Hindi News Today: पीएम मोदी का आज से पांच राज्यों का दौरा, पाकिस्तान में शहबाज शरीफ लेंगे PM पद की शपथ
Hindi News Today लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह मार्च को फिर बंगाल का दौरा करेंगे। पूर्व सांसद आनंद मोहन को दी गई सजा में छूट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। इसके अलाावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को मानेकशा सेंटर में डेफकनेक्ट का उद्घाटन करेंगे। अमेरिका में भी भाजपा का प्रचार शुरू हो गया है।
Breakfast With News में पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट:
- सोमवार से बुधवार (04-06 फरवरी, 2024) के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडीसा, पश्चिम बंगाल और बिहार में 56 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की औद्योगिक परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। ये सारी परियोजनाओं बिजली सेक्टर की हैं। इनमें कुछ देश में नई ताप बिजली संयंत्र लगाने की हैं। कुछ परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है, जबकि कुछ परियोजनाओं का प्रधानमंत्री की तरफ से शिलान्यास किया जाएगा।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को मानेकशा सेंटर में डेफकनेक्ट का उद्घाटन करेंगे। स्वदेशी नवाचार को प्रोत्साहन देने और बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए साझेदारी को सुगम बनाने के लिए इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सिलेंस-डिफेंस इनोवेशन आर्गनाइजेशन (आइडीईएक्स-डीआइओ) द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है।
- पूर्व सांसद आनंद मोहन को दी गई सजा में छूट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। गोपालगंज जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी जी. कृष्णैया की हत्या मामले में आनंद मोहन उम्र कैद की सजा काट रहे थे।
- झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में मनाया जाएगा। झामुमो के लिए इस बार का आयोजन कई मायनों में अलग है।
- अमेरिका में भी भाजपा का प्रचार शुरू हो गया है। अमेरिका में रह रहे भाजपा समर्थकों ने लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतने के लक्ष्य को हासिल करने में भाजपा की मदद करने का संकल्प लिया है। अमेरिका से भारत में लगभग 25 लाख लोगों का कॉल करने की योजना बनाई जा रही है। कॉल करके भारतीयों से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया जाएगा।
इन इवेंट्स पर जहां सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम यहां पढ़ें:
इन राशियों को होगा धन लाभ
आज सोमवार का दिन है। इस दिन भगवान शंकर की पूजा का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त इस दिन उनकी सच्ची श्रद्धा के साथ पूजा करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ज्योतिषियों की मानें तो आज का दिन राशि चक्र की सभी राशियों के लिए अच्छा रहने वाला है। कई राशि के जातकों को आज सच्चा प्यार मिलेगा। वहीं, कई राशि के जातकों का आज का दिन भागदौड़ भरा रहेगा।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Aaj Ka Rashifal 4 March 2024: इन राशियों को होगा धन लाभ, बढ़ेगा व्यापार, पढ़ें राशिफल
हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी तो यूपी-बिहार समेत हरियाणा में आज बरसेंगे ओलेदिल्ली-NCR ( Weather Update Today ) में मौसम ने एक बार फिर करवट लिया। आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के कारण ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश-बिहार के लिए बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी हो रही है। आज उत्तर प्रदेश बिहार और हरियाणा में ओले गिरने की संभावना है।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Weather Update: हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी तो यूपी-बिहार समेत हरियाणा में आज बरसेंगे ओले; इन राज्यों के लिए IMD का अलर्टतीन दिन, पांच राज्य व 56,000 करोड़ की परियोजनाएं
पीएम नरेन्द्र मोदी तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडीसा, पश्चिम बंगाल और बिहार में 56 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की औद्योगिक परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। ये सारी परियोजनाओं बिजली सेक्टर की हैं। इनमें कुछ देश में नई ताप बिजली संयंत्र लगाने की हैं। कुछ परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है, जबकि कुछ परियोजनाओं का प्रधानमंत्री की तरफ से शिलान्यास किया जाएगा।
यहां पढ़ें पूरी खबर: PM Modi: तीन दिन, पांच राज्य व 56,000 करोड़ की परियोजनाएं; पीएम मोदी इन औद्योगिक परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास