Move to Jagran APP

Madhavi Latha: हैदराबाद से BJP उम्मीदवार माधवी लता के पास 218 करोड़ रुपये की संपत्ति, चुनाव आयोग के हलफनामे में दिया विवरण

हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार के माधवी लता ने बुधवार को अपने परिवार की चल और अचल संपत्ति 218.28 करोड़ रुपये घोषित की। माधवी लता के परिवार पर 27 करोड़ रुपये की देनदारी है। भाजपा उम्मीदवार के परिवार के पास विरिंची लिमिटेड में 94.44 करोड़ रुपये की कीमत के 2.94 करोड़ शेयर हैं। लता के पति विश्वनाथ कोमपल्ले आईआईटी मद्रास से पढ़ाई कर चुके हैं।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Thu, 25 Apr 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के माधवी लता ने चल और अचल संपत्ति 218.28 करोड़ रुपये घोषित की है।
पीटीआई, हैदराबाद। हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार के माधवी लता ने बुधवार को अपने परिवार की चल और अचल संपत्ति 218.28 करोड़ रुपये घोषित की। लता के परिवार पर 27 करोड़ रुपये की देनदारी है। भाजपा उम्मीदवार के परिवार के पास विरिंची लिमिटेड में 94.44 करोड़ रुपये की कीमत के 2.94 करोड़ शेयर हैं।

लता के पति विश्वनाथ कोमपल्ले आईआईटी मद्रास से पढ़ाई कर चुके हैं और फिनटेक व हेल्थकेयर कंपनी के संस्थापक हैं। बीजेपी माधवी लता द्वारा दायर चुनावी हलफनामे के अनुसार, परिवार के पास 165.46 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 55.92 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। जो किसी एक राजनेता के लिए बड़ी संपत्ति हैं।

हैदराबाद सीट पर उनका मुकाबला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख व मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद वलीउल्लाह समीर से होगा। कांग्रेस ने इस सीट से बुधवार को एक सूची जारी कर मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा।