LIVE: शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन का नाम होगा 'महाराष्ट्र विकास अघाड़ी'
<p>शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन का नाम होगा 'महाराष्ट्र विकास अघाड़ी'। भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। फडणवीस ने कहा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की तीन पहिया सरकार नहीं चल पाएगी। इससे पहले अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों को जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ...</p>
बाला साहेब ठाकरे को मातोश्री में श्रद्धांजलि
मुंबई: महा विकास अघड़ी (एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन) के सीएम उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित होने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के संस्थापक और अपने पिता बाला साहेब ठाकरे को मातोश्री में श्रद्धांजलि दी।
Mumbai: Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray paid tribute to party founder & his father Balasaheb Thackeray, at Matoshree (Thackeray residence), after getting elected as Maha Vikas Aghadi (NCP-Congress-Shiv Sena alliance) CM candidate, today. #Maharashtra pic.twitter.com/DKQdiRIK2Y
— ANI (@ANI) November 26, 2019
भाजपा कार्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस
मुंबई: पार्टी की बैठक के लिए भाजपा कार्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस। आज मुख्यमंत्री के पद से दिया है इस्तीफा
Mumbai: Devendra Fadnavis arrives at BJP office for a party meeting. #Maharashtra pic.twitter.com/URH8PHfqOa
— ANI (@ANI) November 26, 2019
राजभवन पहुंचे कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के नेता
मुंबई: राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के नेता। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को महा विकास अघाड़ी के सीएम उम्मीदवार के रूप में चुना गया है।
Mumbai: Congress-NCP-Shiv Sena leaders arrive at the Raj Bhavan. Shiv Sena chief Uddhav Thackeray has been elected as the CM candidate of Maha Vikas Aghadi. #Maharashtra pic.twitter.com/E6DLrviVP6
— ANI (@ANI) November 26, 2019
शरद पवार से मिलने पहुंचे अजीत पवार
मुंबई: अजीत पवार अपने भाई श्रीनिवास पवार के आवास से निकलने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके आवास सिल्वर ओक पहुंचे।
Mumbai: Ajit Pawar leaves from his brother Sriniwas Pawars residence, to meet Sharad Pawar at his residence Silver Oak. #Maharashtra pic.twitter.com/BWJ2EIZI20
— ANI (@ANI) November 26, 2019
केदारनाथ में ताजा बर्फबारी
उत्तराखंड: ताजा बर्फबारी के बाद केदारनाथ मंदिर बर्फ की चादर से ढक गया।
Uttarakhand: Kedarnath temple covered in a sheet of snow, as the town received fresh snowfall today. pic.twitter.com/xYawEzgLyL
— ANI (@ANI) November 26, 2019
अमित शाह जी को करेंगे अमंत्रित
शिवसेना नेता संजय राउत से जब पूछा गया कि क्या उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया जाएगा तब उन्होंने कहा कि हां हम सभी को आमंत्रित करेंगे, हम अमित शाह जी को भी आमंत्रित करेंगे।
Sanjay Raut, Shiv Sena, when asked if PM Modi will be invited for the swearing-in ceremony of Uddhav Thackeray as the Maharashtra CM: Yes we will invite everyone, we will even invite Amit Shah ji. #Maharashtra pic.twitter.com/oxF6kUTLZA
— ANI (@ANI) November 26, 2019
सरकार बनाने की दावेदारी पेश करेंगे उद्धव
उद्धव ठाकरे को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। वह निश्चित रूप से सीएम होंगे। वह अब राजभवन जाएंगे और सरकार बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। अगर राज्यपाल ने दावा स्वीकार कर लिया तो शपथ ग्रहण समारोह 1 दिसंबर को शिवाजी पार्क में शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा: नवाब मलिक, एनसीपी
Nawab Malik, NCP: Uddhav Thackeray was unanimously elected as the leader. Hell definitely be the CM.Hell now go to Raj Bhavan & stake his claim to form govt.If Guv accepts the claim, swearing-in ceremony will be held on 1st Dec at 5 pm* at Shivaji Park,cabinet to also take oath pic.twitter.com/Dm5zaMwM89
— ANI (@ANI) November 26, 2019
उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी को धन्यवाज दिया
शिवसेना प्रमुख और महा विकास अघाड़ी के सीएम उम्मीदवार उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने राज्य का नेतृत्व करने का कभी सपना नहीं देखा था। मैं सोनिया गांधी और अन्य लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम एक दूसरे पर विश्वास रखकर देश को एक नई दिशा दे रहे हैं।
Shiv Sena chief and CM candidate of Maha Vikas Aghadi, Uddhav Thackeray: I had never dreamed of leading the state. I would like to thank Sonia Gandhi and others. We are giving a new direction to country by keeping faith on each other. #Maharashtra pic.twitter.com/EIJFzUVfnt
— ANI (@ANI) November 26, 2019
उद्धव ठाकरे 'महा विकास अघाड़ी' के नेता चुने गए
