Hindi Diwas 2023: हिन्दी भाषा राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की डोर को निरंतर मजबूत करेगी- PM मोदी
Hindi Diwas 2023 आज हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी भारत की राज्य भाषाओं में से एक है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की भाषाओं की विविधता को एकजुट करने का नाम हिंदी है। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक हिंदी ने अहम भूमिका निभाई है देश को एकजुट करना...
वहीं, हिंदी दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लोगों को बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट में लिखा, मेरे सभी परिवारजनों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि हिन्दी भाषा राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की डोर को निरंतर मजबूत करती रहेगी।On the occasion of 'Hindi Diwas', Union Home Minister Amit Shah says "Hindi is the name for unifying the diversity of languages of India, the world's largest democracy. From the independence movement till today, Hindi has played an important role in uniting the country..." pic.twitter.com/4MoQbtSWsB
— ANI (@ANI) September 14, 2023
मेरे सभी परिवारजनों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि हिन्दी भाषा राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की डोर को निरंतर मजबूत करती रहेगी।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2023