Move to Jagran APP

भारत में यहां टंकी फुल नहीं करा सकेंगे लोग, एक दिन में इतने रुपये का ही पेट्रोल-डीजल खरीद सकेंगे

त्रिपुरा सरकार ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल बेचने-खरीदने की सीमा निर्धारित की। असम के जतिंगा में बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन के कारण त्रिपुरा आने वाली मालगाड़ियां बाधित हो गई हैं। मरम्मत कार्य के बाद 26 अप्रैल को यात्री ट्रेन सेवा तो बहाल कर दी गई थी लेकिन जतिंगा के रास्ते ट्रेन सेवा रात को अब भी स्थगित है।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 02 May 2024 09:44 AM (IST)
Hero Image
त्रिपुरा सरकार ने पेट्रोल और डीजल बेचने-खरीदने की सीमा निर्धारित की।(फोटो सोर्स: जागरण)
पीटीआई, अगरतला। त्रिपुरा सरकार ने राज्य में मालगाड़ियों का आवागमन बाधित होने की वजह से ईंधन के भंडार में आई कमी के मद्देनजर बुधवार को पेट्रोल और डीजल बेचने-खरीदने की सीमा निर्धारित की है।

बस को केवल 60 लीटर डीजल ही बेचें: विभाग

दो पहिया वाहन प्रतिदिन 200 रुपये और चार पहिया वाहन 500 रुपये तक का पेट्रोल ही खरीद सकेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी आदेश में पेट्रोल पंपों से कहा गया है कि वे एक दिन में एक बस को केवल 60 लीटर डीजल ही बेचें जबकि मिनी बस और आटो रिक्शा-तिपहिया वाहनों के लिए यह सीमा क्रमश : 40 और 15 लीटर होगी।

बता दें कि असम के जतिंगा में बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन के कारण त्रिपुरा आने वाली मालगाड़ियां बाधित हो गई हैं। मरम्मत कार्य के बाद 26 अप्रैल को यात्री ट्रेन सेवा तो बहाल कर दी गई थी लेकिन जतिंगा के रास्ते ट्रेन सेवा रात को अब भी स्थगित है।

आवाजाही बाधित होने की वजह से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति में कमी 

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त सचिव निर्मल अधिकारी ने कहा कि राज्य में आने वाली मालगाड़ियों की आवाजाही बाधित होने के कारण पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति में कमी हुई है और इसलिए ईंधन - पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर एक मई से अगले आदेश तक कुछ पांबदी लगाने का फैसला किया गया है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: त्रिपुरा में पहली बार ब्रू मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में किया मतदान, बोले- लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने से खुश हूं