मुख्यमंत्री उम्मीदवार और महा विकास अघाड़ी के नेता के रूप में उद्धव ठाकरे के नाम सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से पारित किया। एनसीपी चीफ शरद पवार भी मौजूद रहे।
Mumbai: Resolution proposing Uddhav Thackerays name as the Chief Minister candidate and leader of Maha Vikas Aghadi passed unanimously by all MLAs. NCP chief Sharad Pawar presents him a bouquet. #Maharashtra https://t.co/6sxU30qgOn pic.twitter.com/qABrF7HKdR
— ANI (@ANI) November 26, 2019
वाशिंगटन डीसी में हवाई क्षेत्र का उल्लंघन
यूएस मीडिया: वाशिंगटन डीसी में हवाई क्षेत्र का उल्लंघन हुआ है, फाइटर जेट्स को भेजा गया है। व्हाइट हाउस को बंद कर दिया गया है। (एएनआइ)
रजनीति में कब क्या हो जाए
महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर बोले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी रजनीति में कब क्या होता है देखिए आगे।
Sushil Modi, Bihar Deputy Chief Minister on Maharashtra political developments: Rajneeti mein kab kya hota hai dekhiye aage. pic.twitter.com/ZsbSw3BR24
— ANI (@ANI) November 26, 2019
'महाराष्ट्र में सिर्फ एक ही शेर'
मुंबई: ट्राइडेंट होटल के बाहर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख शरद पवार के आने पर महाराष्ट्र में सिर्फ एक ही शेर, शरद पवार.. शरद पवार के नारे लगाए।
#WATCH Mumbai: NCP workers raise slogan of "Maharashtra cha ekch wagh, Sharad Pawar Sharad Pawar" (There is only one tiger in Maharashtra, Sharad Pawar Sharad Pawar) upon the arrival of party chief Sharad Pawar at Trident Hotel, for NCP-Shiv Sena-Congress joint meeting. pic.twitter.com/7JhtbnsiJV
— ANI (@ANI) November 26, 2019
देवेंद्र फड़नवीस ने इस्तीफा देकर सही काम किया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में कहा कि देवेंद्र फड़नवीस ने इस्तीफा देकर सही काम किया है, उनके पास बहुमत नहीं था। उन्हें बहुमत साबित करने से पहले शपथ नहीं लेनी चाहिए थी।
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Kolkata: Devendra Fadnavis did the right thing by resigning (as Maharashtra CM), he did not have the majority. He should not have taken the oath in the first place before proving his majority. pic.twitter.com/45u9oKYGvM
— ANI (@ANI) November 26, 2019
बैठक में शामिल नहीं होंगे अजीत पवार
एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस की संयुक्त बैठक से पहले जयंत पाटिल ने कहा कि अजीत पवार आज की बैठक में नहीं आएंगे। उनसे संपर्क नहीं हो पाया है, लेकिन मैं 2 दिन से उनसे मिल रहा हूं, आज भी उनसे मिलूंगा।
Jayant Patil, NCP, ahead of the joint meeting of Shiv Sena, NCP and Congress: Ajit Pawar will not come for todays meeting. There has not been contact with him. But I have been meeting him since 2 days, I will meet him today as well. #Maharashtra pic.twitter.com/ezSVvPLJWl
— ANI (@ANI) November 26, 2019
आदित्य और तेजस ठाकरे भी पहुंचे ट्राइडेंट होटल
मुंबई: आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे भी ट्राइडेंट होटल पहुंचे। इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की संयुक्त बैठक के लिए ट्राइडेंट होटल पहुंचे हैं।
Mumbai: Aaditya Thackeray and Tejas Thackeray also arrive at Trident Hotel. #Maharashtra https://t.co/SZLYr6fGVg pic.twitter.com/R9zKlIIKUz
— ANI (@ANI) November 26, 2019
ट्राइडेंट होटल पहुंचे उद्धव ठाकरे
मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की संयुक्त बैठक के लिए ट्राइडेंट होटल पहुंचे।
Mumbai: Shiv Sena chief Uddhav Thackeray and his wife Rashmi Thackeray arrive at Trident Hotel, ahead of the joint meeting of Shiv Sena, NCP and Congress. #Maharashtra pic.twitter.com/8dC8eTOJl3
— ANI (@ANI) November 26, 2019
पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की भागीदारी के विरोध में बलूच, सिंधी, मोहजिर, पश्तून और गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों ने टोक्यो, जिनेवा, और पेरिस में विरोध प्रदर्शन किया।
#Correction Balochs, Sindhis, Mohajirs, Pashtuns and people from Gilgit Baltistan protested in Tokyo, Geneva, & Paris, against Pakistan’s involvement in the 26/11 Mumbai terrorist attack. https://t.co/irdkxVTpqC pic.twitter.com/yIExSGie6G
— ANI (@ANI) November 26, 2019
पुलवामा में दो आतंकी ढ़ेर
जम्मू और कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। एक आतंकी को कल मार गिराया गया था औऱ दूसरे आतंकी को आज सुबह ढ़ेर कर दिया गया।
Jammu and Kashmir: Terrorists killed in the encounter with security forces in Pulwama; one was neutralised yesterday and the other was neutralised this morning. (pic source: Jammu and Kashmir Police) https://t.co/OmsRZs2kDB pic.twitter.com/HEAEbfrmKm
— ANI (@ANI) November 26, 2019
पुलिसकर्मियों को मुआवजे का ऐलान
2 नवंबर को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों के साथ झड़प में गंभीर रूप से घायल हुए 8 पुलिसकर्मियों को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा मामूली रूप से घायल हुए 13 पुलिस कर्मियों को 30,000 रुपये दिए जाएंगे।
