Move to Jagran APP

हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने फंसे सोमाली नागरिकों के लिए किया उड़ान के इंतजाम

हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शनिवार को हैदराबाद में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान फंसे सोमाली नागरिकों के लिए एक प्रस्थान प्रत्यावर्तन उड़ान

By Ayushi TyagiEdited By: Updated: Sun, 07 Jun 2020 08:58 AM (IST)
Hero Image
हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने फंसे सोमाली नागरिकों के लिए किया उड़ान के इंतजाम
हैदराबाद, एएनआई। हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शनिवार को हैदराबाद में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान फंसे सोमाली नागरिकों के लिए एक फ्ल्इट ने उड़ान भरी। 

एक आधिकारिक बयान में, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने जानकारी दी कि Daallo Airlines DAO178 (आगमन) / DAO179 (प्रस्थान) की एक राहत चार्टर उड़ान मोगादिशु (सोमालिया) से मस्कट के माध्यम से आज सुबह 9.30 बजे एक नौका उड़ान के रूप में उड़ान भरने के साथ ही 11.39 AM (सुबह) मस्कट के रास्ते सोमालिया के लिए 128 यात्रियों के साथ सोमालिया पहुंची।

सभी प्रस्थान करने वाले यात्रियों को जगह-जगह सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पूरी तरह से साफ-सुथरे अंतरिम अंतर्राष्ट्रीय विभागों टर्मिनल (IIDT) के माध्यम से सेवित किया गया था।

अब तक हवाई अड्डे ने हैदराबाद सिटी, तेलंगाना में फंसे लगभग 1700 विदेशी नागरिकों को विभिन्न देशों में जाने के लिए 18 प्रस्थान निकासी उड़ानों का इंतजाम किया है। हवाई अड्डे ने सरकार के दो चरणों के तहत 34 आगमन उड़ानों को भी संभाला है। भारत के वंदे भारत मिशन में विभिन्न विदेशी गंतव्यों से लेकर हैदराबाद तक 5000 से अधिक भारतीय नागरिकों की सुविधा है। सभी आने वाले यात्रियों को राज्य सरकार द्वारा छूट दी गई थी। 

फिलहाल, जानकारी दें कि देश में कोरोना वायरस के 2 लाख से अधिक मरीज हो गए हैं। इन सबके बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधी को पांचवी बार बढ़ा दिया है। फिलहाल, लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए सरकार ने बढ़ा दिया है।