Hyderabad: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को छिपाने के लिए पुजारी ने की बेरहमी से हत्या, मैनहोल में फेंका शव; गिरफ्तार
पुलिस ने जांच में पाया कि महिला उसके साथ गर्भवती हो गई थी और शादी का दबाव बना रही थी लेकिन पुजारी इसके लिए तैयार नहीं था। जिसके बाद में उसकी हत्या कर दी। हैरान कर देने वाला यह मामला शुक्रवार को सामने आया।
हैदराबाद, एजेंसी। शहर की एक अदालत ने शनिवार को हैदराबाद के सरूरनगर में एक मंदिर के पुजारी को 30 वर्षीय एक महिला की हत्या के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिसके साथ उसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था।
मैसम्मा मंदिर के पुजारी अय्यागरी वेंकट सूरा साई कृष्णा की शुक्रवार को गिरफ्तारी हुई और शनिवार सुबह मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। वहां से उसे चेरलापल्ली जेल भेज दिया गया। दो बच्चों का पिता 37 वर्षीय आरोपी का सरूरनगर निवासी अप्सरा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था।
क्या गर्भवती थी महिला?
पुलिस ने जांच में पाया कि महिला उसके साथ गर्भवती हो गई थी और शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन पुजारी इसके लिए तैयार नहीं था। जिसके बाद में उसकी हत्या कर दी। हैरान कर देने वाला यह मामला शुक्रवार को सामने आया। लगभग एक हफ्ते बाद पुजारी ने सुल्तानपल्ली में महिला की हत्या कर दी और शव को सरूरनगर इलाके में एक मैनहोल में फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक,
पुजारी तीन जून को अप्सरा को एक कार में शहर के बाहरी इलाके शमशाबाद मंडल के सुल्तानपल्ली ले गया।
हत्या को कैसे दिया गया अंजाम?
पुजारी ने एक बड़े पत्थर से उसका सिर फोड़ कर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को एक बैग में बांधकर कार में रखा और सरूरनगर ले आया, जहां उसने उसे मंदिर के पीछे एक मैनहोल में फेंक दिया। आरोपी ने बाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और जानकारी दी कि उसकी रिश्तेदार अप्सरा तीन जून से लापता है।
आरोपी ने क्या कुछ बोला?
उसने पुलिस को बताया कि अप्सरा, जिसे अपने दोस्तों के साथ भद्राचलम के लिए रवाना होना था, ने 4 जून से फोन उठाना बंद कर दिया और बाद में उसका फोन बंद हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच अधिकारियों ने पाया कि शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए विवरण कॉल डेटा जैसे तकनीकी साक्ष्य से मेल नहीं खा रहे थे।
मैनहोल से निकाला गया शव
पुलिस ने साईं कृष्णा के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सिग्नल चेक किए। संदिग्ध होने पर उन्होंने पुजारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इस दौरान उसने अपराध कबूल कर लिया। शव को मैनहोल से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।