Hindi News Today: PM मोदी आज इन्फिनिटी फोरम 2.0 को करेंगे संबोधित, अमित शाह करेंगे महाराष्ट्र का दौरा; इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर
Todays Hindi News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिनटेक से जुड़े हुए ग्लोबल थॉट लीडरशिप प्लेटफॉर्म-इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। यहां एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या- क्या हैं बड़े इवेंट्स।
By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 09 Dec 2023 08:03 AM (IST)
Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिनटेक से जुड़े हुए ग्लोबल थॉट लीडरशिप प्लेटफॉर्म-इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित करेंगे। इसकी साथ ही प्रधानमंत्री जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।
- उत्तराखंड में भारतीय सेना के 342 युवा अफसर देश सेवा के लिए तैयार हैं। आज इन्हें सेना की मुख्यधारा के साथ जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही 12 मित्र देशों के 29 कैडेट भी भारतीय सैन्य अकादमी से कड़ा प्रशिक्षण लिए सेना का हिस्सा बनेंगे। श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) जनरल शैवेंद्र सिल्वा बतौर अधिकारी परेड को सलामी देंगे।
- तेलंगाना के नवनिर्वाचित विधायक शनिवार को होने वाले विधानसभा के पहले सत्र के दौरान शपथ लेंगे। प्रोटेम स्पीकर और एआइएमआइएम विधायक अकबरुद्दीन औवेसी विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
- छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री चयन के लिए भाजपा ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। मंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार तीनों नेता आज रायपुर पहुंच जाएंगे और 10 दिसंबर यानी रविवार को विधायक दल की बैठक के बाद नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो सकता है।
- गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। यहां वह गढ़चिरौली में एक इस्पात परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 9 दिसंबर को शाह यानी कल नागपुर में राज्य के सबसे बड़े रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे।
इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:
दिल्ली के लोगों नहीं मिली साफ हवा
पिछले एक महीने से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का प्रकोप जारी है। दिवाली से पहले हुई एक दिन की बारिश से बेशक राहत की सांस मिली हो, लेकिन दिवाली के बाद से लगातार प्रदूषण का स्तर 'बहुत गंभीर' बना हुआ है। हालांकि इस प्रदूषण का मुख्य कारण पारली और वाहन है।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Delhi Pollution: दिल्ली को नहीं मिल रही राहत की सांस, 'बहुत खराब' श्रेणी बरकरार, आज से सुधार के आसार
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
हाई कोर्ट, जिला न्यायालय, कुटुम्ब न्यायालय, श्रम न्यायालय सहित सभी सभी न्यायालयों में 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जा रही है। साल की इस अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में 20 हजार से ज्यादा प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य रखा गया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर- MP News: मध्य प्रदेश में आज होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 20 हजार से ज्यादा मामलों का होगा निपटारा