पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात SPG कमांडो के सुरक्षा सामान पर भी GST में छूट नहीं!
एसपीजी सुरक्षा और उससे जुड़े कामकाज के लिए जो चीजें विदेश से आयात करती है, उसे कस्टम ड्यूटी, आइजीएसटी और क्षतिपूर्ति सैस से छूट देने के लिए सीजीएसटी कानून के तहत छूट देने का आग्रह किया गया था।
सूत्रों ने कहा कि एसपीजी सुरक्षा और उससे जुड़े कामकाज के लिए जो चीजें विदेश से आयात करती है, उसे कस्टम ड्यूटी, आइजीएसटी और क्षतिपूर्ति सैस से छूट देने के लिए सीजीएसटी कानून के तहत छूट देने का आग्रह किया गया था। जीएसटी काउंसिल की फिटमेंट कमिटी ने इस मुद्दे पर विचार किया है। हालांकि कमिटी एसपीजी को इस तरह की छूट देने के पक्ष में नहीं है।
बताया जा रहा है कि एसपीजी को जीएसटी छूट देने के पक्ष में सबसे बड़ी दलील यह दी जा रही है कि जीएसटी लागू होने से पूर्व एसपीजी के सभी तरह के आयातों पर सीमा शुल्क, सीमा शुल्कों की अतिरिक्त ड्यूटी जिसे सामान्यत: सीवीडी के रूप में जाना जाता है तथा सीमा शुल्क की विशेष अतिरिक्त ड्यूटी जिसे एसएडी के रूप में जाना जाता है, से छूट प्राप्त थी। हालांकि जीएसटी लागू होने के बाद सीवीडी और एसएडी खत्म हो गए हैं और अब आयात पर आइजीएसटी लगता है। साथ ही जो उत्पाद क्षतिपूर्ति सैस के दायरे में आते हैं, उन पर यह भी देना होता है। सूत्रों ने कहा कि जीएसटी कानूनों के मौजूदा प्रावधानों के तहत इस तरह की टैक्स छूट नहीं दी जा सकती।
उल्लेखनीय है कि एसपीजी प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराती है। 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1988 में एसपीजी की स्थापना की गयी थी। इसके लिए संसद से एसपीजी एक्ट पारित किया गया था। उस समय इसके पास सिर्फ प्रधानमंत्री की सुरक्षा का दायित्व था, लेकिन 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए भी एसपीजी सुरक्षा कवर मुहैया कराने का फैसला किया गया। इसके बाद तत्कालीन राजग सरकार ने 2003 में पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवार को भी एसपीजी सुरक्षा कवर उपलब्ध कराने के लिए एसपीजी कानून में संशोधन किया।
फिटमेंट कमिटी में केंद्र और राज्यों के अधिकारी शामिल हैं। विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी की दरें यह कमिटी ही तय करती है। हालांकि अंतिम निर्णय काउंसिल का होता है। कमिटी ने केंद्रीय पुलिस कैंटीन को भी छूट देने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।