Hindi News Today: संयुक्त किसान मोर्चा ने जारी की भारत बंद को लेकर गाइडलाइन, PM मोदी आज करेंगे रेवाड़ी का दौरा
Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (16 फरवरी) रेवाड़ी हरियाणा का दौरा करेंगे जहां वहां करोड़ों रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को सुबह छह से शाम चार बजे तक भारत ग्रामीण बंद को लेकर गाइडलाइन जारी की है।
Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (16 फरवरी) रेवाड़ी हरियाणा का दौरा करेंगे। दोपहर लगभग एक बजकर 15 मिनट पर, प्रधानमंत्री शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी शुक्रवार को देश के 22वें एम्स की रेवाड़ी में आधारशिला रखेंगे।
- संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को सुबह छह से शाम चार बजे तक भारत ग्रामीण बंद को लेकर गाइडलाइन जारी है। इस दौरान गांवों में सभी कृषि गतिविधियों, मनरेगा कार्यों, ग्रामीण कार्य बंद रहने की घोषणा की गई है। यही नहीं, सब्जियों, अन्य फसलों की आपूर्ति और खरीद निलंबित रहेगी।
- लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों को लेकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना चुनावी तैयारियों के लिए 16 और 17 फरवरी को कोल्हापुर में दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ नौ कैबिनेट मंत्री और शिवसेना विधायक और सांसद कोल्हापुर में सत्र में भाग लेंगे।
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट
भले ही दिन में तेज धूप से मौसम थोड़ा गर्म हो रहा हो, लेकिन तीन दिन बाद दिल्ली के मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो सकती है।
यहां पढ़ें पूरी खबर- दिल्ली में इस दिन से फिर करवट लेगा मौसम, कई इलाकों में होगी बारिश; IMD का अपडेट
किसान आंदोलन के कारण जनता को हो रही समस्याएं
किसानों के दिल्ली कूच के चलते जिले की सीमाएं चारों ओर से सील चल रही हैं। इसी कारण यात्री पिछले चार दिनों से धक्के खा रहे हैं। विशेषकर दैनिक यात्रियों जिसमें नौकरी पेशा वर्ग और विद्यार्थी वर्ग शामिल हैं उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। इन यात्रियों को शुक्रवार को और भी ज्यादा परेशानियां झेलनी पड़ेंगी।यहां पढ़ें पूरी खबर- Farmers Protest: घर से देखकर निकलें, आज नहीं चलेंगी रोडवेज बसें, किसान आंदोलन के कारण यात्री खा रहे धक्के