Delhi Lieutenant Governor, Anil Baijal announces financial assistance of Rs 50,000 each to 8 police personnel who were severely injured, and Rs 30,000 each to 13 police personnel who received minor injuries, in clash with lawyers at the Tis Hazari court on 2nd November.(file pic) pic.twitter.com/YHcILUdqeM
— ANI (@ANI) November 26, 2019
शिवसेना भाजपा की वजह से बदनाम हो गई
शिवसेना सांप्रदायिक राजनीति करने के लिए नहीं बनी, शिवसेना का मकसद महाराष्ट्र के लोगों की सेवा की सेवा है। बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद शिवसेना बदनाम हो गई: नवाब मलिक, एनसीपी
Nawab Malik,NCP: Shiv Sena was not born to do communal politics , they came into existence to serve the people of Maharashtra. Shiv Sena was spoiled after joining hand with BJP pic.twitter.com/n4LPqqlaOo
— ANI (@ANI) November 26, 2019
कल दिलाई जाएगी विधायकों को शपथ
कल नई विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा। सुबह आठ बजे से विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी: कालिदास कोलांबकर, प्रोटेम स्पीकर
Protem Speaker Kalidas Kolambkar: Tomorrow the first session of new assembly begins. From 8.00 am onwards oath will be administered to the MLAs https://t.co/1giq9dzL40
— ANI (@ANI) November 26, 2019
नवाब मलिक का भाजपा पर वार
हमारा गठबंधन (एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस) लंबे समय तक चलेगा। यह भाजपा के अंत की शुरुआत है, भाजपा बहुत घमंडी हो गई है: नवाब मलिक, एनसीपी
Nawab Malik,NCP: Our alliance(NCP-Shiv Sena-Congress) will last for a long time. This is the start of BJPs end,BJP has become very arrogant pic.twitter.com/oqO8yzEPVk
— ANI (@ANI) November 26, 2019
प्रोटेम स्पीकर के रूप में कोलंबकर ने ली शपथ
महाराष्ट्र: भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर ने मुंबई के राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली। शपथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दिलाई।
Maharashtra: BJP MLA Kalidas Kolambkar takes oath as Protem Speaker, at Raj Bhawan in Mumbai. Oath administered by Governor Bhagat Singh Koshyari pic.twitter.com/mSYjRXgmQk
— ANI (@ANI) November 26, 2019
संसद का मानसून सत्र
लोकसभा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (संशोधन) बिल, 2019 पारित।
Lok Sabha passes the National Institute of Design (amendment) bill, 2019 pic.twitter.com/L8XEBYS6sj
— ANI (@ANI) November 26, 2019
सीएमपी पर सहमति
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीनों दलों (शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस) के साथ साझा न्यूनतम कार्यक्रम (सीएमपी) पर अपनी सहमति दे दी है, सीएमपी को आज संयुक्त बैठक के बाद जारी किया जाएगा।
भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर होंगे प्रोटेम स्पीकर
भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर प्रोटेम स्पीकर होंगे, वे जल्द ही राजभवन में शपथ लेंगे। कोलंबकर का कहना है कि सत्र शुरू होने पर कल विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।
BJP MLA Kalidas Kolambkar to be Protem Speaker, he will take oath shortly in Raj Bhawan. Kolambkar says Oath of MLAs to be administered tomorrow when the session begins. #Maharashtra (file pic) pic.twitter.com/IGjvgI8NAI
— ANI (@ANI) November 26, 2019
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुंबई रवाना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल मुंबई के लिए रवाना।
Senior Congress leaders KC Venugopal and Ahmed Patel leave for Mumbai. #Maharashtra (file pics) pic.twitter.com/Ae2QVC5bn7
— ANI (@ANI) November 26, 2019
अजीत पवार का इस्तीफा एक मुंह बचाने का जरिया- खडसे
भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि अजीत पवार का इस्तीफा एक मुंह बचाने का जरिया है।
Devendra Fadnavis submits his resignation to Maharashtra governor.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 26, 2019
फडणवीस ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा
मुंबई: देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंपा।
Mumbai: Devendra Fadnavis submits his resignation to Governor Bhagat Singh Koshyari #Maharashtra. pic.twitter.com/0oGLYJ7qrN
— ANI (@ANI) November 26, 2019
उद्धव ठाकरे को आमंत्रित किया जाए- चव्हाण
कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हम मांग करते हैं कि उद्धव ठाकरे को तत्काल महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाए।
We demand that Uddhav Thackeray be invited to form government in Maharashtra immediately: Prithviraj Chavan to PTI.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 26, 2019
कांग्रेस का राज्यपाल से अनुरोध
कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हमने राज्यपाल से फडणवीस के इस्तीफे को स्वीकार करने और शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध किया है।
