IIT मद्रास ने पूर्व छात्रों व कॉरपोरेट्स से जुटाए 513 करोड़, निदेशक ने बताया इन कामों पर किया जाएगा खर्च
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्व छात्रों कॉरपोरेट्स एवं अन्य दानदाताओं से रिकॉर्ड 513 करोड़ रुपये जुटाए हैं। संस्थान द्वारा जुटाए गए धन में गत वर्ष की तुलना में 135 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे पहले 2022-23 में संस्थान ने 218 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईआईटी मद्रास के निदेशक वी. कामकोटि ने कहा कि प्राप्त धनराशि का उपयोग प्रौद्योगिकी अनुसंधान के लिए किया जाएगा।
पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्व छात्रों, कॉरपोरेट्स एवं अन्य दानदाताओं से रिकॉर्ड 513 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस वर्ष एक करोड़ रुपये से अधिक धनराशि संस्थान को देने वालों की संख्या 48 हैं। इनमें 16 पूर्व छात्र एवं 32 कॉरपोरेट सहयोगी हैं।
135 प्रतिशत की हुई वृद्धि
संस्थान द्वारा जुटाए गए धन में गत वर्ष की तुलना में 135 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे पहले 2022-23 में संस्थान ने 218 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईआईटी मद्रास के निदेशक वी. कामकोटि ने कहा कि सर्वकालिक उच्च राशि जुटाने पर कारपोरेट सहयोगियों एवं पूर्व छात्रों को धन्यवाद दिया।
पूर्व छात्रों ने दिया इतने करोड़ रुपये
उन्होंने बताया कि प्राप्त धनराशि का उपयोग प्रौद्योगिकी अनुसंधान और विकास के साथ-साथ संस्थान द्वारा निर्मित प्रौद्योगिकी को सामाजिक आवश्यकताओं के आधार पर देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात करने के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही इसका उपयोग योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति एवं खेल उत्कृष्टता प्रवेश कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए भी किया जाएगा।कामकोटि ने बताया कि प्राप्त धनराशि में से 367 करोड़ की राशि महज पूर्व छात्रों द्वारा प्रदान की गई है और यह गत वर्ष की तुलना में 282 प्रतिशत अधिक है।