जानें- भारत के पास समुद्र की गहराई में छिपी सबमरीन की कितनी है ताकत, किस क्लास की हैं हमारी पनडुब्बियां
समुद्र में दिखाई न देते हुए दुश्मन को चौका देने की ताकत यदि कोई रखती है तो वो सबमरीन है। समुद्र की गहराइयों में छिपे रहते हुए इससे दुश्मन को तबाह किया जा सकता है। हर देश की ये एक बड़ी ताकत होती है।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Sat, 15 Oct 2022 11:51 AM (IST)
नई दिल्ली (आनलाइन डेस्क)। सबमरीन समुद्र में छिपी हुई वो ताकत होती है जो दुश्मन को हमेशा हैरान और बर्बाद करने का काम करती है। जिस तरह से समुद्र पर कोई एयरक्राफ्ट करियर राज करता है, ठीक वैसे ही समुद्र के अंदर सबमरीन का एक छत्र राज होता है। सागर और महासागरों में हर वक्त कई सबमरीन मौजूद रहती हैं जो छिपकर दूसरे मुल्क की रणनीति का जायजा लेती रहती हैं। भारत के पास भी ये ताकत मौजूद है।
समुद्र में भारत की ताकत
सरकारी दस्तावेजों की मानें तो भारत के पास जुलाई 2022 तक 2 एयरक्राफ्ट करियर, 1 एंफीबियस ट्रांसपोर्ट डाक, 8 लैंडिंग शिप टैंक, 10 डिस्ट्रायर, 13 फ्रीगेट, 2 न्यूक्लियर पावर बैलेस्टिक मिसाइल सबमरीन, 15 कंवेंशनली पावर अटैक सबमरी, 19 कंवरटर, 8 लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी, 10 लार्ज आफशार प्रट्रोल वैसल्स, फ्राइगेट और 5 फ्लीट टैंकर हैं। इसके अलावा कई छोटी पेट्रोल बोट और दूसरे आक्सीलरी वैसल्स भी भारतीय नेवी के पास हैं।
भारत के पास मौजूद सबमरीन
भारतीय सेना के पास यदि केवल सबमरीन की ही बात करें तो इनकी संख्या करीब 16 है। इनमें अरिहंत क्लास की 1, कलवेरी क्लास की 4, सिंधुदुर्ग क्लास की 7 और शिशुमार क्लास की 4 सबमरीन हैं। ये सभी अटैक सबमरीन हैं।