Manipur: मणिपुर में अवैध निवासियों पर लगेगी लगाम, सीएम बीरेन सिंह बोले- 'एनआरसी लागू करने की करेंगे सिफारिश'
Manipur News सीएम बीरेन सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य इसे (एनआरसी) लागू नहीं कर सकता। हमने सदन में एक प्रस्ताव लिया है। हम मणिपुर में एनआरसी लागू करने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेज रहे हैं। बता दें कि सिंह का बयान विधानसभा द्वारा एक प्रस्ताव पारित करने के कुछ दिनों बाद आया है
पीटीआई, इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बुधवार को कहा कि वह राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने के लिए केंद्र को सिफारिश भेजेंगे क्योंकि उनकी सरकार इसे अकेले नहीं कर सकती। सीएम बीरेन सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "राज्य इसे (एनआरसी) लागू नहीं कर सकता। हमने सदन में एक प्रस्ताव लिया है। हम मणिपुर में एनआरसी लागू करने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेज रहे हैं।"
बता दें कि सीएम सिंह का बयान विधानसभा द्वारा एक प्रस्ताव पारित करने के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें केंद्र सरकार से "विशेष रूप से राज्य और सामान्य रूप से राष्ट्र के हित में" राज्य में एनआरसी लागू करने का आग्रह किया गया है।