IMD Rainfall Alert: दिल्ली-UP सहित 10 राज्यों में अगले सात दिनों के अंदर होगी बारिश, पढ़ें अपने शहर का हाल
देशभर में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत के राज्यों में मौसम सुहावना बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार को अगले 7 दिनों के भीतर कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। 27 और 28 अगस्त को दिल्ली-पंजाब और हरियाणा में भी वर्षा होने की उम्मीद है।
आईएएनएस, नई दिल्ली। Weather Update: अगले 7 दिनों के दौरान दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों में जमकर बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि 27 और 28 अगस्त को दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी राज्यों में वर्षा की उम्मीद है।
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में कैसा रहेगा मौसम?
केरल और माहे, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तटीय कर्नाटक, आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, सप्ताह के दौरान तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, रायलसीमा और तेलंगाना में छिटपुट वर्षा हो सकती है।
24 से 30 अगस्त के दौरान कहां -कहां होगी बारिश?
केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।- 24 को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और 25 को तेलंगाना
- 27 से 30 अगस्त के दौरान तटीय कर्नाटक
- 25 से 30 के दौरान उत्तर आंतरिक कर्नाटक
- 25, 29 और 30 अगस्त को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक
वहीं, 24 से 26 के दौरान तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 24 को उत्तर आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश होगी। इस सप्ताह के दौरान पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
गोवा से लेकर MP तक होगी झमाझम बारिश
24 से 29 अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र और मध्य प्रदेश में भी मौसम सुहावना रहेगा।24 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा और विदर्भ में भी अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में भारी वर्षा होने की संभावना है।