Weather Update Today: दिल्ली में आज बूंदाबांदी के आसार, यूपी-बिहार में चलेगी लू! पढ़ें अन्य राज्यों का हाल
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के लिए अगले 24 घंटे अहम साबित हो सकते हैं क्योंकि भारत में ये तूफान अगले 24 घंटे में दस्तक दे सकता है। इसको लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी जारी की है। Photo- Jagran Graphics
By Devshanker ChovdharyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 07 Jun 2023 08:17 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी जारी की है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के लिए अगले 24 घंटे अहम साबित हो सकते हैं, क्योंकि भारत में ये तूफान अगले 24 घंटे में दस्तक दे सकता है।
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। उन्होंने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है और अगले पांच दिनों तक गहरे अरब सागर में नहीं जाने का आग्रह किया है।
दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना
इधर, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सोमवार रात हुई हल्की बारिश के बाद मौसम का रुख बदला है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 35.8 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।वहीं, हवा में नमी का स्तर 90 से 39 प्रतिशत रहा। सुबह साढ़े आठ बजे तक वर्षा 0.4 मिमी रिकार्ड की गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को दिल्ली के कई हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
उत्तर भारत में हीटवेव की स्थिति
उत्तर भारत में लगातार हीट वेव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में सात जून से 10 जून तक लू की स्थिति बनी रहेगी। इसके साथ ही बंगाल, झारखंड का पूर्वी हिस्सा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में बुधवार को लू की स्थिति बन सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी बुधवार को हीटवेव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।