Move to Jagran APP

Tax Evasion: बेंगलुरु में दस से अधिक कॉर्पोरेट कंपनियों पर आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी का लगा आरोप

Income Tax Raid In Bengaluru बेंगलुरु में आयकर विभाग (Income Tax department) ने छापा मारा है। यह छापा टैक्स चोरी को लेकर मारा गया है। आयकर (आईटी) विभाग ने बुधवार को दस से अधिक कॉर्पोरेट कंपनियों पर छापेमारी शुरू की। सभी कंपनियों पर चोरी करने और गलत इनपुट जमा करने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि कंपनियां कर चोरी के लिए फर्जी तरीके अपना रही थीं।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 27 Sep 2023 11:31 AM (IST)
Hero Image
बेंगलुरु में दस से अधिक कॉर्पोरेट कंपनियों पर आयकर विभाग का छापा (फाइल फोटो)
बेंगलुरु, एजेंसी।  बेंगलुरु में दस से अधिक कॉर्पोरेट कंपनियों पर आयकर (आईटी) विभाग ने कथित तौर पर कर (Tax) चोरी करने और गलत इनपुट जमा करने के लिए बुधवार को छापेमारी शुरू की।

सूत्रों के मुताबिक, सी.वी. रमन नगर, बागमाने टेक पार्क, हुलीमावु के अलावा अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।

छापेमारी करने से पहले अधिकारियों को पता चला कि उक्त कंपनियां कर चोरी के लिए फर्जी तरीके अपना रही थीं।उन्हें यह भी पता चला कि कंपनियां आयकर विभाग को गुमराह करने के लिए दस्तावेजों के दो सेट रख रही थीं।

छापेमारी के संबंध में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है।

आधिकारिक बयान का भी इंतजार है। 

यह भी पढ़ें- Live Updates: गैंगस्टर के खिलाफ NIA का एक्शन, 6 राज्यों में 51 जगहों पर छापेमारी; हिरासत में आरोपी

यह भी पढ़ें- Supreme Court: अस्पताल में जवान को चढ़ाया था HIV संक्रमित खून, 12 साल बाद खुला राज; अब मिलेंगे इतने करोड़