KC Venugopal,Congress: Today evening there will be joint press conference of the three(Shiv Sena-Congress-NCP) parties and a meeting. In the meeting leader of joint legislative party will be elected, I think Uddhav ji will be elected https://t.co/HpBP9UmfHR
— ANI (@ANI) November 26, 2019
शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की बैठक और संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आज शाम तीनों (शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी) दलों की एक बैठक और संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। बैठक में संयुक्त विधायक दल का नेता चुना जाएगा, मुझे लगता है कि उद्धव जी को चुना जाएगा।
देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार पर- कांग्रेस
देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगनी चाहिए: कांग्रेस
Devendra Fadnavis and Ajit Pawar should apologise to people of Maharashtra: Congress
— Press Trust of India (@PTI_News) November 26, 2019
इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस अपना इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे।
Mumbai: Devendra Fadnavis reaches Raj Bhawan to submit his resignation #Maharashtra. pic.twitter.com/2lzXwAHxXI
— ANI (@ANI) November 26, 2019
फडणवीस और अजीत पवार के इस्तीफे पर कांग्रेस
कांग्रेस के नेता केसी वेणुगोपाल ने देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के इस्तीफे पर कहा कि यह संवैधानिक लोकतंत्र की जीत है। उन्होंने सोचा कि हॉर्स ट्रेडिंग के माध्यम से सरकार बना सकते हैं। यह न केवल देवेंद्र फडणवीस की विफलता है, बल्कि दिल्ली में बैठे उनके आकाओं के चेहरे पर एक तमाचा भी है।
अजीत पवार ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया- फडणवीस
समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार फडणवीस ने कहा कि अजीत पवार ने मुझे बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है।
Ajit Pawar told me he has resigned as deputy CM due to
— Press Trust of India (@PTI_News) November 26, 2019
personal reasons: Fadnavis.
फडणवीस ने दिया इस्तीफा
हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने वालों ने अस्तबल ही खरीद लिया-फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमने तय किया था कि हम हॉर्स ट्रेडिंग नहीं करेंगे। हम कभी भी विधायकों को तोड़ने की कोशिश नहीं करेंगे। जिन लोगों ने हम पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया, उन्होंने अस्तबल ही खरीद लिया।
भाजपा एक प्रभावी विपक्ष के रूप में काम करेगी- फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे संदेह है कि यह तीन-पहिया सरकार स्थिर होगी, लेकिन भाजपा एक प्रभावी विपक्ष के रूप में काम करेगी और लोगों की आवाज उठाने की कोशिश करेगी।
फडणवीस ने की शिवसेना की आलोचना
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सत्ता की भूख ऐसी है कि अब शिवसेना के नेता भी सोनिया गांधी के साथ सहयोगी बनने को तैयार हैं।
सरकार बहुत अस्थिर होगी- फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इसके बाद मैं राजभवन जाऊंगा और अपना इस्तीफा दूंगा। मैं उन सभी को शुभकामना देता हूं जो सरकार बनाएंगे। लेकिन यह एक बहुत ही अस्थिर सरकार होगी, क्योंकि उनमें काफी मतभेद है।
फडणवीस ने कहा- इस्तीफा देने जा रहा हूं
फडणवीस ने कहा कि अजीत पवार ने सरकार बनाने के लिए हमे समर्थन दिया, उन्होंने इस्तीफा दे दिया। अब हमारे पास बहुमत नहीं है और मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं।
शिवसेना ने सौदेबाजी शुरू की- फडणवीस
फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने हमसे चर्चा के बजाय कांग्रेस और एनसीपी से बातचीत की। पहले ही प्रेस कॉन्फेंस से शिवसेना ने सौदेबाजी शुरू की। हमने लंबे समय तक शिवसेना का इंतजार किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और इसके बजाय कांग्रेस-एनसीपी से बात की। जो लोग किसी से मिलने के लिए मातोश्री (ठाकरे निवास) के बाहर कदम नहीं रखते थे, वे एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के लिए घर-घर जा रहे थे।
फडणवीस ने कहा कि जनता ने भाजपा को सबसे ज्यादा सीट दी
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जनता ने भाजपा को सबसे ज्यादा सीट दी। हमने कभी ढाई-ढाई साल के सीएम के लिए वादा नहीं किया। शिवसेना का काफी इंतजार किया।
जनता ने गठबंधन को बहुमत दिया था- फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जनता ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत दिया था।
उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले पांच साल के लिए सीएम होंगे- राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अजीत पवार ने इस्तीफा दे दिया है और वे हमारे साथ हैं। उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले पांच साल के लिए सीएम होंगे।
Sanjay Raut, Shiv Sena: Ajit dada has resigned and he is with us. Uddhav Thackeray will be the Chief Minister of #Maharashtra for 5 years. pic.twitter.com/7Qyz169Ivh
— ANI (@ANI) November 26, 2019
अजीत पवार के इस्तीफे की जानकारी नहीं- जयंत पाटिल
जयंत पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें अजीत पवार के इस्तीफे की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मीडिया से ही मिली है।जानकारी मिलने के बाद ही वे इसपर कुछ कहेंगे।
Jayant Patil, NCP: Its you from whom I have come to know about the resignation of Ajit Pawar. I dont know about it, I would like to make a comment on it only after getting to know everything about it. #Maharashtra pic.twitter.com/RAWpT1raNS
— ANI (@ANI) November 26, 2019
अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया
दूरदर्शन के अनुसार अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
#MaharashtraPoliticalDrama: #AjitPawar resigns as deputy chief minister; CM Devendra Fadnavis to address media at 3.30 pm today pic.twitter.com/JNKe9Mte9f
— Doordarshan News (@DDNewsLive) November 26, 2019
प्रोटेम स्पीकर पर जयंत पाटिल
एनसीपी के नेता जयंत पाटिल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि राज्यपाल हमारी बात सुनेंगे और सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य बालासाहेब थोराट को प्रोटेम स्पीकर बनाएंगे।
फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस आज शाम 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
Mumbai: Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis to address the media at 3.30 pm today. pic.twitter.com/ggx7So6d8g
— ANI (@ANI) November 26, 2019
प्रधानमंत्री के कक्ष में बैठक
आज संसद में प्रधानमंत्री के कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में उपस्थित थे।
Delhi: A meeting was held at the Prime Ministers chamber at the Parliament today. Union Home Minister Amit Shah and BJP national working president JP Nadda were present at the meeting. pic.twitter.com/Zl3FMFg2VR
— ANI (@ANI) November 26, 2019
कश्मीर यूनिवर्सिटी के बाहर ग्रेनेड ब्लास्ट
जम्मू- कश्मीर: श्रीनगर में कश्मीर यूनिवर्सिटी के बाहर ग्रेनेड ब्लास्ट। इस ब्लास्ट में दो लोगों के घायल होने की खबर है।
Jammu and Kashmir: 2 people injured in a grenade blast near Kashmir University gate in Srinagar. More details awaited. pic.twitter.com/pta3tPqsXF
— ANI (@ANI) November 26, 2019
सेमी हाई-स्पीड रेल परियोजना को मंजूरी
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट और अहमदाबाद के बीच एक सेमी हाई-स्पीड रेल परियोजना के लिए मंजूरी दे दी है।
एनसीपी और शिवसेना नेताओं की बैठक
एनसीपी और शिवसेना नेताओं की बैठक मुंबई के सोफिटेल होटल में चल रही है। शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत सहित अन्य नेता मौजूद हैं।
Meeting of NCP and Shiv Sena leaders underway at Sofitel Hotel in Mumbai. Leaders including Sharad Pawar, Praful Patel, Jayant Patil, Supriya Sule, Chhagan Bhujbal,Uddhav Thackeray, Aaditya Thackeray and Sanjay Raut present pic.twitter.com/8r7dAbyi6C
— ANI (@ANI) November 26, 2019
होटल में नहीं बल्कि सदन में साबित करना होगा बहुमत- राम माधव
भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि बहुमत को होटल में नहीं बल्कि सदन के पटल पर साबित करना होगा। हमें विश्वास है कि हमारी सरकार बहुमत साबित कर सकेगी।
अयोध्या मामले में समीक्षा याचिका दायर नहीं की जाएगी- सुन्नी वक्फ बोर्ड
सुन्नी वक्फ बोर्ड के अब्दुल रज्जाक खान ने कहा कि हमारी बैठक में निर्णय लिया गया कि अयोध्या मामले में समीक्षा याचिका दायर नहीं की जाएगी।
Abdul Razzaq Khan,Sunni Waqf Board: Majority decision in our meeting is that review petition in Ayodhya case should not be filed. pic.twitter.com/pwexHmprHb
— ANI UP (@ANINewsUP) November 26, 2019
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई में हलचल
कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए बालासाहेब थोराट
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया।
Maharashtra Congress President Balasaheb Thorat elected Congress Legislative Party leader https://t.co/25hCOck7y4 pic.twitter.com/c1h7Vs4MMS
— ANI (@ANI) November 26, 2019
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस महाराष्ट्र में सरकार बनाने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं, हमें कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए।
Former Prime Minister & Congress leader Dr. Manmohan Singh on if NCP-Shiv Sena-Congress will be able to form a govt in Maharashtra: I hope they will. We all respect the Supreme Court, we should respect its judgement. (File pic) pic.twitter.com/hiIBDaucJp
— ANI (@ANI) November 26, 2019
हम बहुमत साबित करेंगे- भाजपा
भाजपा नेता राव साहेब दानवे ने कहा कि हम बहुमत साबित करेंगे। आज रात 9 बजे, भाजपा के सभी विधायकों की मुंबई के गरवारे क्लब में बैठक होगी।
BJP leader Rao Saheb Danve: We will prove our majority. Tonight at 9 pm, all BJP MLAs will meet at Garware Club in Mumbai. #Maharashtra pic.twitter.com/hjKxrkRXDY
— ANI (@ANI) November 26, 2019
कांग्रेस विधायकों की बैठक
मुंबई: JW Marriott Hotel में कांग्रेस विधायकों की बैठक चल रही है। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण मौजूद हैं।
Mumbai: Meeting of Congress MLAs underway at JW Marriott Hotel. Senior Congress leaders Mallikarjun Kharge, Balasaheb Thorat & Ashok Chavan are present in the meeting. #Maharashtra pic.twitter.com/x237XiToFM
