों को मैसेज भेजने में दिक्कत हो रही है।
पंबन ब्रिज का 81 फीसद काम हुआ पूरा
रेल मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की पहली वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज- पंबन ब्रिज का 81 फीसद काम पूरा हो गया है। जो भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम द्वीप से जोड़ता है।
मुंबई में दिवाली के दिन 26 अलग-अलग जगहों पर लगी आग
मुंबई में दिवाली के दिन 26 अलग-अलग जगहों पर पटाखे फोड़ने के कारण आग लगने की घटना सामने आई। हालांकि, दमकल विभाग का कहना है कि इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है। पिछले 3 दिनों में फायर ब्रिगेड को कुल 70 फायर कॉल आए थे।
दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक अतुल गर्ग का बयान
दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि हमें 23-24 अक्टूबर के बीच कुल 201 फायर कॉल प्राप्त हुए। आधी रात से आज सुबह 6 बजे तक हमें 63 और फायर कॉल्स मिली हैं। पटाखों पर प्रतिबंध के कारण तुलनात्मक रूप से 20 फीसद कम कॉल आई है, यह एक समग्र शांतिपूर्ण दिवाली थी।
ऋषि सुनक को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
Rishi Sunak UK PM ऋषि सुनक के जीत के बाद भारत में सियासी बयानबाजी शुरू हो गयी है। भारतवंशी ऋषि सुनक के पीएम बनने के बाद भारत के सभी नेताओं ने उन्हें बधाई दी है, जिसमें मेहबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं।
हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने किया स्नान
उत्तराखंड के हरिद्वार में आंशिक सूर्य ग्रहण के कारण मंदिर के दरवाजे बंद रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी पर स्नान किया।
अमरेली में लोगों ने मनाई दिवाली
गुजरात के अमरेली में लोगों ने 100 साल पुरानी परंपरा के तहत इंगोरिया पटाखों के साथ दिवाली मनाई।
#WATCH | Gujarat: People celebrated Diwali with Ingoriya firecrackers as part of their 100-year-old tradition in Savarkundla, Amreli (24.10) pic.twitter.com/wXo30Dxq4s
— ANI (@ANI) October 25, 2022
26 अक्टूबर को बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट
Chardham Yatra 2022 इस वर्ष तीन मई अक्षय तृतीया के मौके पर चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई थी और अब यात्रा समापन के दिन नजदीक आ रहे हैं। अब तक यात्रा में 42 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं। 26 अक्टूबर से चार धामों के कपाट बंद होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सबसे पहले अन्नकूट पर्व पर 26 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होंगे।
Chardham Yatra 2022 : नजदीक आए यात्रा समापन के दिन, 26 अक्टूबर को बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट
दमकल ने पाया आग पर काबू
मुंबई के साकीनाका-खैरानी रोड पर एक गोदाम में लेवल-2 की आग लगी। जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सुबह लगभग 6:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। ये लेवल-2 की आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। जांच जारी है।
तेंदुए के हमले में डेढ़ साल की एक बच्ची की मौत
मुंबई पुलिस के अनुसार, गोरेगांव के आरे कॉलोनी में अपनी मां के साथ मंदिर जाते समय कल सुबह करीब साढ़े छह बजे तेंदुए के हमले में डेढ़ साल की एक बच्ची की मौत हो गई। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया है।
रेवड़ी कल्चर पर CM केजरीवाल ने PM मोदी पर इशारों में किया हमला
Delhi News दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्री रेवड़ी कल्चर टिप्पणी पर एक बार फिर इशारों- इशारों में हमला किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि अमीर देशों में शिक्षा फ्री है। लेकिन हमारे देश में फ्री शिक्षा को नेता फ्री की रेवड़ी कहते हैं।
बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान से 9 की मौत
Cyclone Sitrang चक्रवाती तूफान सितरंग के कारण बांग्लादेश में 9 लोगों की मौत हो गई और यहां का निचला इलाका बाढ़ के कारण प्रभावित है। तूफान से यहां के पेड़-पौधे उखड़ गए सड़कें और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
Cyclone Sitrang: बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान से 9 की मौत, निचला इलाका जलमग्न
आनंद महिंद्रा बोले- जिंदगी खूबसूरत है...
देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन का पीएम चुने जाने पर ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने ब्रिटेन के पूर्व पीएम विंस्टल चर्चिल को भी याद किया, जिन्होंने भारतीय नेताओं की क्षमता पर सवाल उठाए थे।
SBI के ग्राहक तत्काल हो जाएं सावधान
SBI ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि इंटरनेट बैंकिंग एटीएम मोबाइल बैंकिंग और भीम एसबीआई पे सेवाओं का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें। अगर आपके साथ कोई फ्रॉड होता है तो आप तुरंत ये काम कर लें।
SBI के ग्राहक तत्काल हो जाएं सावधान, बैंक ने जारी किया अलर्ट, जानिए क्या है वजह
पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष का एलान
पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने कहा कि अगर मेरे कोटकपूरा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत कोई पंचायत प्रमाणित करती है कि उन्होंने कोई पराली नहीं जलाई है, तो मैं उन्हें अपने विवेकाधीन अनुदान से 1 लाख रुपये दूंगा।
कोयंबटूर शहर में रैपिड एक्शन फोर्स तैनात
तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है। बता दें कि उक्कड़म में एक एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ था, जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
चक्रवात सितरंग का दिखने लगा असर
चक्रवात सितरंग का भारत में असर दिखने लगा है। असम के गुवाहाटी में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हुआ। तस्वीरें रुक्मिणी गांव और हटिगांव से हैं।
दिवाली के अगले दिन क्यों नहीं मनाया जा रहा गोवर्धन का त्योहार
Govardhan Puja 2022 गोवर्धन पूजा (जिसे अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है) दिवाली के अगले दिन मनाई जाती है। गोवर्धन कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है। लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा। जानें आखिर क्यों इस साल एक दिन आगे खिसका गोवर्धन का यह त्योहार।
चक्रवात सितरंग को लेकर पश्चिम बंगाल में अलर्ट
चक्रवात सितरंग को लेकर पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण 24 परगना में बक्खाली समुद्र तट के तट पर ऊंची लहरे उठती हुई दिखाई दी। नागरिक सुरक्षा के संतू दास ने बताया कि हम पर्यटकों और स्थानीय लोगों को समुद्र के पास न जाने की चेतावनी दे रहे हैं।
#WATCH | West Bengal: Tides hit the coast of Bakkhali beach in South 24 Parganas, amid cyclone Sitrang alert
— ANI (@ANI) October 25, 2022
We are alerting tourists and locals not to venture near the sea: Santu Das, civil defence pic.twitter.com/jcdj6rTPSo
असम में चक्रवात सितरंग ने मचाई तबाही
असम के नागांव में चक्रवात सितरांग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। शहर में बारिश के कारण कई घर क्षतिग्रस्त और पेड़ उखड़ गए हैं।
#WATCH असम: नागांव में चक्रवात सितरांग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। शहर में बारिश के कारण कई घर क्षतिग्रस्त और पेड़ उखड़ गए हैं। pic.twitter.com/CeOO0bRZDN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2022
आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के पूर्व चेयरमैन अब्बास अंसारी का निधन
कश्मीर के वरिष्ठ शिया नेता और आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के पूर्व चेयरमैन मौलाना अब्बास अंसारी का एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। इत्तिहादुल मुसिलमीन के संस्थापक और अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास अंसारी का निधन श्रीनगर में खानखाई सुबाह नवाकदल स्थित उनके आवास पर हुआ।
Kashmir: आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के पूर्व चेयरमैन अब्बास अंसारी का निधन
भूपेश बघेल ने अपनी कलाई पर पड़वाया चाबुक (सोटा)
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में गौरी-गौरा पूजा के अवसर पर एक रस्म के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चाबुक (सोटा) का प्रहार अपनी कलाई पर लिया।
#WATCH | Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel getting whipped (sota) as part of a ritual on the occasion of Gauri-Gaura Puja in Durg pic.twitter.com/avzApa8Ydq
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 25, 2022
आंशिक सूर्य ग्रहण के कारण बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद
बद्रीनाथ धाम के कपाट आंशिक सूर्य ग्रहण के कारण बंद है।
बस में आग लगने से दो लोगों की मौत
झारखंड की राजधानी रांची में बीती रात बस के अंदर मिट्टी के दीपक जलाए जाने के कारण आग लग गई। जिस वजह से बस में सो रहे दो लोगों की मौत हो गई। रांची पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बस के ड्राइवर और हेल्पर के रूप में हुई है।
रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही घोषित करेगा ग्रुप डी (लेवल 1) CBT के नतीजे
RRB Group D Result 2022 Date रेलवे ग्रुप डी परीक्षा परिणामों का इंतजार एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों को है। परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से 11 अक्टूबर तक पांच चरणों में किया गया था। आंसर-की 14 अक्टूबर को जारी हुई और 19 अक्टूबर तक आपत्ति स्वीकार की गई थी।
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
#WATCH दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। pic.twitter.com/JSs1gwnb6z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2022
केदारनाथ मंदिर के कपाट रहे बंद
केदारनाथ धाम में मंदिर के कपाट आंशिक सूर्य ग्रहण के कारण बंद दिखे।
Train Cancelled Today रेलवे ने कैंसिल की 190 से अधिक ट्रेनें
Train Cancelled Today भारतीय रेलवे की ओर से आज कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। रद की गाड़ियों में गुजरात पंजाब उत्तर प्रदेश तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से चलने वाली गाड़ियां शामिल हैं। इसके आलावा कई ट्रेनों को रीशेड्यूल और डायवर्ट किया गया है।
