इग्नू शुरू करेगा चार नए डीटीएच चैनल
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) छात्रों के लिए नई पहल करते हुए जल्द ही चार नए डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) चैनल शुरू करने जा रहा है।
नई दिल्ली, प्रेट्र। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) छात्रों के लिए नई पहल करने जा रहा है। वह जल्द ही संवादपरक और मल्टीमीडिया शिक्षा के लिए चार नए डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) चैनल शुरू करेगा। इग्नू देशभर में अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंच बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। चैनलों के लेकर इग्नू और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया चल रही है।
15 अगस्त तक इन चैनलों के उद्घाटन की उम्मीद है। इग्नू के मुताबिक, मंत्रालय ने उसे चार डीटीएच चैनल चलाने की जिम्मेदारी दी है। नए चैनलों में से दो चैनल "ज्ञान दर्शन" को फिर से बहाल करेंगे।
छात्रों के लिए खुशखबरी, घर बैठे लाइव देख-सुन सकेंगे IIT के लेक्चर
अक्टूबर 2014 में बकाया भुगतान न करने पर इसे बंद कर दिया गया था। इग्नू के एक अधिकारी ने बताया कि हमने दो अन्य चैनलों को भी फिर से बहाल किया है जो जल्द शुरू होंगे। इसके लिए हम मानव संसाधन विकास मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और प्रसार भारती के साथ संपर्क में हैं।