गांधी जयंती पर खुद झाड़ू लगाने निकलेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सामने नई मिसाल कायम करने जा रहे हैं। दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन 'स्वच्छ भारत' अभियान शुरू करने जा रहे प्रधानमंत्री मोदी इस दिन खुद झाड़ू लेकर निकलेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार कर्नाटक पहुंचे मोदी ने मंगलवार को खुद यह एलान किया। अभियान की कामयाबी के लिए नागरिकों से हफ्ते में दो घंटे देने का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा कि देश की समृद्धि के लिए सफाई बहुत जरूरी है।
बेंगलूर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सामने नई मिसाल कायम करने जा रहे हैं। दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन 'स्वच्छ भारत' अभियान शुरू करने जा रहे प्रधानमंत्री मोदी इस दिन खुद झाड़ू लेकर निकलेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार कर्नाटक पहुंचे मोदी ने मंगलवार को खुद यह एलान किया। अभियान की कामयाबी के लिए नागरिकों से हफ्ते में दो घंटे देने का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा कि देश की समृद्धि के लिए सफाई बहुत जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनावों में मिली जीत के लिए जनता का आभार जताया और कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर इशारों-इशारों में तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि पहले जनता ने सफाई की और अब हम सफाई कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के मुताबिक माताओं-बहनों के लिए शौचालय नहीं हैं। कई स्कूल ऐसे हैं जहां बच्चियों के लिए टॉयलेट नहीं हैं। उन्होंने कहा, अभी उनकी सरकार को आए बहुत कम दिन हुए हैं। अभी मुझे बहुत छोटे-छोटे काम करने हैं।