— ANI (@ANI) November 26, 2019
राष्ट्रपति कोविंद ने संविधान अपनाने की 70वीं वर्षगांठ पर दी बधाई
एनसीपी नेताओं की बैठक
मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार और पार्टी नेता नवाब मलिक वरिष्ठ एनसीपी नेताओं से मिलने के लिए सोफिटेल होटल पहुंचे।
Mumbai: NCP Chief Sharad Pawar & party leader Nawab Malik reach Sofitel Hotel to meet senior NCP leaders #Maharashtra
— ANI (@ANI) November 26, 2019
सुप्रीम कोर्ट का आदेश पार्टी के लिए झटका नहीं- भाजपा
समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार भाजपा का कहना है कि मुंबई विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट का आदेश पार्टी के लिए झटका नहीं है।
SC order of floor test in Maha assembly not a setback for party, says BJP
— Press Trust of India (@PTI_News) November 26, 2019
हरिभाऊ बागडे फडणवीस के आवास पर पहुंचे
मुंबई: भाजपा विधायक हरिभाऊ बागडे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंचे। वह पिछली विधानसभा के अध्यक्ष थे और समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार आधिकारिक तौर पर वह तब तक अध्यक्ष हैं जब तक कि अगले अध्यक्ष पदभार ग्रहण नहीं कर लेते। वह स्पीकर की आधिकारिक कार में पहुंचे।
Mumbai: BJP MLA Haribhau Bagade arrives at the residence of Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis. He was the Speaker of the previous assembly and officially, he is the Speaker till the next Speaker assumes charge. He arrived in the official car of the Speaker.#Maharashtra
— ANI (@ANI) November 26, 2019
फडणवीस के आवास पर पहुंचें अजीत पवार
मुंबई: सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंच गए हैं।
हम 30 मिनट में बहुमत साबित कर सकते हैं- संजय राउत
महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर संजय राउत ने कहा कि सत्य की जीत हुई। अदालत ने 30 घंटे का समय दिया है, हम 30 मिनट में बहुमत साबित कर सकते हैं।
Sanjay Raut, Shiv Sena on Maharashtra Floor Test tomorrow: Truth has won. The court has given 30 hours, we can prove majority in 30 minutes. pic.twitter.com/zXfsqn7Iw4
— ANI (@ANI) November 26, 2019
संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का संविधान नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों दोनों पर प्रकाश डालता है। यह हमारे संविधान का एक विशेष पहलू है। आइए हम इस बारे में विचार करें कि हम अपने संविधान में उल्लेखित इन कर्तव्यों को कैसे पूरा कर सकते हैं।
Prime Minister Narendra Modi in Parliament: The Constitution of India highlights both rights and duties of citizens. This is a special aspect of our Constitution. Let us think about how we can fulfil the duties mentioned in our Constitution. #ConstitutionDay pic.twitter.com/SdHkHZWGpq
— ANI (@ANI) November 26, 2019
महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट कल
संविधान दिवस पर संसद में पीएम मोदी
संविधान दिवस पर संसद में पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। आज ही के दिन 70 साल पहले हमने अपने महान संविधान को अपनाया था।
Prime Minister Narendra Modi in Parliament: Today is a historic day. 70 years ago, we adopted our great Constitution. #ConstitutionDay pic.twitter.com/N5YbXWmYRQ
— ANI (@ANI) November 26, 2019
विपक्षी दलों के नेताओं का संसद में अंबेडकर प्रतिमा के सामने धरना
दिल्ली: कांग्रेस की आंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह और शिवसेना के अरविंद सावंत सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में अंबेडकर प्रतिमा के सामने धरना दिया।
फडणवीस के घर पर भाजपा की मीटिंग
मुंबई: आशीष शेलार, रावसाहेब दानवे, गिरीश महाजन, भूपेंद्र यादव और अन्य भाजपा नेता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के लिए पहुंच गए हैं।
फडणवीस को आज इस्तीफा दे देना चाहिए- पृथ्वीराज चव्हाण
कांग्रेस के नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि कल सुबह 11 बजे, महाराष्ट्र विधानसभा में सभी सदस्य कल शपथ लेंगे। प्रो-टेम स्पीकर कल शाम पांच बजे फ्लोर टेस्ट आयोजित कराएंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सभी तीनों पक्ष (कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना) संतुष्ट हैं। देवेंद्र फडणवीस को आज इस्तीफा दे देना चाहिए।
भाजपा का खेल खत्म होगा- नवाब मलिक
एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले भारतीय लोकतंत्र में माइलस्टोन जजमेंट बताया है। उन्होंने कहा कि कल शाम 5 बजे से पहले, यह स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा का खेल खत्म हो गया है। कुछ दिनों में महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार होगी।
Nawab Malik, NCP on SC orders Floor Test in Maharashtra Assembly on Nov 27: Todays verdict of the SC is a milestone in Indian democracy. Before 5 pm tomorrow, it will be clear that BJPs game is over. In a few days, there will a govt of Shiv Sena-NCP-Congress in Maharashtra. pic.twitter.com/dTaw83RwqT
