Move to Jagran APP

तमिलनाडु में बस के बिजली लाइन के संपर्क में आने पर 4 जले, 10 अस्‍पताल में भर्ती

तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक बस के बिजली ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आने के बाद कई लोग जल गए और बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि एक महिला सहित कम से कम चार यात्री घायल हो गए

By Arun kumar SinghEdited By: Updated: Tue, 12 Jan 2021 06:09 PM (IST)
Hero Image
बिजली ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आने के बाद कई लोग जल गए
 चेन्‍नई, आइएएनएस। तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक बस के  बिजली ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आने के बाद कई लोग जल गए और बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि एक महिला सहित कम से कम चार यात्री बुरी तरह से जल गए, जबकि 10 अन्य लोगों को चोटें आईं हैं। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी है। इससे पहले भी देश में बस दुर्घटना के कई हादसे हो चुके हैं, जहां तार लटकने के कारण कई हादसे हो चुके हैं।   

पुलिस के अनुसार, तंजावुर जिले में लगभग 50 यात्रियों को ले जा रही निजी बस एक लॉरी को ओवरटेक करते समय गड्ढे में गिर गई और वरगुर गांव में लाइव पावर केबल के संपर्क में आ गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।