Move to Jagran APP

IBSA World Games: 'भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को राष्ट्रपति मुर्मु ने दी बधाई, कहा- आप से सब लें प्रेरणा

IWBC team ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर गोल्ड जीतने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को बधाई दी। मुर्मु ने कहा कि आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स में ब्लाइंड क्रिकेट के पहले संस्करण में ये जीत ऐतिहासिक और प्रेरणादायक है और हम सब को खिलाड़ियों पर गर्व है। महिला टीम ने बीते दिन ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर गोल्ड जीता है।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sun, 27 Aug 2023 12:43 PM (IST)
Hero Image
IWBC team राष्ट्रपति मुर्मु ने भारतीय महिला टीम को दी बधाई।
नई दिल्ली, एएनआई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारत की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को विश्व खेलों में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है। महिला टीम ने बर्मिंघम में आईबीएसए विश्व खेलों में ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक हैंडल पर राष्ट्रपति ने दृष्टिबाधित क्रिकेटरों को टूर्नामेंट में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

राष्ट्रपति मुर्मु ने एक्स पर पोस्ट किया, 

ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारतीय महिला टीम को हार्दिक बधाई! आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स में ब्लाइंड क्रिकेट के पहले संस्करण में ऐतिहासिक और प्रेरणादायक प्रदर्शन के लिए देश को आप पर गर्व है।"

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात

बीते दिन भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को 114/8 पर रोक दिया और फिर मौसम से प्रेरित हस्तक्षेप के बाद, केवल चार ओवरों में 42 के संशोधित लक्ष्य का पीछा किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की।

ब्लाइंड क्रिकेट ने पिछले सप्ताह आईबीएसए विश्व खेलों में अपनी शुरुआत की, जिसमें पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया शुरुआती मैच में एक-दूसरे के खिलाफ थे।

ऑस्ट्रेलिया को कम रनों पर रोका

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसका पहला विकेट चौथे ओवर में गिर गया। फाइनल के दबाव में आकर ऑस्ट्रेलिया पावरप्ले ओवरों में केवल 29 रन बना पाई। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के आठवें और नौवें ओवर में दो विकेट चटकाए।

भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर खुद को खेल में वापस ला लिया और ऑस्ट्रेलिया को 109/8 पर रोक दिया।