Move to Jagran APP

भारत और दक्षिण कोरिया के राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे, PM मोदी बोले- राष्‍ट्रपति युआन के साथ मिलकर करेंगे काम

भारत और दक्षिण कोरिया के बीच राजनयिक संबंध को 50 साल पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी ने भारत और दक्षिण कोरिया के राजनयिक संबंधों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। पीएम ने कहा कि हम भारत और कोरिया गणराज्य के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल मना रहे हैं। यह आपसी सम्मान साझा मूल्यों और बढ़ती साझेदारी की यात्रा रही है।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sun, 10 Dec 2023 12:57 PM (IST)
Hero Image
भारत और दक्षिण कोरिया के राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे (फाइल फोटो)
एएनआई, नई दिल्ली। भारत और दक्षिण कोरिया के बीच राजनयिक संबंध को 50 साल पूरे हो गए हैं। इस बीच पीएम मोदी ने भारत और दक्षिण कोरिया के राजनयिक संबंधों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और दक्षिण कोरिया के संबंधों की रविवार को सराहना करते हुए इसे आपसी सम्मान, साझा मूल्यों और बढ़ती साझेदारी की यात्रा बताया।

राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल हुए पूरे

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- 'हम भारत और कोरिया गणराज्य के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल मना रहे हैं। यह आपसी सम्मान, साझा मूल्यों और बढ़ती साझेदारी की यात्रा रही है।'

राष्ट्रपति यून सुक येओल को दी शुभकामनाएं

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने और उसे विस्तार देने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।

यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: विदेश मंत्री जयशंकर ने फलस्तीनी पीएम से की फोन पर बात, गाजा और वेस्ट बैंक को लेकर हुई बातचीत

4 बिलियन अमेरिकी डॉलर देगा दक्षिण कोरिया

इससे पहले सितंबर में दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक ने घोषणा की थी कि दक्षिण कोरिया भारत को उच्च मूल्य की परियोजनाओं के लिए अगले तीन वर्षों में 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें- Karnataka Crime: दंपती ने पहले की बेटी की हत्या फिर खुद को लगाया मौत के गले, सुसाइड नोट से खुला वारदात का राज