Train Cancelled Today: रेलवे ने कैंसिल की 190 से अधिक ट्रेनें, यात्रा करने से पहले देख लें ये लिस्ट
COVID-19 के 862 नए मामले सामने आए
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 862 नए मामले सामने आए और 1,503 ठीक हुए। देश में सक्रिय मामले 22,549 रह गए हैं।
- कुल मामले: 4,46,44,938
- सक्रिय मामले: 22,549
- कुल रिकवरी: 4,40,93,409
- कुल मृत्यु: 5,28,980
- कुल वैक्सीनेशन: 2,19,56,65,598
पढ़ें- ऋषि सुनक के बारे में खास बातें
Britain PM Rishi Sunak ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे। दिवाली के अवसर पर सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुन लिया गया। सुनक को 357 में से आधे से ज्यादा सांसदों का समर्थन हासिल मिला है। पढ़ें- ऋषि सुनक के बारे में खास बातें।
Rishi Sunak: ब्रिटेन में 210 सालों में सबसे कम उम्र के पीएम, पढ़ें- ऋषि सुनक के बारे में खास बातें
Weather Update Today चक्रवात सितरंग का असर
Wather Update Today 25 October 2022 बांग्लादेश में सोमवार की देर रात चक्रवाती तूफान सितरंग के तेज होने की वजह से कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। मौसम विभाग ने आज देश के 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मुंबई के साकीनाका-खैरानी रोड पर गोदाम में लगी आग
मुंबई के साकीनाका-खैरानी रोड पर लेवल-2 की आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल के आठ वाहने मौके पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Mumbai Fire: मुंबई के साकीनाका-खैरानी रोड पर गोदाम में लगी आग, दमकल के आठ वाहन मौके पर
अमिताभ बच्चन ने दी ऋषि सुनक को बधाई
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को यूनाइटेड किंगडम के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने के लिए ऋषि सुनक को बधाई दी। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, जय भारत... अब ब्रिटेन के पास अपनी मातृभूमि से प्रधानमंत्री के रूप में एक नया वायसराय है
सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं।
वडोदरा में बीती रात हुआ पथराव, जांच जारी
वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने बताया कि पानीगेट क्षेत्र में मुस्लिम मेडिकल सेंटर के पास बीती रात पथराव की घटना हुई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।
दिवाली के बाद देश की हवा हुई जहरीली
Delhi Air Pollution दिवाली के एक दिन बाद दिल्ली धुंध की चादर में लिपटी हुई है, क्योंकि मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में दिल्ली 323 के साथ बहुत खराब श्रेणी में है। पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में पराली जलाने से राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है।
कोयंबटूर सिटी पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार
तमिलनाडु के कोयंबटूर सिटी पुलिस ने कार सिलेंडर ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
ऋषि सुनक को ससुर एनआर नारायण मूर्ति ने दी बधाई
ब्रिटेन के अगले पीएम ऋषि सुनक के ससुर व इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने उन्हें बधाई दी। नारायण मूर्ति ने कहा कि हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। हमें विश्वास है कि वह यूनाइटेड किंगडम के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
ब्रिटेन में ऋषि सुनक के अगले प्रधानमंत्री बनने पर बोले जो बाइडन
जो बाइडन ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में नामित किए जाने पर उनके तारीफों के पुल बांधे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि एक अश्वेत व्यक्ति का ब्रिटेन का पीएम बनना काफी बड़ी बात है।
संगम घाट पर लोगों ने किया स्नान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोगों ने आंशिक सूर्य ग्रहण से पहले संगम घाट पर स्नान किया। आंशिक सूर्य ग्रहण की वजह से प्रयागराज के मंदिर भी बंद दिखे।
तेल कंपनियों ने जारी किए Petrol Diesel के नए दाम
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को पेट्रोल - डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल- डीजल की कीमत में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। यह लगातार पांचवां महीना जब देश में पेट्रोल -डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज
Surya Grahan 2022 Time: आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। इसे भारत में भी देखा जा सकता है। सूतक काल ग्रहण से 12 घंटे पहले लगेगा।
Surya Grahan 2022 LIVE Updates: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, इन राशियों के जातक रहें सावधान
मुरादाबाद के वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिवाली के बाद शहर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है।
दिल्ली की हवा हुई प्रदूषित
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 323 बहुत खराब श्रेणी में है।
#WATCH दिल्ली: सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 323 (बहुत खराब) श्रेणी में है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2022
(वीडियो आनंद विहार से है) pic.twitter.com/zTiJGV21g5
पुणे में एयर क्वालिटी खराब हुई
दिवाली के बाद महाराष्ट्र के पुणे में एयर क्वालिटी खराब हुई। वीडियो बोपदेव घाट का है।
#WATCH महाराष्ट्र: दिवाली के बाद पुणे में एयर क्वालिटी खराब हुई। (वीडियो बोपदेव घाट से है) pic.twitter.com/4FwDTYcpHy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2022
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने मनाई दिवाली
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह की मेजबानी की।
दिवाली के बाद दिल्ली की हवा हुई खराब
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 323 (बहुत खराब) श्रेणी में है। तस्वीरें अक्षरधाम और इंडिया गेट के पास की हैं।