'भारत आकर हुई बेहद खुशी' ऋषि सुनक ने FTA, रूस-यूक्रेन युद्ध पर रखी बेबाक राय; बोले- मैं गौरवान्वित हिंदू
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शनिवार से शुरू हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पहुंचे। ऋषि सुनक ने बताया कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और मेरी परवरिश भी इसी तरह से हुई है। उन्होंने रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के दिन मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी थी। हालांकि मेरे पास दूसरे दिन ठीक से जन्माष्टमी मनाने का वक्त नहीं था।
'मुझे हिंदू होने पर गर्व है'
मेरा मानना है कि आस्था एक ऐसी चीज है, जो हर उस व्यक्ति की मदद करती है, जो अपने जीवन में आस्था रखता है।
मुक्त व्यापार समझौता
इसी बीच ऋषि सुनक ने कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध अच्छी स्थिति में हैं और प्रधानमंत्री मोदी और मैं हमारे संबंधों को गहरा और व्यापक बनाने के इच्छुक हैं।इसे भी पढ़ें: 'दामाद बनकर भारत आना अच्छा लग रहा है', पत्नी के साथ दिल्ली पुहंचकर बोले Rishi Sunak#WATCH | G20 in India: On the roadmap for India-UK relations, UK PM Rishi Sunak to ANI says, "I think the bilateral relationship is in good health and Prime Minister Modi and I are keen to deepen and broaden our relationship. The FTA is an obvious way for us to do that, which is… pic.twitter.com/fSELg4t8nK
— ANI (@ANI) September 8, 2023
रूस-यूक्रेन युद्ध
ऋषि सुनक ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह मेरा काम नहीं है कि मैं भारत को अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर क्या रुख अख्तियार करना चाहिए यह बताऊं। उन्होंने कहा,मुझे यह पता है कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानून और क्षेत्रीय अखंडता की परवाह करने वाला देश है। ये ऐसे सार्वभौमिक मूल्य हैं जिन्हें हम सभी साझा करते हैं। ये वे चीजें हैं जिन पर मैं विश्वास करता हूं और यह जानता हूं कि भारत भी उन चीजों में विश्वास रखता है।