— ANI (@ANI) November 26, 2019
राहुल गांधी संसद परिसर पहुंचे
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद परिसर पहुंचे विपक्षी दल आज संसद के संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के संबोधन का बहिष्कार करेंगे और संसद में अंबेडकर प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Delhi: Congress leader Rahul Gandhi arrives at Parliament premises. Opposition parties will boycott President Ram Nath Kovinds address at the joint sitting of Parliament today, and will hold a protest in front of the Ambedkar Statue in Parliament. pic.twitter.com/WI0DJZdp8n
— ANI (@ANI) November 26, 2019
सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल
सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की ओर से पेश कपिल सिब्बल ने कोर्ट के समक्ष कहा कि देवेंद्र फडणवीस को सरकार के महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले लेने से रोका जाए।
Kapil Sibal appearing for Shiv Sena-NCP-Congress alliance in Supreme Court, mentioned before the SC to restrain the Devendra Fadnavis Government from taking important policy decisions.
— ANI (@ANI) November 26, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने बैलेट से मतदान का आदेश दिया
सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि गुप्त मतदान नहीं होना चाहिए और फ्लोर टेस्ट कराने के लिए प्रो-टेम स्पीकर को नियुक्त करने को कहा है। जो कल शाम 5 बजे से पहले पूरा हो जाना चाहिए।
कार्यवाही का सीधा प्रसारण
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा में 27 नवंबर को शाम 5 बजे से पहले फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया। कार्यवाही का सीधा प्रसारण होगा।
Supreme Court orders Floor Test in the Maharashtra assembly to be held on November 27 before 5 pm. The proceedings shall be live telecast. https://t.co/SLrGeF6et1
— ANI (@ANI) November 26, 2019
कल होगा फ्लोर टेस्ट
सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया। यानी कल राज्य में भाजपा सरकार को बहुमत साबित करना होगा।
Supreme Court orders Floor Test in the Maharashtra assembly to be held on November 27 pic.twitter.com/2RTzxAaknh
— ANI (@ANI) November 26, 2019
तीन जजों की पीठ
जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता और जस्टिस संजीव खन्ना और अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के खिलाफ एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना द्वारा संयुक्त रूप से दायर याचिका पर फैसला सुनाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट का थोड़ी देर में फैसला
महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के खिलाफ एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना द्वारा संयुक्त रूप से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का थोड़ी देर में फैसला आएगा।
Supreme Court to pass order shortly on the petition jointly filed by the NCP-Congress and Shiv Sena against the formation of BJP-led government in Maharashtra. pic.twitter.com/79GMuaLIMa
— ANI (@ANI) November 26, 2019
कांग्रेस विधायक दल के नेता
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक दल के नेता हो सकते हैं।
Sources: Maharashtra Congress President Balasaheb Thorat to be Congress Legislative Party leader of Maharashtra (file pic) pic.twitter.com/3P9tcun7U0
— ANI (@ANI) November 26, 2019
जयंत पाटिल के नेता चुने जाने पर फंसा पेंच
टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है- सेना प्रमुख
सेना प्रमुख ने कहा कि टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है, अगर हम खरीद चक्र में सुधार नहीं करते हैं, तो हम हमेशा पुराने उपकरण के साथ काम करेंगे।
Army Chief: Technology is fast changing, if we dont improve procurement cycles,well always be operating with obsolete equipment. Instead of having procurement procedures in concentric circles,we need to go into cyclical form so that simultaneous procurement processes can happen pic.twitter.com/1vgiahAjYi
— ANI (@ANI) November 26, 2019
तेलंगाना परिवहन की हड़ताल
हैदराबाद: आज ड्यूटी पर वापस लौटने को तैयार सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा रहा है। सोमवार को सड़क परिवहन निगम-संयुक्त कार्रवाई समिति (RTC-JAC) ने हड़ताल को खत्म करने का आदेश जारी करके कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लौट जाने को कहा था।
Hyderabad: Road Transport Corporation workers who are ready to join back services today are being detained by police. Road Transport Corporation-Joint Action Committee (RTC-JAC) had issued an order yday to call off the strike&had asked employees to join back services. #Telangana pic.twitter.com/cDH4UJyHy6
— ANI (@ANI) November 26, 2019
DEFCOM में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत
दिल्ली में DEFCOM में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सुरक्षाबलों के लिए गोपनीयता का मुद्दा महत्वपूर्ण है, अगर इससे समझौता हो जाता है तो कोई योजना काम नहीं कर सकती है। गोपनीयता के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम स्वदेशी प्रणाली विकसित करें।
