Move to Jagran APP

BJP को कुत्तों से इतनी परेशानी क्यों? कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कुत्ते वाला बिस्किट खिलाने पर राहुल ने तोड़ी चुप्पी

राहुल गांधी ने कहा कि कुत्ता घबराया हुआ और कांप रहा था... जब मैंने उसे बिस्किट दिया तो कुत्ता डर गया। फिर मैंने बिस्किट मालिक को देते हुए कहा कि ये आपके हाथ से खाएगा। फिर मालिक ने बिस्किट दिया और कुत्ते ने बिस्किट खा लिया। इसमें दिक्कत क्या है मुझे समझ नहीं आता कि भाजपा को कुत्ते से इतनी परेशानी क्यों है।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Tue, 06 Feb 2024 05:44 PM (IST)
Hero Image
राहुल गांधी ने कहा कि BJP को कुत्तों से इतनी परेशानी क्यों? (File Photo)
पीटीआई, गुमला (झारखंड)। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कार की छत पर बैठकर कुत्ते को बिस्किट खिलाने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुत्ता राहुल गांधी के हाथ से बिस्किट नहीं खाता है तो वह पास में खड़े एक कार्यकर्ता को दे देते हैं। जब भाजपा राहुल गांधी पर हमलावर हुई तो राहुल ने कहा कि भाजपा वालों को कुत्तों से इतनी परेशानी क्यों है।

मैंने कुत्ते के मालिक से उसे बिस्किट खिलाने को कहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि जब एक कुत्ते को मेरे पास लाया गया तो मैंने उसे बिस्किट खिलाने की कोशिश की, लेकिन जब कुत्ते ने बिस्किट खाने से इनकार कर दिया तो मैंने कुत्ते के मालिक से उसे बिस्किट खिलाने को कहा।

वीडियो वायरल होने के बाद आया जवाब

राहुल गांधी का यह जवाब तब आया जब सोशल मीडिया पर कुत्ते वाला बिस्किट एक व्यक्ति को देते हुए वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह का व्यवहार किया।

भाजपा को कुत्ते से इतनी परेशानी क्यों

राहुल गांधी ने कहा कि कुत्ता घबराया हुआ और कांप रहा था... जब मैंने उसे बिस्किट दिया, तो कुत्ता डर गया। फिर मैंने बिस्किट मालिक को देते हुए कहा कि ये आपके हाथ से खाएगा। फिर, मालिक ने बिस्किट दिया और कुत्ते ने बिस्किट खा लिया। इसमें दिक्कत क्या है, मुझे समझ नहीं आता कि भाजपा को कुत्ते से इतनी परेशानी क्यों है।

असम सीएम ने भी किया था पोस्ट

बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के साथ वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि न केवल राहुल गांधी बल्कि पूरा परिवार मुझे वह बिस्किट नहीं खिला सका। मुझे असमिया और भारतीय होने पर गर्व है। मैंने खाना खाने से इनकार कर दिया और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: 'सिर्फ हमारी पार्टी ही...', झारखंड में सियासी उथल-पुथल के बीच राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान