'सरदार पटेल के इरादों के कारण कश्मीर से कन्याकुमारी तक एकजुट हुआ भारत', लौह पुरुष की 148वीं जयंती पर बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने कहा कि एकता के धागे में पिरो कर भारत का मानचित्र बनाने का काम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 31 Oct 2023 09:30 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली के पटेल चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने 'रन फॉर यूनिटी' को झंडी दिखा कर रवाना किया।
सरदार वल्लभभाई पटेल को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरा देश 2014 से इस दिन को एकता दिवस के रूप में मनाता है। आजादी के बाद अंग्रेज इस देश को खंड-खंड होने के लिए छोड़ कर गए थे, उस वक्त 550 से ज्यादा रियासतों को कुछ ही दिनों में एकता के धागे में पिरो कर भारत का मानचित्र बनाने का काम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में 'एकता दौड़' के कार्यक्रम से लाइव...
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2023
https://t.co/DYzd68bhq6
सरदार पटेल के कारण ही आज हमारा भारत है- अमित शाह
यह भी पढ़ें- National Unity Day LIVE: राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में PM Modi शामिल, CRPF की महिला बाइकर्स ने दिखाया बेहतरीन करतबकार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सभी नागरिकों से 2047 तक दुनिया के सभी क्षेत्रों में राष्ट्र को शीर्ष स्थान पर रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के कारण ही आज हमारा भारत है। उनके अविस्मरणीय योगदान के कारण कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरा देश एकजुट है। सरदार पटेल के योगदान और दूरदर्शिता के बिना हम आज यहां नहीं होते।
अमित शाह ने लोगों को दिलाई शपथ
इस अवसर पर अमित शाह ने दौड़ में भाग लेने वालों को एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बताया कि दौड़ में 7,700 लोगों ने हिस्सा लिया है। इस दौड़ में भाग लेने वालों में खेल हस्तियां, खेल प्रेमी और केंद्रीय पुलिस बलों के कर्मी शामिल थे।31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रही केंद्र
बता दें कि केंद्र सरकार साल 2014 से 31 अक्टूबर को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मना रही है। सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था। वह भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री भी रहे हैं। उन्होंने 550 से अधिक रियासतों का भारत में विलय किया था।यह भी पढ़ें- Sardar Patel Birth Anniversary: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने सरदार पटेल को किया याद, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दिलाई देश को एकता की शपथ