Independence Day 2024 Celebration: परिवार के साथ कैसे मनाएं स्वतंत्रता दिवस? यादगार बन जाएगा आजादी का जश्न
Independence Day 2024 Celebration 15 अगस्त 1947 को भारत ब्रिटिश राज से आजाद हुआ। आज हमें स्वतंत्र हुए 77 वर्ष हो गए हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमें अपने वीर सेनानियों को जरूर याद करना चाहिए। इस पावन अवसर पर ऐसा कुछ करना चाहिए जिससे हम अपने देश के बारे में जानें जागरूक हों और हमारे भीतर देशप्रेम जागे। आइए जानते हैं परिवार के साथ कैसे मनाएं स्वतंत्रता दिवस...
Independence Day 2024 Celebration : डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत सी कुर्बानियां दीं। इस लड़ाई में वे जेल गए, कड़ी यातनाएं सहीं, अपने प्राण भी न्योछावर किए। लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लो
सर्वप्रथम तो स्वतंत्रता दिवस पर तुम्हें अपने स्कूल में आयोजित होने वाले समारोह में जरूर सम्मिलित होना चाहिए। 15 अगस्त के दिन स्कूल में अपना राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाता है। बच्चों, इस अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नाटक, नृत्य, गीत-कविता पाठ आदि में उत्साह से भाग लो।स्कूल में वाद- विवाद या निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती हैं। तुम इन सभी में भाग ले सकते हो। इसमें विजयी बच्चे पुरस्कृत भी होते हैं। स्कूल के साथ कॉलोनी या सोसाइटी में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी भाग लो।
किसी शहीद के घर जाओ
अगर तुम्हारे शहर में सेना का कोई सिपाही देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ है, तो तुम अपने घर के किसी बड़े के साथ उस शहीद के घर जाओ। उनके परिवार वालों से शहीद की वीरता के बारे में जानो। ऐसा करने पर तुम्हें अपने देश के वीर जवानों पर गर्व महसूस होगा ही, शहीद के परिवार वाले भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेंगे। बच्चों तुम्हें भी शहीद के जीवन से प्रेरणा मिलेगी।
वीरों की गाथाएं पढ़ो
देश को आजादी दिलाने वाले शूरवीरों के बलिदान के बारे में भी जानकारी हासिल करो। इनमें से कुछ के बारे में तो तुम्हें जानकारी होगी भी, जिनके बारे में नहीं पता है, उनके बारे में भी इतिहास की किताबों में जानकारी मिल जाएगी।इससे तुम्हें आजादी के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भी पता चलेगा। साथ ही तुम अपने घर के बुजुर्गों से स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष के बारे में जानो। इनके किस्से सुनकर तुम रोमांचित होगे, तुम भी अपने देश के लिए कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित होगे।वॉर मेमोरियल देखने जाओ
- स्वतंत्रता दिवस के दिन तुम वॉर मेमोरियल देखने भी जा सकते हो। वॉर मेमोरियल एक ऐसी इमारत, स्मारक या प्रतिमा होती है, जो किसी युद्ध में शहीद हुए जवानों की स्मृति में बनाई जाती है।
- बच्चों, अपने सशस्त्र बलों को सम्मानित करने के लिए कुछ वर्ष पूर्व भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली के इंडिया गेट के निकट 'राष्ट्रीय समर स्मारक' यानी 'नेशनल वॉर मेमोरियल' बनवाया गया है।
- यहां विभिन्न युद्धों में देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों के नाम पत्थरों पर अंकित हैं। इस तरह के अन्य वॉर मेमोरियल्स देश में जगह-जगह हैं, इन्हें तुम स्वतंत्रता दिवस के दिन देखने जा सकते हो, अपने देश के वीरों को याद कर सकते हो, उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकते हो।