India-Maldives Row: मालदीव को भूखा नहीं रहने देगा भारत! मदद के लिए आया आगे; आलू सहित कई वस्तुओं का करेगा निर्यात
भारत ने मालदीव के लिए अंडे आलू प्याज चावल गेहूं आटा चीनी और दाल जैसी कुछ वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध शुक्रवार को हटा लिया। डीजीएफटी ने कहा कि मालदीव को अंडे आलू प्याज चावल गेहूं का आटा चीनी दाल बजरी और नदी की रेत के निर्यात की अनुमति दी गई है। मालदीव को इन वस्तुओं के निर्यात को किसी भी मौजूदा या भावी प्रतिबंधों से छूट दी जाएगी।
पीटीआई, नयी दिल्ली। भारत ने मालदीव के लिए अंडे, आलू, प्याज, चावल, गेहूं आटा, चीनी और दाल जैसी कुछ वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध शुक्रवार को हटा लिया। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अधिसूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के तहत मालदीव के लिए इन वस्तुओं के निर्यात की मंजूरी दी गई है।
डीजीएफटी ने कहा कि मालदीव को अंडे, आलू, प्याज, चावल, गेहूं का आटा, चीनी, दाल, बजरी और नदी की रेत के निर्यात की अनुमति दी गई है। मालदीव को इन वस्तुओं के निर्यात को किसी भी मौजूदा या भावी प्रतिबंधों से छूट दी जाएगी। अंडे, आलू, प्याज, चीनी, चावल, गेहूं का आटा और दाल के कोटे में भी पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। नदी के रेत और बजरी कोटा 25 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मालदीव से भारतीय सैनिकों की दूसरा बैच इसी महीने निकलेगा, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा- 10 मई तक पूरी हो जाएगी प्रक्रिया