Hindi News Today: पीएम मोदी का आज केरल दौरा, कई योजनाओं की देंगे सौगात; अमित शाह करेंगे दिल्ली में नए भवन का उद्घाटन
Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को केंद्रीय पंजीयक सहकारी समितियों के कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही यहां एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में आज क्या- क्या हैं बड़े इवेंट्स होने वाले हैं।
Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वहीं, आज पीएम गुरुवयूर जाएंगे, जहां वह मंदिर में पूजा करेंगे और अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री कोच्चि लौटेंगे, जहां वह लगभग 6,000 शक्ति केंद्रों के प्रभारियों के साथ एक पार्टी बैठक में भाग लेंगे, जिनमें से प्रत्येक में दो से तीन बूथ-स्तरीय क्षेत्र शामिल हैं। मोदी केंद्र सरकार की परियोजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे और फिर शाम तक दिल्ली लौट आएंगे।
- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को केंद्रीय पंजीयक सहकारी समितियों के कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इसे दिल्ली के नौरोजी नगर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में बनाया गया है। सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद से सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक कार्यालय को सशक्त करने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं।
उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड
उत्तर भारत में तापमान लगातार गिर रहा है। इससे जहां ठंड बढ़ रही है वहीं जनजीवन रुक सा गया है। घने कोहरे के कारण विमान और रेल सेवा के साथ सड़क यातायात भी प्रभावित हो रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदान क्षेत्रों तक मौसम ठंडा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- तापमान गिरा... सर्दी बढ़ी, अगले चार दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड
भारत और चीन की सेनाओं के बीच LAC पर हुई थीं दो और झड़पें
भारत और चीन की सेनाओं के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दो और झड़पें भी हुई थीं जिनके बारे में पहले पता नहीं चला था। भारतीय सैन्य कर्मियों को प्रदान किए गए वीरता पुरस्कारों के प्रशस्ति पत्रों में इनके उल्लेख से यह जानकारी सामने आई है। सेना ने इस मामले में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।यहां पढ़ें पूरी खबर- भारत और चीन की सेनाओं के बीच LAC पर हुई थीं दो और झड़पें, वीरता पुरस्कारों के प्रशस्ति पत्र से जानकारी आई सामने