Move to Jagran APP

चीन के साथ पाक कर रहा हवाई युद्धाभ्यास, भारतीय वायुसेना की पैनी नजर

भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने कहा लद्दाख के लेह शहर से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित होटन शहर में शाहीन कूट नाम से युद्धाभ्यास हो रहा है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Mon, 26 Aug 2019 08:14 PM (IST)
Hero Image
चीन के साथ पाक कर रहा हवाई युद्धाभ्यास, भारतीय वायुसेना की पैनी नजर
 नई दिल्ली, एएनआइ। कश्मीर को लेकर बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान चीन के साथ हवाई युद्धाभ्यास कर रहा है। दोनों पड़ोसियों की इस गतिविधि को लेकर भारतीय वायुसेना भी पूरी तरह सकर्त है और इनके युद्धाभ्यास पर पैनी नजर बनाए हुए है। चीन के होटन शहर में हो रहे इस युद्धाभ्यास में दोनों ही देशों के आधुनिक लड़ाकू विमान हिस्सा ले रहे हैं।

पाकिस्तान ने अपने जेएफ-17 लड़ाकू विमान भेजे हैं। जबकि, चीन की तरफ से जे-10 और जे-11 लड़ाकू विमान इस युद्धाभ्यास में शामिल हैं।

भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने कहा, 'लद्दाख के लेह शहर से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित होटन शहर में शाहीन कूट नाम से युद्धाभ्यास हो रहा है। युद्धाभ्यास में भाग लेने के लिए चीन जाने से पहले पाकिस्तानी वायुसेना के विमान गिलगित बाल्टिस्तान के स्कार्दू इलाके में तैनात थे।' यह युद्धाभ्यास दो दिन पहले शुरू हुआ था।

पाकिस्तान को चीन की तरफ से मिसाइल तकनीक, लड़ाकू विमान और युद्धपोत समेत भारी मात्रा में सैन्य सामान मिलता है। अपनी सैन्य जरूरतों के लिए पाकिस्तान बहुत हद तक चीन पर निर्भर है।

कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने पर पाकिस्तान और चीन ने नाराजगी जताई थी। चीन को लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने को लेकर आपत्ति है।

यह भी पढ़ेंःअब दुश्मनों की खैर नहीं, राफेल के बाद 114 लड़ाकू विमान और खरीदने की तैयारी में वायुसेना