Independence Day 2024 Pics: लाल किले से बर्फीली वादियों और समंदर तक अनोखे अंदाज में मना आजादी का जश्न, देखें तस्वीरें
Independence Day 2024 देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराने के बाद देश को संबोधित किया। इसके बाद लाल किले पर आए स्कूली बच्चों से मुलाकात की। लाल किला ही नहीं देश के हर कोने में आज आजादी का ये महोत्सव मनाया जा रहा है। आइए तस्वीरों के जरिए देखें देश में कैसे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस...
जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Independence Day 2024 देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस मौके पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा झंडा फहराया और देश को संबोधित किया। पीएम ने अपने संबोधन में कई बड़ी बातें भी कहीं, जिससे उन्होंने अपने आगे के विकास मॉडल की रूपरेखा बताई।
पीएम ने अपने संबोधन के बाद लाल किले पर आए स्कूली बच्चों से मुलाकात की। लाल किला ही नहीं, देश के हर कोने में आज आजादी का ये महोत्सव मनाया जा रहा है। आइए तस्वीरों के जरिए देखें देश में कैसे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस...
पीएम मोदी ने गांधी जी को दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने सबसे पहले आज राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद पीएम मोदी ने लाल किले पर ध्वजारोहण किया।
राहुल गांधी भी हुए शामिल
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए। पीएम ने लाल किले पर अपने संबोधन के बाद वहां मौजूद छोटे बच्चों से मुलाकात भी की। लाल किले पर हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितित गडकरी और कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।वहीं, जम्मू-कश्मीर के लाल चौक से पाकिस्तान से लगे अटारी बॉर्डर तक देश ने स्वतंत्रता दिवस मनाया और झंडा फहराया।आजादी का ये महोत्सव सिर्फ जमीन ही नहीं, पहाड़ों और समंदर में भी मनाया गया। सेना ने जहां 14 हजार किमी की ऊंची पहाड़ियों पर झंडा फहराया तो वहीं नौसेना ने अपने वार्शिप पर तिरंगा फहराया।#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi arrives at the Red Fort for India's 78th #IndependenceDay celebrations.
— ANI (@ANI) August 15, 2024
Prime Minister Narendra Modi is set to deliver his 11th Independence Day address, from the ramparts of the Red Fort this morning. pic.twitter.com/GQwUNSzZl5