Move to Jagran APP

Manipur Blast: इंफाल की डीएम यूनिवर्सिटी में हुआ IED विस्फोट, हादसे में एक व्यक्ति की मौत और एक गंभीर रूप से घायल

इंफाल में डीएम यूनिवर्सिटी परिसर के पास हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह विस्फोट मणिपुर के प्रमुख छात्र संगठन ऑल मणिपुर स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यालय के पास हुआ। पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि विस्फोट के लिए कौन सा संगठन या कौन जिम्मेदार है।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Sat, 24 Feb 2024 02:44 PM (IST)
Hero Image
Manipur Blast: इंफाल में डीएम यूनिवर्सिटी हुआ IED विस्फोट
आईएएनएस, इंफाल। इंफाल में डीएम यूनिवर्सिटी परिसर के पास शुक्रवार देर रात हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

पुलिस ने कहा कि इंफाल पश्चिम जिले में डीएम यूनिवर्सिटी परिसर के पास एक शक्तिशाली बम, जिसके इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) होने का संदेह है, विस्फोट हो गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें से एक की बाद में चोटों के कारण मृत्यु हो गई।

यह विस्फोट मणिपुर के प्रमुख छात्र संगठन ऑल मणिपुर स्टूडेंट्स यूनियन (एएमएसयू) के कार्यालय के पास हुआ।

पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि विस्फोट के लिए कौन सा संगठन या कौन जिम्मेदार है, जिसका प्रभाव शहर के कुछ हिस्सों से सुना गया था।

विस्फोट के बाद सुरक्षा बल तुरंत इलाके में पहुंचे और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।इस बीच एक नागरिक समाज संगठन के परिसर में भी आगजनी और गोलीबारी की भी खबर है।

यह भी पढ़ें- टीडीपी और जनसेना ने की विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीवारों की घोषणा, 118 लोगों की पहली सूची जारी

यह भी पढ़ें- Tamilnadu: मदुरै के मंदिर में प्रसाद में बांटी जाती है मटन बिरयानी, 83 सालों से चल रही परंपरा; जानें इसके पीछे की वजह