Child Abuse Cases: बाल शोषण के मामले में मानवाधिकार आयोग ने चार राज्यों से तलब की रिपोर्ट, मुख्य सचिवों को नोटिस जारी
इंदौर के अनाथालय में बाल शोषण के मामले में केस दर्ज होने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जोधपुर सूरत कोलकाता और बेंगलुरु में स्थित अनाथालय की अन्य शाखाओं के संबंध में संबंधित सरकारों से रिपोर्ट तलब की है। इसके लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है। आयोग ने कहा कि इंदौर के अनाथालय में चार से 14 साल की उम्र के बच्चों को यातना दी जा रही है।
पीटीआई, नई दिल्ली। इंदौर के अनाथालय में बाल शोषण के मामले में केस दर्ज होने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने जोधपुर, सूरत, कोलकाता और बेंगलुरु में स्थित अनाथालय की अन्य शाखाओं के संबंध में संबंधित सरकारों से रिपोर्ट तलब की है। इसके लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है।
आयोग ने कहा कि उसने मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अनाथालय में चार से 14 साल की उम्र के बच्चों को यातना दी जा रही है। मामले में पुलिस ने बाल कल्याण समिति की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की है।