चौतरफा आलोचना के बीच उदयनिधि स्टालिन अपने बयान पर कायम, सनातन धर्म को लेकर की थी विवादित टिप्पणी
देशभर में उदयनिधि स्टालिन की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी की है। उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में सनातन धर्म पर टिप्पणी की। हालांकि बाद में उन्होंने एक्स पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि मैं अपने हर एक शब्द पर दृढ़ता से कायम हूं।
क्या है पूरा मामला?
#WATCH | On his remarks that 'Sanatana Dharma should be eradicated', Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin says, "I have already made my comment on social media..." pic.twitter.com/Umq8Fwffzv
— ANI (@ANI) September 3, 2023
उदयनिधि स्टालिन की सफाई
मैंने सनातन धर्म का पालन करने वालों के नरसंहार की अपील नहीं की। सनातन धर्म एक ऐसा सिद्धांत है, जो लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटता है। सनातन धर्म को जड़ से उखाड़ना मानवता और समानता को कायम रखना है। मैं अपने हर एक शब्द पर दृढ़ता से कायम हूं।