Army Chief General Bipin Rawat at DEFCOM in Delhi:The issue of secrecy is important for security forces, if it gets compromised then no plan can work. To bring in secrecy, it is important that we develop indigenous systems. Today were operating on systems that can be compromised pic.twitter.com/wXG7QifbPS
— ANI (@ANI) November 26, 2019
एनसीपी विधायक दल नेता पर स्पीकर लेंगे फैसला
महाराष्ट्र विधानमंडल सचिव राजेंद्र भागवत ने कहा कि विधानमंडल सचिवालय को एक पत्र मिला है जिसमें दावा किया गया है कि जयंत पाटिल एनसीपी के लिए विधायक दल के नेता हैं। लेकिन, फैसला स्पीकर को लेना है। आज तक यह तय नहीं किया गया है।
Rajendra Bhagwat, Maharashtra Legislature Secretary: Legislature Secretariat has received a letter claiming that Jayant Patil is the Legislative Party Leader for NCP. But, decision has to be taken by the Speaker. As of today, it has not been decided. pic.twitter.com/wqYQreVRau
— ANI (@ANI) November 26, 2019
भाजपा नेता आशीष शेलार
मुंबई में भाजपा नेता आशीष शेलार ने दावा किया है कि अजीत पवार सदन के पटल पर एनसीपी के नेता हैं और विधायक दल के नेता के रूप में उनका व्हिप चलेगा।
BJP leader Ashish Shelar in Mumbai: We are confirmed that Ajit Pawar is the leader of NCP on the Floor of the House, and his whip will hold as leader of legislature party pic.twitter.com/4fUADA26c3
— ANI (@ANI) November 26, 2019
डीआडीओ के अध्यक्ष सम्मानित
डीआडीओ के अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी को रॉयल एयरोनॉटिकल सोसायटी ऑफ यूके के फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। जी. सतीश रेड्डी पिछले 100 वर्षों में यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय वैज्ञानिक हैं।
Defence Research & Development Organisation (DRDO) chairman G. Satheesh Reddy is the first Indian scientist to have been awarded the fellowship by Royal Aeronautical Society of United Kingdom in the last 100 years. https://t.co/q9rNDNEwJm
— ANI (@ANI) November 26, 2019
फडणवीस और कोश्यारी ने दी श्रद्धांजलि
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की 11 वीं बरसी पर मरीन ड्राइव में पुलिस मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Mumbai: Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis and Governor Bhagat Singh Koshyari pay tribute at Police Memorial at Marine Drive on 11th anniversary of 26/11 #MumbaiTerrorAttack, today pic.twitter.com/6czKcGvcy5
— ANI (@ANI) November 26, 2019
सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली महिला पर हमला
केरल: इस साल जनवरी में सबरीमाला मंदिर में पहली बार प्रवेश करने वाली दो महिलाओं में से एक, बिन्दू अम्मिनी ने बताया कि आज सुबह एर्नाकुलम शहर के पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर एक आदमी ने उनके चेहरे पर मिर्ची छिड़क कर हमला किया।
सबरीमाला मंदिर केस
कोच्चि में महिला अधिकार कार्यकर्ता तृप्ती देसाई ने आज सुबह कहा कि हम आज संविधान दिवस पर सबरीमाला मंदिर जाएंगे। मंदिर जाने से हमें न तो राज्य सरकार और न ही पुलिस रोक सकती है। चाहे हमें सुरक्षा मिले या नहीं, हम आज मंदिर जाएंगे।
Womens rights activist Trupti Desai at Kochi, early morning today: Well visit #Sabarimala temple today on Constitution Day. Neither state government nor police can stop us from visiting the temple. Whether we get security or not we will visit the temple today. pic.twitter.com/7f4WMK6opI
— ANI (@ANI) November 26, 2019
26/11 की 11 वीं बरसी
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की 11 वीं बरसी पर मरीन ड्राइव में पुलिस मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
Mumbai: Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis and Governor Bhagat Singh Koshyari to pay tribute at Police Memorial at Marine Drive on 11th anniversary of 26/11 #MumbaiTerrorAttack, today. (File pic) pic.twitter.com/RiCqUUOmab
— ANI (@ANI) November 26, 2019
26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नायडू ने कहा कि उन सभी को मेरी श्रद्धांजलि, जिन्होंने 2008 के नृशंस मुंबई आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाई। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता में खड़े हैं। मैं हमारे सुरक्षाकर्मियों की बहादुरी और देशभक्ति को सलाम करता हूं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना जान लगा दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को फैसला रख लिया था सुरक्षित
भाजपा सरकार के खिलाफ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
महाराष्ट्र मामले में फैसला आज
महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार के गठन के खिलाफ एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना द्वारा संयुक्त रूप से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुबह 1030 बजे एक आदेश पारित करेगा।