Move to Jagran APP

Hyderabad News: कार ड्राइवर निकला शातिर चोर, सात करोड़ के आभूषण लेकर फरार

Hyderabad News सात करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण लेकर फरार कार ड्राइवर को ढूंढने के लिए हैदराबाद की पुलिस जुट गई है। बता दें कि फरार आरोपी श्रीनिवास ने नकली ड्राइवर बनकर आभूषणों का व्यवसाय चलाने वाली एक महिला को अपने जाल में फंसाया था।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sat, 18 Feb 2023 12:52 PM (IST)
Hero Image
Hyderabad News: कार ड्राइवर निकला शातिर चोर, सात करोड़ के आभूषण लेकर फरार
हैदराबाद, एजेंसी। सात करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण लेकर फरार कार ड्राइवर को ढूंढने के लिए हैदराबाद की पुलिस जुट गई है। बता दें कि फरार आरोपी श्रीनिवास ने नकली ड्राइवर बनकर आभूषणों का व्यवसाय चलाने वाली एक महिला को अपने जाल में फंसाया था।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, आरोपी 17 फरवरी को एसआर नगर थाना क्षेत्र के मधुरानगर से सोने और हीरे के आभूषणों से भरी एक कार लेकर फरार हो गया था।

ऐसे की चोरी...

माधापुर स्थित अपने अपार्टमेंट से कारोबार चला रही राधिका की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, राधिका के निर्देश पर सेल्समैन अक्षय, श्रीनिवास के साथ मधुरानगर स्थित एक ग्राहक के घर पर ऑर्डर देने गया था।

अक्षय 50 लाख रुपये के गहने देने के लिए घर में गया, जबकि श्रीनिवास कार में बाहर इंतजार कर रहा था। जब अक्षय बाहर आया तो श्रीनिवास कार के साथ फरार हो चुका था। इसके अलावा उसने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया था। अक्षय ने तुरंत राधिका को फोन किया, जिसने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के अवसर पर देश में धूम, पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने दी शुभकामनाएं

आरोपी की तलाश जारी

शिकायतकर्ता राधिका के मुताबिक, बंजारा हिल्स में सिरीगिरी राज जेम्स एंड ज्वैलर्स को सोने और हीरे के गहने लौटाए जाने थे। पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस वाहन का पता लगाने और आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें: Project Cheetah: हेलीकाप्टर से कूनो पार्क पहुंचे दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते, थोड़ी देर में CM करेंगे

यह भी पढ़ें: George Soros: विदेश मंत्री का जॉर्ज सोरोस को करारा जवाब, बोले- वह गलत विचारों वाले व्यक्ति