Move to Jagran APP

Hindi News Today: बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार की फ्लोर टेस्ट आज, PM मोदी एक लाख लोगों को बांटेगे नियुक्ति पत्र

Breakfast With News नीतीश कुमार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे। भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सोमवार (12 फरवरी) को एक बयान में कहा कि उसने कतर में हिरासत में लिए गए आठ भारतीय नागरिकों की रिहा कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा की छठवें दिन की कार्यवाही दो दिन के अंतराल के बाद सोमवार को फिर शुरू होगी।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 12 Feb 2024 07:39 AM (IST)
Hero Image
Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें। (फोटो सोर्स: जागरण)
Breakfast With News में पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट:

  • नीतीश कुमार सोमवार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे। इस बीच, बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है। लालू यादव की पार्टी राजद के सभी विधायक भी पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बंगले पर पहुंच चुके हैं। वहीं, कांग्रेस के विधायक भी तेजस्वी के बंगले पर ही मौजूद हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्र सरकार के विभागों में नियुक्त किए गए एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एकीकृत परिसर कर्मयोगी भवन के प्रथम चरण की आधारशिला भी रखेंगे। यह परिसर मिशन कर्मयोगी के विभिन्न स्तंभों के बीच सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देगा।
  • भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सोमवार (12 फरवरी) को एक बयान में कहा कि उसने कतर में हिरासत में लिए गए आठ भारतीय नागरिकों की रिहा कर दिया गया है और उनमें से सात भारत लौट आए हैं। भारतीय लोगों को अगस्त 2022 में कतर में अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किया गया था और उनके द्वारा किए गए अपराधों को निर्दिष्ट किए बिना हिरासत में रखा गया था।
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा की छठवें दिन की कार्यवाही दो दिन के अंतराल के बाद सोमवार को फिर शुरू होगी। इस दिन बस्तर सरगुजा में आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत कामों को लेकर भी सदन में चर्चा हो सकती है। इसके अलावा नया रायपुर स्मार्ट सिटी और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में अपात्र कंपनियों को काम बांटने का मामला सदन में गूंजेगा।
  • अमेरिका के ह्यूस्टन में गोलीबारी की घटना सामने आई है। सीएनएन ने ह्यूस्टन पुलिस प्रमुख ट्रॉय फिनर के हवाले से बताया कि रविवार को ह्यूस्टन में लेकवुड चर्च में गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में शामिल महिला शूटर को मार गिराया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही महिला चर्च में दाखिल हुई तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी।
इन इवेंट्स पर जहां सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम यहां पढ़ें:

इन राशि वालों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

राशिफल के अनुसार, आज यानी 12 फरवरी 2024, सोमवार का दिन सभी राशियों के लिए खास रहने वाला है। आज कुछ राशि के जातकों को मित्रों से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा, तो वहीं कुछ राशि के जातकों का कोई रुका हुआ पुराना काम पूरा होगा।

यहां पढ़ें पूरी खबर: Aaj Ka Rashifal 12 February 2024: परिवार में आएगा कोई नया मेहमान, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, पढ़िए राशिफल

सुबह, दोपहर और शाम... तीनों बार बदला-बदला रहेगा मौसम

दिल्ली में ठंडी हवाओं के कारण ठंडक बरकरार है। सुबह के समय सर्द हवाएं और शाम को हल्की ठिठुरन वाली ठंड महसूस की जा रही है। जहां दिन में खिली धूप देखने को मिलती है वहीं सुबह, शाम और रात तीनों पहर के मौसम का मिजाज बदला नजर आता है। वहीं कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 14 फरवरी से देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश की संभावना है।

यहां पढ़ें पूरी खबर: Weather Update: पहाड़ों पर शीतलहर का प्रकोप, वैलेंटाइन डे तक मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट; जानें अन्य राज्यों का हाल

पीएम मोदी आज एक लाख लोगों को बांटेगे नियुक्ति पत्र

पीएम नरेंद्र मोदी आज केंद्र सरकार के विभागों में नियुक्त किए गए एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एकीकृत परिसर कर्मयोगी भवन के प्रथम चरण की आधारशिला भी रखेंगे। यह परिसर मिशन कर्मयोगी के विभिन्न स्तंभों के बीच सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देगा।

यहां पढ़ें पूरी खबर: Rozgar Mela: पीएम मोदी आज एक लाख लोगों को बांटेगे नियुक्ति पत्र, देशभर में 47 स्थानों पर आयोजित होगा रोजगार मेला

कतर में सजा-ए-मौत पाने वाले आठ भारतीय नागरिक रिहा

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि उसने कतर में हिरासत में लिए गए आठ भारतीय नागरिकों की रिहा कर दिया गया है और उनमें से सात भारत लौट आए हैं। भारतीय लोगों को अगस्त 2022 में कतर में अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किया गया था और उनके द्वारा किए गए अपराधों को निर्दिष्ट किए बिना हिरासत में रखा गया था।

यहां पढ़ें पूरी खबर: India-Qatar Relation: कतर में सजा-ए-मौत पाने वाले आठ भारतीय नागरिक रिहा, भारत ने कतर के फैसले का किया स्वागत

हिमाचल में नया शैक्षणिक सत्र आज से, नए नियम होंगे लागू

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अब पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होगी। प्रदेश सरकार ने नए सत्र से इसे लागू करने का आदेश दिया है। सोमवार से शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है। इन स्कूलों में इस सत्र से पहली और दूसरी कक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम का विकल्प भी दिया जाएगा। शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद सोमवार से स्कूलों में रौनक लौटेगी।

यहां पढ़ें पूरी खबर: Himachal News: हिमाचल में नया शैक्षणिक सत्र आज से, नए नियम होंगे लागू; अंग्रेजी-हिंदी माध्यम में होगी पढ़ाई

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज होगी बजट पर चर्चा

छत्तीसगढ़ विधानसभा की छठवें दिन की कार्यवाही दो दिन के अंतराल के बाद सोमवार को फिर शुरू होगी। इस दिन बस्तर सरगुजा में आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत कामों को लेकर भी सदन में चर्चा हो सकती है। इसके अलावा नया रायपुर स्मार्ट सिटी और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में अपात्र कंपनियों को काम बांटने का मामला सदन में गूंजेगा।

यहां पढ़ें पूरी खबर: CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज होगी बजट पर चर्चा, हंगामे के आसार; एक मार्च तक चलेगा सदन


हल्द्वानी में बवाल के बाद पटरी पर लौट रही जिंदगी

बनभूलपुरा बवाल के बाद लगे कर्फ्यू में और ढील दे दी है। 12 फरवरी से कोतवाली क्षेत्र में आने वाला मुख्य बाजार भी खुल जाएगा। साथ ही स्कूल खुलने के भी आदेश कर दिए गए हैं। वहीं, रविवार को बनभूलपुरा में दवाइयां, राशन, सब्जी व दूध का वितरण किया गया। इससे प्रभावित लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें: Haldwani Violence: हल्द्वानी में बवाल के बाद पटरी पर लौट रही जिंदगी, आज खुलेगा मुख्य बाजार; बनभूलपुरा छोड़ बाकी जगह खुल जाएंगे स्कूल

सरकारी तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स

पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होती हैं। देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लंबे समय से बिना बदलाव के अपडेट हो रही हैं। आम चुनाव से पहले तेल की कीमतों को लेकर बदलाव होने की उम्मीद की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार के लिए पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें जारी हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: Petrol- Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, फोन पर चेक करें लेटेस्ट अपडेट