Hyderabad: TSPSC अधिसूचना स्थगित होने से छात्रा ने की आत्महत्या, लोगों का फूटा गुस्सा; BJP MP के लक्ष्मण ने सरकार को घेरा
डॉ. के लक्ष्मण ने एक्स पर लिखा- एक छात्रा कुम. प्रवल्लिका की आत्महत्या बेहद दर्दनाक खबर है। वे कई महीनों से सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी लेकिन BRS सरकार द्वारा परीक्षाओं को बार-बार रद्द करने और स्थगित करने के कारण उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है
By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 14 Oct 2023 04:40 AM (IST)
एएनआई, तेलंगाना। हैदराबाद में TSPSC की अधिसूचना स्थगित होने के कारण महिला अभ्यर्थी ने अशोक नगर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। छात्रा की आत्महत्या से के बाद छात्रों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | Telangana: A large number of people, including students, staged a protest in Hyderabad after a student allegedly died by suicide pic.twitter.com/pKWVYGVcKC
— ANI (@ANI) October 13, 2023
बीजेपी सांसद डॉ. के लक्ष्मण ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट किया-
एक छात्रा कुम. प्रवल्लिका की आत्महत्या बेहद दर्दनाक खबर है। वे कई महीनों से सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी लेकिन BRS सरकार द्वारा परीक्षाओं को बार-बार रद्द करने और स्थगित करने के कारण, उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है...