Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पड़ोसी देशों की टेंशन बढ़ाने आ रहा लड़ाकू विमान LCA Mark 1A, वायुसेना को इस दिन सौंपेगा HAL

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 15 अगस्त तक भारतीय वायुसने को पहला एलसीए मार्क 1ए फाइटर जेट उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। विमान को पहले इस साल फरवरी-मार्च तक वायु सेना को सौंपने की योजना थी लेकिन किसी न किसी कारण से इसमें बदलाव हो रहा है। वहीं वायु सेना प्रमुख सहित शीर्ष अधिकारी इस प्रतिष्ठित परियोजना में हुई प्रगति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Sat, 13 Jul 2024 02:00 AM (IST)
Hero Image
15 अगस्त तक वायु सेना को मिल सकता है एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू विमान

एएनआई, नई दिल्ली। LCA Mark 1A Fighter Jet: भारतीय वायुसेना की बहुप्रतीक्षित आस 15 अगस्त तक पूरी होने वाली है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) ने 15 अगस्त तक पहला एलसीए मार्क 1ए फाइटर जेट उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन में समस्या और अमेरिकी इंजन निर्माता की ओर से इंजनों की आपूर्ति में देरी की वजह से यह विलंब हुआ है।

सॉफ्टवेयर संबंधी हो रही समस्याएं

रक्षा सूत्रों ने बताया कि सॉफ्टवेयर संबंधी कुछ समस्याएं रही हैं। हम इन मुद्दों को हल करने की दिशा में काम कर रहे हैं। विमान को पहले इस साल फरवरी-मार्च तक वायु सेना को सौंपने की योजना थी, लेकिन किसी न किसी कारण से इसमें बदलाव हो रहा है। भारतीय वायु सेना चाहती है कि उसे उसके द्वारा बताई गई सभी महत्वपूर्ण विशिष्टताओं वाला फाइटर जेट मिले।

बारीकी से नजर रख रही IAF

वायु सेना प्रमुख सहित शीर्ष अधिकारी इस प्रतिष्ठित परियोजना में हुई प्रगति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा है कि अमेरिका द्वारा जीई-404 इंजनों की आपूर्ति में देरी के कारण ऑर्डर किए गए 83 एलसीए मार्क 1ए के कार्यक्रम में पहले ही कई महीनों की देरी हो चुकी है। उनके पास अन्य उच्च प्राथमिकता वाली परियोजनाएं होने के कारण यह देरी हुई है।

अब अमेरिकी निर्माता ने सितंबर-अक्टूबर से हर महीने एक या दो इंजनों की आपूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया है, लेकिन डिलीवरी में और तेजी लाने और हर महीने आपूर्ति की संख्या बढ़ाने की अपील की जाएगी। 

यह भी पढ़ेंः 

Exercise Pitch Black: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय वायुसेना करेगी शक्ति प्रदर्शन; F-35 समेत ये लड़ाकू विमान दिखाएंगे अपना दमखम

HAL Share Price : एक साल में 160% रिटर्न, अब सरकार से मिला 65 हजार करोड़ का ऑर्डर, क्या शेयरों में दिखेगी तूफानी तेजी?