Lok Sabha Election 2024: 'नूब' के जरिये PM Modi का विपक्ष पर तंज, बोले- रैली में करेंगे इस शब्द का उपयोग तो...
देश के चुनिंदा सात गेमरों के साथ मुलाकात में पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं अगर रैली में नूब (नौसिखिया कमजोर खिलाड़ी) शब्द का इस्तेमाल करूं तो आप समझ जाएंगे कि किसके लिए कह रहा हूं। प्रतिक्रिया में गेमर ठठाकर हंसते हुए दिखे। पीएम ने कुछ दिन पहले कुछ ऐसे कंप्यूटर गेमरों से मुलाकात की जो इलेक्ट्रॉनिक गेम बनाते हैं।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बहुत संभव है कि राजनीतिक रैलियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कभी न कभी अंग्रेजी के एक ऐसे शब्द नूब (नौसिखिया, कमजोर खिलाड़ी) का इस्तेमाल करें जो सामान्यतया कंप्यूटर गेमिंग में खिलाड़ी करते हैं। देश के चुनिंदा सात गेमरों के साथ मुलाकात में पीएम ने चुटकी लेते हुए कहा- मैं अगर रैली में इस शब्द का इस्तेमाल करूं, तो आप समझ जाएंगे कि किसके लिए कह रहा हूं। प्रतिक्रिया में गेमर ठठाकर हंसते हुए दिखे।
पीएम मोदी ने गेमरों से की ये अपील
लगातार विभिन्न क्षेत्र के लोगों से मिल रहे पीएम ने कुछ दिन पहले कुछ ऐसे कंप्यूटर गेमरों से मुलाकात की जो इलेक्ट्रॉनिक गेम बनाते हैं। इन्होंने अपने लिए एक स्थान बनाया है। प्रधानमंत्री ने उनसे मुलाकात कर उन्हें ऐसे गेम बनाने के लिए प्रेरित किया जो जलवायु परिवर्तन जैसी वास्तविक समस्याओं को लेकर भी जागरूकता पैदा करे। गौरतलब है कि पहले भी उन्होंने गेमरों से भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर गेम बनाने की अपील की थी।
समस्याओं को दूर करने पर सरकार का ध्यानः PM Modi
पीएम ने कहा कि युवाओं को इसकी लत नहीं लगनी चाहिए। यह बात वह 'परीक्षा पे चर्चा' के दौरान भी कह चुके हैं, लेकिन यह उभरता हुआ क्षेत्र है। वह चाहते हैं कि भारतीय युवा संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए ऊंचाइयों को छुएं। उन्होंने यह भरोसा भी दिया कि उनकी सरकार यह देखेगी कि इस उद्योग की समस्याओं को कैसे दूर किया जा सकता है।देश में इतने करोड़ लोग करते हैं गेमिंग
मोदी ने कहा कि गेमिंग उद्योग को किसी विनियमन की आवश्यकता नहीं है। इसे मुक्त रहना चाहिए। तभी इसका विकास होगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक गेमिंग का आकार बहुत बढ़ा है। माना जाता है कि भारत में लगभग 45 करोड़ लोग गेमिंग करते हैं, जबकि 9-10 करोड़ लोग इसके लिए भुगतान भी करते हैं।
Today, world leaders talk about global warming and climate change.
— BJP (@BJP4India) April 13, 2024
People talk about various solutions, but I have presented something different to the world, and that is Mission LiFE!
Now, envision a game aimed at addressing global climate issues, where the gamer explores… pic.twitter.com/Lz2OlKgAOH
पीएम मोदी ने जताई सरकार की गंभीरता
हाल में सऊदी अरब ने 'ईगेमिंग वर्ल्ड कप' आयोजित करने की भी बात कही है। स्पष्ट है कि पीएम नहीं चाहते हैं कि भारत ऐसे उभरते क्षेत्र में पीछे रह जाए। जाहिर तौर पर प्रधानमंत्री ने जहां इस क्षेत्र को लेकर अभी से सरकार की गंभीरता जताई, वहीं राजनीतिक रूप से भी बहुत बड़ा संदेश दिया है। दो महीने पहले उन्होंने क्रिएटर्स अवार्ड से भी कई ऐसे लोगों को सम्मानित किया था जो अपने अपने क्षेत्र में इंफ्लुएंसर माने जाते हैं। क्रिएटर्स की तरह ही गेमर भी पूरी तरह प्रभावित होकर गए।इन लोगों से मिले पीएम मोदी
मिलने वाले में नमन माथुर (मार्टल), अनिमेष अग्रवाल (ठग), अंशु बिष्ट (गेमफ्लीट), गणेश गंगाधर (एसकेरासी), तीर्थ मेहता (जीसीटीतीर्थ), पायल धरे (पायल गेमिंग) और मिथिलेश पाटनकर (मिथपैट) शामिल थे। प्रधानमंत्री ने कुछ देर के लिए उनके साथ गेमिंग पर भी हाथ आजमाया।यह भी पढ़ेंः Weather Update: मौसम ने बदली करवट, गरज के साथ बरसे मेघा; कैसा है आपके राज्य का हाल? IMD का अलर्ट जारी