Move to Jagran APP

Manipur: मणिपुर में अवैध निवासियों पर लगेगी लगाम, सीएम बीरेन सिंह बोले- 'एनआरसी लागू करने की करेंगे सिफारिश'

Manipur News सीएम बीरेन सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य इसे (एनआरसी) लागू नहीं कर सकता। हमने सदन में एक प्रस्ताव लिया है। हम मणिपुर में एनआरसी लागू करने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेज रहे हैं। बता दें कि सिंह का बयान विधानसभा द्वारा एक प्रस्ताव पारित करने के कुछ दिनों बाद आया है

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Wed, 06 Mar 2024 04:57 PM (IST)
Hero Image
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (फाइल फोटो)
 पीटीआई, इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बुधवार को कहा कि वह राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने के लिए केंद्र को सिफारिश भेजेंगे क्योंकि उनकी सरकार इसे अकेले नहीं कर सकती। सीएम बीरेन सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "राज्य इसे (एनआरसी) लागू नहीं कर सकता। हमने सदन में एक प्रस्ताव लिया है। हम मणिपुर में एनआरसी लागू करने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेज रहे हैं।"

बता दें कि सीएम सिंह का बयान विधानसभा द्वारा एक प्रस्ताव पारित करने के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें केंद्र सरकार से "विशेष रूप से राज्य और सामान्य रूप से राष्ट्र के हित में" राज्य में एनआरसी लागू करने का आग्रह किया गया है।

साल 1961 को आधार वर्ष मानकर लागू होगा राज्य में NRC

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा राज्य में एनआरसी लागू करने का आधार वर्ष 1961 होगा। मालूम हो कि साल 2022 में राज्य कैबिनेट ने इनर लाइन परमिट (आईएलपी) के कार्यान्वयन के लिए राज्य में अवैध आप्रवासन की पहचान करने के लिए 1961 को आधार के रूप में अपनाया, जो दिसंबर 2019 में राज्य में पेश किया गया था और जनवरी 2020 में लागू हुआ।

यह भी पढ़ें- Sandeshkhali Violence: 'आज ही CBI को सौंपें शाहजहां शेख', कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर कस्टडी लेने पुलिस मुख्यालय पहुंची जांच एजेंसी