Move to Jagran APP

'हमें अपने बहादुर हिमवीरों पर गर्व', गृह मंत्री शाह ने की ITBP के जवानों की तारीफ; खास है ये वजह

गृह मंत्री शाह ने एक्स पर पोस्ट करके आईटीबीपी के जवानों की तारीफ की है। उन्होंने कहा हमें अपने बहादुर हिमवीरों पर गर्व है। आईटीबीपी माउंटेन रेस्क्यू टीम ने हाल ही में लाहौल और स्पीति में ऊंची पहाड़ी चट्टानों पर एक चुनौतीपूर्ण तलाशी अभियान चलाया और एक अमेरिकी नागरिक का शव बरामद किया जो पैराग्लाइडिंग करते समय एक दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठा था।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sun, 16 Jun 2024 10:42 PM (IST)
Hero Image
गृह मंत्री शाह ने की ITBP के जवानों की तारीफ। (फाइल फोटो)
एएनआई, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई सरकार के गठन के बाद रविवार को सुपर एक्टिक दिखाई दिए। उन्होंने आज दिल्ली में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए हाई लेवल मीटिंग की।

यह मीटिंग हाल ही में जम्मू के रेसाई जिले में हुए आतंकी हमलों (Reasi terror attack) के बाद हुई है। हमलों को लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है, जिसके लिए गृह मंत्री ने आला अधिकारियों के साथ में मीटिंग की।

हमें अपने बहादुर हिमवीरों पर गर्व

इस बीच गृह मंत्री शाह ने एक्स पर पोस्ट करके आईटीबीपी के जवानों की तारीफ की है। उन्होंने कहा, "हमें अपने बहादुर हिमवीरों पर गर्व है। आईटीबीपी माउंटेन रेस्क्यू टीम ने हाल ही में लाहौल और स्पीति में ऊंची पहाड़ी चट्टानों पर एक चुनौतीपूर्ण तलाशी अभियान चलाया और एक अमेरिकी नागरिक का शव बरामद किया, जो पैराग्लाइडिंग करते समय एक दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठा था।"

आईटीबीपी टीम ने पहाड़ों में 14,800 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाई की

उन्होंने आगे कहा, "स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर, आईटीबीपी टीम के सदस्यों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मानवीय कारणों से पार्थिव शरीर को बरामद करने के लिए पहाड़ों में 14,800 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाई की।"

ये भी पढ़ें: जम्मू से फिर होगा आतंक का सफाया, घाटी में आएगी शांति; अमित शाह और NSA दोभाल बनाई ये रणनीति