Move to Jagran APP

अब गलत रिफंड का दावा करने वालों की खैर नहीं, आयकर विभाग ने जारी किया नोटिस; एक्शन की है पूरी तैयारी

आयकर विभाग ने फर्जी रिफंड दावों पर निशाना साधा है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक आयकर विभाग ने ऐसे कई करदाताओं को नोटिस जारी किया है जिन्होंने गलत रिफंड का दावा किया है। लोगों ने कहा कि विभाग ने विशेष रूप से बेईमान व्यक्तियों से संदिग्ध कर रिटर्न और रिफंड दावों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 12 Nov 2024 10:06 AM (IST)
Hero Image
आयकर विभाग ने जारी किया नोटिस (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आयकर विभाग ने फर्जी रिफंड दावों पर निशाना साधा है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, आयकर विभाग ने ऐसे कई करदाताओं को नोटिस जारी किया है, जिन्होंने गलत रिफंड का दावा किया है। लोगों ने कहा कि विभाग ने विशेष रूप से बेईमान व्यक्तियों से संदिग्ध कर रिटर्न और रिफंड दावों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है।

लोगों ने एनडीटीवी प्रॉफिट को बताया कि विभाग ने चार्टर्ड अकाउंटेंट और एजेंसियों को लक्षित किया है जो बड़े रिफंड का वादा करते हैं, अक्सर धोखाधड़ी वाले तरीकों का इस्तेमाल करते हुए, उन्होंने कहा कि कई रिफंड दावों में फर्जी खर्च, विकलांगता और चिकित्सा दावे शामिल हैं।

देश भर के करदाता हैं शामिल

लोगों ने कहा कि नोटिस साल 2021-22 और 2022-23 में हुई धोखाधड़ी के लिए जारी किए गए हैं, जिसमें देश भर के करदाताओं को शामिल किया गया है। लोगों ने कहा कि गुरुग्राम, गाजियाबाद, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में बड़े मामले सामने आए हैं, आयकर विभाग बड़े टैक्स रिफंड दावों की बारीकी से निगरानी कर रहा है।

सीए के खिलाफ हो रही सख्त कार्रवाई

खासकर एक ही सीए या एजेंसी से आने वाले दावों पर और सीए के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जो एजेंसियां ​ गलत रिफंड का दावा करने के लिए करदाताओं को गुमराह करती हैं।