Move to Jagran APP

Hit And Run कानून पर नहीं थम रहा विरोध-प्रदर्शनों का दौर, कर्नाटक में 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे ट्रक मालिक

फेडरेशन ऑफ कर्नाटक ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सी. नवीन रेड्डी ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों ने नए कानून को लेकर एक बैठक की है जिसमें सभी सदस्यों ने 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा कि बैठक में सदस्यों ने मांग की है कि कानून में इस प्रावधान को तुरंत हटाया जाना चाहिए।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Sat, 06 Jan 2024 06:44 PM (IST)
Hero Image
कर्नाटक में 17 जनवरी से हड़ताल करेंगे ट्रक मालिक
आईएएनएस, बेंगलुरु। केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे नए 'हिट एंड रन' कानून (Hit and Run Law) को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन को दौर शुरू हो गया है। वहीं, फेडरेशन ऑफ कर्नाटक ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सी. नवीन रेड्डी ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों ने नए कानून को लेकर एक बैठक की है, जिसमें सभी सदस्यों ने 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला किया है। 

कानून से इस प्रावधान को हटाने की मांग

रेड्डी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इस कानून से संबंधित दूसरे देशों का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि अन्य देशों में दुर्घटना होने पर ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि बैठक में सदस्यों ने मांग की है कि कानून में इस प्रावधान को तुरंत हटाया जाना चाहिए।

इस कारण ड्राइवर हैं चिंतित

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार को अन्य मांगों को भी पूरा किया जाना चाहिए, जिसमें दुर्घटना होने पर ट्रकों को जब्त करना और अनावश्यक यातायात भीड़ के बहाने जुर्माना लगाकर उन्हें वापस लाने का प्रयास करना शामिल है। नवीन रेड्डी ने कहा कि नए कानून में 10 साल की कैद समेत भारी जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है, जिससे  देशभर के ड्राइवर चिंतित हैं।

यह भी पढ़ेंः जब नितिन गडकरी के साथ हुआ था Hit And Run जैसा वाकया, जांच के बाद... पढ़ें क्या बोले केंद्रीय मंत्री

सरकार के कदम से ड्राइवरों में डर का माहौलः रेड्डी

नवीन रेड्डी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने इस मामले में ट्रक मालिकों या परिवहन बिरादरी से किसी भी तरह का कोई परामर्श नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि इस पर सरकार ने एकतरफा निर्णय लिया है, जिसके कारण इस तरह की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने आगे बताया कि केंद्र के इस कदम से ड्राइवरों में डर का माहौल है और वह अपना पेशा जारी रखने में झिझकेंगे। 

यह भी पढ़ेंः Hit And Run Law: नए 'हिट एंड रन' कानून को लेकर ड्राइवर क्यों कर रहे विरोध? पढ़ें संशोधन के बाद क्या-क्या हुआ बदलाव